मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

BAN-W vs भारत महिला , 1st ODI at ढाका, चैंपियनशिप, Jul 16 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
IND-W
पूरी कॉमेंट्री

आज के मैच से बस इतना ही, अब मुझे और मेरे साथी देबायन सेन को इजाजत दें। अगले मैच में मिलते हैं।

निगर सुल्ताना: हम निश्चित तौर एक सम्मानजनक स्कोर से 30-40 रन पीछे थे। हालांकि हमारे मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने हमें लड़ने के लिए कुछ रन दिए। साथ ही हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया। मैं अपने टीम के खिलाड़ियों पर काफ़ी गौरान्वित महसूस कर रही हूं। जब हमने देखा कि अगर हम इस विकेट पर संघर्ष कर रहे हैं तो उनके बल्लेबाज़ों के लिए भी यह आसान नहीं होगा, बस हमें शुरुआत में कुछ विकेट लेने हैं। मारूफ़ा सहित सभी गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी की। हम विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी करना चाह रहे थे। मैं बहुत ख़ुश हूं कि हमारी टीम में इस तरह की प्रतिभा है। मारूफ़ के पास काफ़ी क्षमता है। वह अपनी ताक़त को पहचानती हैं। फैंस को मैं इतना कहना चाहती हूं कि आप हम पर इसी तरह से भरोसा बनाए रखें। हम फिर से आपको ख़ुश करने का प्रयास करेंगे। यह एक ऐतिहासिक जीत है। शुक्रिया।

मारूफ़ा को प्लेयर ऑफ़ दे मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो यह कहूंगी कि हमारे बल्लेबाज़ों ने मुश्किल परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाज़ी की। मैं बस सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करने का प्रयास कर रही थी। अपने फ़ॉर्म में वापस आने के लिए हमेशा आपको ख़ुद ही प्रयास करना होता है। साथ ही मैं फैंस को शुक्रिया कहना चाहूंगी, वह हमें काफ़ी सपोर्ट कर रहें हैं।

हरमनप्रीत कौर: मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी में हमने 20 रन ज़्यादा दिए थे। हालांकि बल्लेबाज़ी में हमने ज़्यादा ग़लतियां की। हमें और जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए था। मुझे नहीं लगता कि लेग स्पिनरों के ख़िलाफ़ हमें कुछ ख़ास समस्या है। बस हमें अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेला। साथ ही हमारे लिए सबसे ज़्याद ज़रूरी यह है कि हम स्ट्राइक रोटेट करने पर ज़्यादा ध्यान दें। वनडे क्रिकेट में यह काफ़ी ज़रूरी पक्ष है।

5.32 pm क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यह खेल अक्सर इस बात को प्रूव करता रहता है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वनडे इतिहास में बांग्लादेश को भारत के ख़िलाफ़ पहली जीत मिली। एक और बात यह भी है कि ऐसा कुछ हो सकता है, यह बांग्लादेश की टीम ने दूसरे और तीसरे टी20 मैच के दौरान ही बता दिया था। बहरहाल बांग्लादेश ने भारत के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था। गेंदबाज़ों ने कमाल प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाज़ों ने निराश किया और वह लक्ष्य से 40 रन पीछे रह गए।

35.5
W
राबेया, देविका को, आउट

मिडिल स्टंप पर लेग ब्रेक गेंद, फ्लिक किया गया फ़ाइन लेग की दिशा में और तेज़ी से रन लेने का प्रयास लेकिन रन आउट का मौक़ा बना स्ट्राइकर एंड पर, तीसरे अंपायर के पास इस मामले को भेजा गया है, काफ़ी क्लोज़ कॉल है, तीसरे अंपायर ने कहा कि बांग्लादेश ने इतिहास बना दिया है और उन्होंने पहली बार वनडे इतिहास में भारतीय टीम को हरा दिया है। बांग्लादेशी समर्थकों और खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर।

बारेड्डी अनुषा रन आउट (सुल्ताना ) 2 (5b 0x4 0x6 9m) SR: 40
35.4
1
राबेया, अनुषा को, 1 रन

फुलर लेंथ की गेंद को हल्के हाथों से स्क्वेयर लेग की दिशा में कलाइयों के सहारे खेला गया और आराम से सिंगल चुराया

35.4
1w
राबेया, अनुषा को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर की लेग ब्रेक लेंथ गेंद, वाइड मिलेगा

35.3
1
राबेया, देविका को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुलर लेंथ गेंद गुगली गेंद, स्वीप करने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद फ़ाइन लेग के फ़ील्डर के पास गई

35.2
राबेया, देविका को, कोई रन नहीं

लेग ब्रेक गेंद, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए अंदर आई, अंतिम समय पर गेंद को डिफेंड किया गया

35.1
4
राबेया, देविका को, चार रन

कमाल का स्वीप है इस बार गेंद रेस जीत जाएगी और सहर्ष सीमा रेखा के बाहर जाएगी, लेग स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, काफ़ी फ़ाइन स्वीप किया देविका ने

