थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : रासी वान दर दुसें की पारी से साउथ अफ़्रीका ने जीता अपना आख़िरी लीग मुक़ाबला
अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने सेमीफ़ाइनलिस्ट टीम को दी कड़ी टक्कर, लेकिन अंत में खाई मात
दया सागर
10-Nov-2023
वान दर दुसें अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे • AFP/Getty Images
विश्व कप में शुक्रवार को अहमदाबाद में हुए मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने ऑलराउंडर अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई की नाबाद 97 रन की पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 244 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ़्रीका की ओर से तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर जेराल्ड कोएत्ज़ी ने अपनी शॉर्ट गेंदों से अफ़ग़ानी बल्लेबाज़ों को परेशान करते हुए चार विकेट लिए।
जवाब में साउथ अफ़्रीकी टीम ने रासी वान दर दुसें की नाबाद 76 रन की पारी की मदद से 15 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट की जीत हासिल की। साउथ अफ़्रीका की शुरुआत अच्छी रही थी और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज़ों क्विंटन डिकॉक (41) और तेम्बा बवूमा (23) ने सावधानी पूर्वक बल्लेबाज़ी करते हुए पहले 11 ओवरों में 64 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद दोनों बल्लेबाज़ दो रन के अंतराल में आउट हुए तो लगा कि अफ़ग़ानिस्तानी स्पिनर्स अपनी टीम को मैच में वापसी दिला सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाइनरिक क्लासेन के अलावा साउथ अफ़्रीका के सभी बल्लेबाज़ों ने उपयोगी पारियां खेलीं और विपक्षी स्पिन चौकड़ी की कसी हुई गेंदबाज़ी के बावजूद लक्ष्य को 15 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
साउथ अफ़्रीरा के इस जीत के मुख्य नायक गेंदबाज़ी में कोएत्ज़ी और बल्लेबाज़ी में वान दर दुसें रहे। जहां एक ने लगातार अपनी पटकी हुई गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान किया और उन्हें क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया, वीहीं वान दर दुसें एक छोर पर टिके रहे और मैदान के चारों तरफ़ कुछ बेहतरीन शॉट खेल अपनी टीम को अंत में जीत दिलाकर ही वापस आए।
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट रहा?
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट अफ़ग़ानिस्तानी पारी का 8 से 11वां ओवर रहा। स्पिनर केशव महाराज पावरप्ले में गेंदबाज़ी के लिए आए और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर टिककर खेल रहे रहमानउल्लाह गुरबाज़ को चलता किया। अगले ओवर में इब्राहिम ज़दरान को कोएत्ज़ी ने अपने शॉर्ट गेंद से पवेलियन भेजा तो उसके अगले ओवर में अफ़ग़ानिस्तानी टीम के कप्तान हशमतउल्लाह शहिदी भी महाराज के स्पिन का शिकार हुए। अफ़ग़ानिस्तानी टीम एक के बाद एक लगे लगातार तीन झटकों से कभी उबर नहीं सकी और वे 250 के आंकड़े को भी नहीं छू सके।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच का तात्पर्य यह है कि अफ़ग़ानिस्तान टीम का विश्व कप का सुनहरा सफ़र हार के साथ ख़त्म हुआ, वहीं साउथ अफ़्रीकी टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ सेमीफ़ाइनल में जाएगी।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।