AUS vs AFG - Champions Trophy - live score - बारिश के कारण मैच रद्द, सेमीफ़ाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
By राजन राजसेमीफ़ाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, गीले मैदान के कारण रद्द हुआ मैच
मुक़ाबला रद्द हो चुका है। इस वॉशआउट के चलते ऑस्ट्रेलिया सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है। अफ़ग़ानिस्तान के बाहर होने का ख़तरा अब और बढ़ गया है। अंपायरों ने 8:45 (स्थानीय समय) पर हालात का जायज़ा लिया और यह फ़ैसला लिया कि मैदान के गिले होने के कारण खेल संभव नहीं है।
बारिश के कारण किसी भी मैच का रद्द होना, हमेशा निराशाजनक होता है। अफ़ग़ानिस्तान की टीम इससे काफ़ी मायूस होगी। अब उनके सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का समीकरण काफ़ी कठिन हो चुका है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने अपने प्रमुख गेंदबाज़ों की गैरमौजूदमी में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह तारीफ़ योग्य है। साथ ही ट्रेविस हेड ने आज कमाल की बल्लेबाज़ी की। ऐसा लग रहा था कि वह आज अकेले ही मैच को जिताने के मूड में हैं।
अब से 20 मिनट बाद होगा निरीक्षण
अब से 20 मिनट बाद मैदान का निरीक्षण किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दूं कि ओवर कटने शुरू हो गए हैं।
1
2
1
क्या होगा अगर यह मैच बारिश के कारण धुल जाए ?
अगर बारिश के कारण यह मैच नहीं होता है तो ऑस्ट्रेलिया के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की पुष्टि हो जाएगी। उनके पास चार अंक होंगे।
अगर साउथ अफ़्रीका कल इंग्लैंड को हरा देता है, तो वह पांच अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर रहेगा। लेकिन अगर इंग्लैंड जीतता है, तो साउथ अफ़्रीका और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के तीन-तीन अंक होंगे, और फिर नेट रन रेट (NRR) का फ़ैसले में बड़ा रोल होगा।
अफ़ग़ानिस्तान का नेट रन रेट (-0.99) इतना ख़राब है कि उसका बाहर होना लगभग तय है। उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ़्रीका 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कम से कम 207 रनों से हार जाए, जो बेहद मुश्किल लगता है।
2
2
बारिश रूक भी गई तो खेल शुरू होने में समय लग सकता है
लाहौर से हमारे साथी फिदेल फर्नांडो ने बताया है कि मैदान की स्थिति निश्चित रूप से बिगड़ गई है। उन्होंने कहा,"यह जल्दी नहीं सुधरेगा। भले ही बारिश अचानक रुक जाए, तब भी खेल शुरू होने में समय लग सकता है। आउटफ़ील्ड पर पर्याप्त पानी गिर चुका है। बारिश के कारण स्टेडियम भी लगभग खाली हो चुका है, क्योंकि ज्यादातर दर्शकों के लिए कोई छत नहीं है। लोग तेज़ी से बाहर निकल रहे हैं। शायद वह स्टैंड्स के नीचे खड़े होने के लिए बाहर निकल रहे हैं। स्टेडियम की क्षमता लगभग 75% तक भर चुकी थी, जिनमें से लगभग सभी अफ़ग़ान प्रशंसक थे।"
बारिश के कारण खेल रूका
13वीं ओवर में बारिश आ गई हैय़ यह इतनी तेज़ है कि खेल रोकना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109/1 है, और उनकी आवश्यक रन रेट घटकर 4.43 रह गई है। फ़िलहाल तो मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में दिख रहा है। बारिश के ब्रेक के बाद अफ़ग़ानिस्तान पलटवार करने का पूरा प्रयास करेगा।
सिर्फ़ 34 गेंदो में हेड ने जड़ा अर्धशतक
हेड ने सिर्फ़ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका 17वां वनडे अर्धशतक है। शुरुआती ओवरों में ही राशिद ने हेड का आसान सा कैच टपकाया था, और इसका फ़ायदा लेते हुए हेड ने एक बेहतरीन पारी खेली है। अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो मैच एकतरफ़ बनने लगेगा।