ओवर समाप्त 354 रन • 1 विकेट
IND-W: 106/9CRR: 3.02 RRR: 5.33 • 54b में 48 रन की ज़रूरत
बारेड्डी अनुषा1 (4b)
देविका वैद्य5 (20b)
सुल्ताना ख़ातून 8-1-20-1
फ़ाहिमा ख़ातून 5-1-14-0
34.6
सुल्ताना ख़ातून, अनुषा को, कोई रन नहीं

पहले पुल करने का मन था लेकिन बाद में दिखा कि उछाल कम है और फिर बल्लेबाज़ ने रक्षात्मक शॉट खेला

34.5
सुल्ताना ख़ातून, अनुषा को, कोई रन नहीं

तेज़ गति से की गई फुलर लेंथ की गेंद, लंबा पैर निकाल कर आराम से गेंद को रोका गया

34.4
3
सुल्ताना ख़ातून, देविका को, 3 रन

पंच किया गया डीप कवर की दिशा में, तीन फ़ील्डर गेंद के पीछे भाग रही हैं, सीमा रेखा से शायद एक इंच पहले गेंद को रोका गया डाइव कर के, क्या कमाल की फ़ील्डिंग है, बिल्कुल फोटोखींचक

34.3
1
सुल्ताना ख़ातून, अनुषा को, 1 रन

काफ़ी ज़ोर से पुल किया गया शॉर्ट गेंद को मिड विकेट की दिशा में लेकिन वहां फ़ील्डर मौजूद

34.2
सुल्ताना ख़ातून, अनुषा को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ की गेंद, बोलर की दिशा में वापस खेला गया

अनुषा बल्लेबाज़ी करने आई हैं

34.1
W
सुल्ताना ख़ातून, वस्त्रकर को, आउट

पूजा का विकेट गिरा, अब भारत इस मैच से लगभग बाहर, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की लेंथ गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर लेट कट करने का प्रयास लेकिन रूम ज़्यादा नहीं था, बल्ले को चूमते हुए गेंद कीपर के पास गई

पूजा वस्त्रकर c †निगार सुल्ताना b सुल्ताना 7 (11b 0x4 0x6 19m) SR: 63.63
ओवर समाप्त 341 रन
IND-W: 102/8CRR: 3.00 RRR: 5.20 • 60b में 52 रन की ज़रूरत
देविका वैद्य2 (19b)
पूजा वस्त्रकर7 (10b)
फ़ाहिमा ख़ातून 5-1-14-0
सुल्ताना ख़ातून 7-1-16-0
33.6
फ़ाहिमा ख़ातून, देविका को, कोई रन नहीं

इस बार लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर, मिड विकेट के फ़ील्डर के पास खेला गया बैकफ़ुट पर जाकर

33.5
फ़ाहिमा ख़ातून, देविका को, कोई रन नहीं

देविका ने लगातार 10 गेंद डॉट खेले, इस बार स्वीप किया ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लेकिन फ़ाइन लेग के फ़ील्डर के पास गई गेंद

33.4
फ़ाहिमा ख़ातून, देविका को, कोई रन नहीं

एक और डॉट गेंद, लेग ब्रेक गेंद मिडिल स्टंप पर, बोलर की दिशा में वापस खेला गया

33.3
फ़ाहिमा ख़ातून, देविका को, कोई रन नहीं

इस बार गुगली गेंद चौथे स्टंप पर, कवर के फ़ील्डर के पास पुश किया गया बैकफ़ुट से

33.2
फ़ाहिमा ख़ातून, देविका को, कोई रन नहीं

स्वीप करने का प्रयास ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद को लेकिन कोई संपर्क नहीं

33.1
1
फ़ाहिमा ख़ातून, वस्त्रकर को, 1 रन

लेग स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर स्क्वेयर लेग की दिशा में एक हाथ से खेला पूजा ने

फहिमा गेंदबाज़ी करेंगी

ओवर समाप्त 33मेडन
IND-W: 101/8CRR: 3.06 RRR: 4.81 • 66b में 53 रन की ज़रूरत
देविका वैद्य2 (14b)
पूजा वस्त्रकर6 (9b)
सुल्ताना ख़ातून 7-1-16-0
राबेया ख़ान 7-0-23-3
32.6
सुल्ताना ख़ातून, देविका को, कोई रन नहीं

फ्लाइटेड गेंद चौथे स्टंप पर, फ्रंट फुट पर आकर आराम से गेंद को बोलर की दिशा में वापस खेला गया, मेडेन ओवर

32.5
सुल्ताना ख़ातून, देविका को, कोई रन नहीं

कट किया गया लेंथ गेंद को लेकिन सीधे कवर के फ़ील्डर के पास गई गेंद

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला चैंपियनशिप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W24183392.130
IND-W24185371.058
ENG-W24157321.436
SA-W241211250.230
SL-W2491122-0.107
NZ-W24912210.129
BAN-W2481121-0.678
WI-W2481418-1.126
पाकिस्तान2481517-0.613
IRE-W243198-2.193