गेंद और बल्ले के साथ दमदार प्रदर्शन कर हसरंगा ने श्रीलंका को सुपर 12 में पहुंचाया
सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसंका ने भी 47 गेंदों में 61 रनों की बढ़िया पारी खेली
हसरंगा के 71 रनों की पारी ने श्रीलंका को मैच में वापसी करने का मौका दिया • AFP/Getty Images
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।