2
1
1
ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत शुरुआत, अफ़ग़ानिस्तान दबाव में
पहले 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ एक विकेट गंवा कर 90 रन रन बना लिए हैं। अफ़ग़ानिस्तान जब बल्लेबाज़ी कर रही थी तो शुरुआत में गेंद काफ़ी स्विंग हो रही थी लेकिन दूसरी पारी में ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा फ़ील्डिंग के दौरान अफ़ग़ान खिलाड़ियों ने कैच भी गंवाए, जो उन्हें काफ़ी महंगा पड़ रहा है। फ़िललहाल तो मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में नज़र आ रहा है। अफ़ग़ानिस्तान की वापसी अब काफ़ी हद तक राशिद और नूर पर टिकी हुई है।
स्मिथ ने की बेहतरीन शुरुआत, हेड कर रहे हैं आक्रमण
स्मिथ ने अपनी पारी की पहली ही गेंद को बैकफ़ुट पर जाकर कवर की दिशा में बेहतरीन चौका लगाया और उसके बाद पैरों पर की गई गेंद को फ्लिक करते हुए, सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया। इस बीट हेड लगातार आक्रमक शॉट्स लगा रहे हैं। वह फ़िहलाहल 20 गेंदों में 30 रन बना चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ 6.5 ओवर में 65 रन बना लिए हैं।
1
शॉर्ट जीवदान का फ़ायदा नहीं ले पाए
चौथे ओवर की पहली गेंद पर सब्सटीट्यूट फ़ील्डर ख़रोटी ने डीप स्क्वेयर लेग पर शॉर्ट का आसान सा कैच टपका दिया था। इसी ओवर के तीसरी गेंद पर शॉर्ट ने फिर से ऑन साइड में एक गेंद को हवा में उड़ा कर मारने का प्रयास किया लेकिन वह मिड विकेट पर गुलबदीन ने पीछे की तरफ़ भाग कर एक कमाल का कैच पकड़ा।
राशिद ने हेड का कैच टपकाया, ऑस्ट्रेलिया की तेज़ शुरुआत
राशिद ख़ान ने मिड ऑन पर हेड का एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। शॉर्ट और हेड लगातार बड़े शॉट्स लगाने का प्रयास कर रहे हैं और उसमें सफल भी रहे हैं, जिसका दबाव अफ़ग़ानिस्तान की टीम पर साफ़ दिख रहा है।
अज़मत ने किया अच्छा फ़िनिश, ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों का लक्ष्य
पहले कुछ ओवरों में जिस तरीक़े से गेंद स्विंग कर रही थी और जिस तरह से गुरबाज आउट हुए, उससे ऐसा लगा कि अफ़गानिस्तान के बल्लेबाज़ों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामना करने में काफ़ी दिक्कत होगी। हालांकि इसके बाद एक अच्छी साझेदारी हुई। हालांकि अफ़गानिस्तान के बल्लेबाज़ो ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के ख़िलाफ़ विकेट गंवाया, उससे वह काफ़ी निराश होंगे। सदिक़ और अज़मत ने परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हुए, एक अच्छी पारी खेली। उन्हीं के बदौलत अफ़ग़ानिस्तान उस स्कोर तक पहुंच पाया।
1
1
अज़मत का शानदार प्रयास
अज़मत अफ़ग़ानिस्तान को अक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका आठवां वनडे अर्धशतक है।
1
1000 अज़मत के 1000 वनडे रन पूरे हो चुके हैं। वनडे में वह 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ अफ़गान खिलाड़ी हैं।
2
अज़मत के ऊपर फ़िनिश करने की जिम्मेदारी
अफ़ग़ानिस्तान की टीम को अगर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना है तो अज़मत को अंत तक बल्लेबाज़ी करनी होगी। आज वह काफ़ी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं। ज़ैम्पा के आठवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने बेहतरीन सिक्सर भी लगाया। हालांकि अभी भी सात ओवर के क़रीब बाक़ी हैं। अफ़ग़ानिस्तान इन ओवरों में कम से कम 50 रन बनाना चाहेगा।
शहीदी की धीमी पारी समाप्त हुई
