अफ़ग़ानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
10वां मैच, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, लाहौर
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
लाहौर में शुक्रवार को जब ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान आमने-सामने होंगे तो एक बार फिर 2023 वनडे विश्व कप की याद ताज़ा हो जाएगी। आख़िरी बार वनडे में इन दो टीमों का सामना मुंबई में
विश्व कप के मैच में हुआ था जो ग्लेन मैक्सवेल के नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।
अफ़ग़ानिस्तान के द्वारा दिए गए 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की भारी भरकम टीम 91 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। लग रहा था कि अफ़ग़ानिस्तान एक और उलटफेर करने से महज़ कुछ ही क़दम दूर है लेकिन वहां से मैक्सवेल ने चेज़ करते हुए पहला दोहरा शतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिला दी। मैक्सवेल की वह पारी विश्व क्रिकेट में हमेशा याद की जाती है।
हालांकि उसके बाद इन दोनों टीमों की टक्कर 2024 T20 विश्व कप में भी हुई थी, जहां अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए विश्व कप से बाहर कर दिया था। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आपस में टकराएंगी, ये पहली बार होगा जब ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर अफ़ग़ानिस्तान से होगी। वनडे में इन दोनों टीमों के बीच चार मुक़ाबले खेले गए हैं और उन सभी में जीत का सेहरा ऑस्ट्रेलिया के ही सिर बंधा है।
इंग्लैंड को बाहर करने के बाद अगला मिशन सेमीफ़ाइनल का टिकट
इब्राहिम ज़दरान के रिकॉर्डतोड़ शतक (177) और
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई के हरफ़नमौला प्रदर्शन (41 और 5/58) के दम पर अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को बाहर कर दिया। जिसके बाद ग्रुप बी की तस्वीर रोमांचक हो गई है, अगर अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी उलटफेर करते हुए जीत हासिल की तो
चैंपियंस ट्रॉफ़ी इतिहास में पहली बार सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर जाएंगे। हालांकि हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफ़ाइनल में जाने का एक मौक़ा रहेगा, अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ़्रीका को बड़े अंतर से शिकस्त दे दे। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया की जीत होती है तो फिर अपने साथ साथ साउथ अफ़्रीका को भी सेमीफ़ाइनल का टिकट दिला देगा और अफ़ग़ानिस्तान बाहर हो जाएगा।
लाहौर की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत है जिसकी झलक यहां अब तक खेले गए दोनों ही मुक़ाबलों में दिख चुकी है। अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में यहां हर पारी में 300+ का स्कोर देखा जा चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 351 रनों का भी सफल पीछा करते हुए चेंपियंस ट्रॉफ़ी का रिकॉर्ड बना डाला था।
साथ ही शाम में शबनम (ओस) के आने के बाद गेंदबाज़ों के लिए और भी मुश्किल हो सकती है। हालांकि पिछले मुक़ाबले में शबनम का दीदार नहीं हुआ था जिसकी वजह से अफ़ग़ानिस्तान का पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला सही साबित हुआ था। ऐसे में दोनों ही कप्तान के मन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का भी ख़्याल आ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के मन में चल रहा होगा कि बल्लेबाज़ी को थोड़ा और मज़बूत करने के लिए बेंच पर बैठे शॉन एबट को अंतिम एकादश में लाया जाए। इसकी एक वजह ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र मुक़ाबले में स्पेंसर जॉनसन महंगे साबित हुए थे।
ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन ऐबट/स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारश्विस, नेथन एलिस, ऐडम ज़ैम्पा
रहमानउल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़दरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद ख़ान, नूर अहमद, फ़ज़हलहक़ फ़ारूक़ी