शहीदी 49 गेंदों में 20 रन बना कर पवेलियन लौट गए हैं। पारी की धीमी शुरुआत के बाद वह तेज़ी से रन बनाने के प्रयास में थे। ज़ैम्पा की गेंद पर वह ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए स्वीप करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर को कैच दे बैठे।
सेदिक़ुल्लाह शतक से चूके
सेदिक़ुल्लाह और हसमत के बीच हुई 68 रनों की साझेदारी टूट चुकी है। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह साझेदारी अफ़ग़ानिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ़ ले जा रही है। लेकिन स्पेंसर जॉनसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। सेदिक़ुल्लाह ने 95 गेंदों में 85 रनों की अच्छी पारी खेली।
सदिक़ का अर्धशतक पूरा हुआ
यह उनकी आठवें वनडे पारी में तीसरी अर्धशतकीय पारी है। सदिक़ ने 64 गेंदों में मैक्सवेल की गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से सिक्सर जड़ते हुए शानदार अंदाज़ में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दो गेंद बाद शहिदी मैक्सवेल की एक स्लाइडर गेंद को खेलने के प्रयास में लगभग चूक गए, लेकिन अंदरूनी किनारा लगने से गेंद जोश इंग्लस के पैरों के बीच से निकल गई। क्रीज़ पर दो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ मौजूद हैं, इसलिए स्मिथ ने मैक्सवेल के साथ एक और ऑफ़ स्पिनर मैथ्यू शॉर्ट को गेंद सौंपा है।
मैक्सवेल ने रहमत को पवेलियन पहुंचाया
इस पिच पर पहले तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिली और अब स्पिनरों को कुछ गेंदों पर टर्न और बाउंस मिल रहा है। रहमत का विकेट अफ़ग़ानिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। अब पूरी जिम्मेदारी शहीदी और सदिक़ पर है।
इब्राहिम ज़दरान नहीं खेल सके बड़ी पारी
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक पारी खेलने वाले इब्राहिम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने मुश्किल ओवर्स को पार कर लिया था। ज़ैम्पा को गेंद थमाई गई थी लेकिन एक शॉर्ट गेंद को कट करने के प्रयास में वह प्वाइंट के फ़ील्डर को आसान सा कैच दे बैठे। अपनी इस पारी में उन्होंने 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए।
काफ़ी ज़्यादा अतिरिक्त रन दे रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़
17 पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने कुल 17 अतिरिक्त रन दिए हैं। इस बीच इब्राहिम और सदिक़ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई है।
मुश्किल परिस्थिति में अफ़ग़ानिस्तान के 50 रन पूरे हुए
सदिक और इब्राहिम टीम के स्कोर को एक मुश्किल भरी परिस्थिति में 50 के पार लेकर गए हैं। पहले 8-9 ओवर तक तो गेंद काफ़ी ज़्यादा स्विंग कर रही थी। दोनों बल्लेबाज़ों को भाग्य का सहारा मिला और कई बार बीट होने के बाद भी उन्हें कोई नुक़सान नहीं हुआ। हालांकि एक बात यह भी है कि दोनों बल्लेबाज़ लगातार शॉट्स लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ों को मिल रहा है स्विंग
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों को काफ़ी स्विंग मिल रही है। गुरबाज पवेलियन जा चुके हैं। सदिक और इब्राहिम लगातार ग़लतिया कर रहे हैं। गेंद उनके बल्ले के पास से निकल रही है। स्विंग होती परिस्थिति में भी वे शरीर से दूर शॉट लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
2lb
1w
•
•
•
W
1lb
•
•
•
•
•
2
•
1
1w
4b
5w
•
पहले ही ओवर में गुरबाज़ पवेलियन
स्पेंसर जॉनसन ने पहले ही ओवर में गुरबाज को बोल्ड कर के अफ़ग़ानिस्तान को दबाव में डाल दिया है। मैदान के ऊपर बाद छाए हुए हैं और स्पेंसर ने इसका पूरा फ़ायद लेते हुए, गेंद को स्विंग कराया। ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंनें अंदर की तरफ़ स्विंग होती हुई गेंद पर गुरबाज को बोल्ड किया। इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 16 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफ़ग़ानिस्तान प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारश्विस, नाथन एलिस, ऐडम ज़ैम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफ़ग़ानिस्तान (प्लेइंग XI): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान, सदीक़ुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद ख़ान, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूकी
अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया
शहीदी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने बताया कि टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। स्मिथ ने कहा कि उन्हें पहले गेंदबाज़ी करने में कोई समस्या नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
स्टीवन स्मिथ: हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे, क्योंकि मैदान के ऊपर काफ़ी बादल हैं और ओस भी एक फै़क्टर रहेगा। सभी खिलाड़ी अच्छे फ़ॉर्म में हैं। यह एक अच्छा मुक़ाबला होना चाहिए, हम इसका इंतज़ार कर रहे हैं। हम अच्छे इरादे और आक्रामकता के साथ यहां आए हैं और पूरी तरह तैयार हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
हशमतुल्लाह शाहिदी: हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे क्योंकि पिच अच्छी लग रही है। यह इस्तेमाल की गई पिच है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस पर खेल चुके हैं। इसलिए दूसरी पारी में यह धीमी हो सकती है। हम अपने पिछले मैच के प्रदर्शन से खु़श थे और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी हमारी योजना तैयार है। हम बिना किसी बदलाव के मैदान उतर रहे हैं।
ऑस्ट्रिलिया बनाम अफ़ग़ानिस्तान पिच रिपोर्ट
कल काफ़ी बारिश हुई थी। इसके बावजूद मैदान का आउट फ़ील्ड काफ़ी अच्छा रह सकता है। स्टेडियम के क़रीब हवा भी कुछ ख़ास तेज़ नहीं है। स्क्वेयर बाउंड्री 72 और 63 मीटर की है। साथ ही सीधी बाउंड्री 75 मीटर के क़रीब है। पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी नज़र आ रही है। यहां पर चैपियंस ट्रॉफ़ी में अब तक जितने भी मैच हुए हैं, उसमें काफ़ी बड़े स्कोर बने हैं।
1
अगर बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान का मैच नहीं होता है तो क्या होगा ?
इस मामले में भी समीकरण साफ़ है। अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से तीन अंक हैं, आज के अंक को मिलाकर उनके पास चार अंक हो जाएगा और वे सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर जाएंगे।
1
1
लाहौर का मौसम कैसा है?
इस मैच पर बारिश की अच्छी-ख़ासी संभावना है। हालांकि हमारी साथी एंड्रयू फिदेल फर्नांडो ने बताया है कि अभी मौसम ठीक है और बारिश नहीं हो रही है। फिदेल मैदान पर ही मौजूद हैं।
1
सेमीफ़ाइनल में कौन पहुंचेगा - ऑस्ट्रेलिया या अफ़ग़ानिस्तान
अब सेमीफ़ाइनल के लिए सीधी लड़ाई है। इस मैच को जो भी जितेगा, वह सीधे सेमीफ़ाइनल में जाएगा। यहां नेट रनरेट की कोई लड़ाई नहीं है। साउथ अफ़्रीका, भारत और न्यूज़ीलैंड पहले से ही सेमीफ़ाइनल में हैं और आज हमें सेमीफ़ाइनल की चौथी टीम का भी नाम मिल जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन करता आया है। उनकी बल्लेबाज़ी शानदारी रही है। वहीं अफ़ग़ानिस्तान ने भी पिछले मैच में इंग्लैंड को हरा कर बड़ा उलटफेर किया था