मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
रिपोर्ट

UAE महिला ने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट करके बनाया अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड

यह महिला या पुरुष T20 में पहली बार है जब किसी टीम ने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट किया है

ESPNcricinfo स्टाफ़
10-May-2025 • 4 hrs ago
Esha Oza plays one through the off side, UAE vs Vanuatu, Women's T20 World Cup Qualifier, Group B, Abu Dhabi, May 3, 2024

Esha Oza ने चौथा T20I शतक लगाया  •  ICC/Getty Images

बैंगकोक में शनिवार को महिला एशिया T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफ़ायर में UAE और कतर के बीच खेले गए मुक़ाबले में UAE ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाने के बाद अपने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट कर दिया। यह महिला या पुरुष T20 में पहली बार है जब किसी टीम ने अपने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट किया है। इसके बाद UAE ने कतर को सिर्फ़ 29 रनों पर ढेर करते हुए 163 रनों की जीत हासिल कर ली। कतर की 7 बैटर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और यह मुक़ाबले 27.1 ओवर के खेल में ही समाप्त हो गया।
चूंकि UAE की भी आठ बैटर के खाते में डक आया इसलिए इस मैच में कुल 15 बैटर डक हुए जो कि किसी महिला T20 में सर्वाधिक है।
पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय करने के बाद UAE की कप्तान ईशा ओझा और उनकी सलामी जोड़ीदार तीर्था सतीश ने शतकीय साझेदारी की, जिसमें ओझा ने 113 और सतीश ने 74 रनों की पारी खेली। UAE का स्कोर जब 192 रन हुआ तब उन्होंने पारी को वहीं समाप्त करने का फ़ैसला किया। हालांकि T20 में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है इसलिए दोनों बैटर ने पवेलियन का रुख़ किया और इसके बाद एक एक कर दो बैटर पिच पर आती गईं और रिटायर आउट होती चली गईं। जिसके बाद UAE को 192 के स्कोर पर ऑलआउट माना गया।
ओझा ने 51 गेंदों पर शतक जड़ते हुए T20I में अपना तीसरा शतक जड़ा। सतीश ने भी 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जिसके चलते UAE ने 14 ओवरों में 150 का आंकड़ा पार किया। ओझा ने 14 जबकि सतीश ने 11 चौके जड़े। 16वें ओवर में ओझा ने अंतिम चार गेंदों में तीन चौके जड़े। UAE का 192 का स्कोर महिला T20I में सर्वाच्च ऑलआउट स्कोर भी बन गया।
जवाब में कतर की पारी 11.1 ओवर से अधिक आगे नहीं चल पाई, सिर्फ़ तीन बैटर ही स्कोर कर पाईं जबकि सिर्फ़ एक ही बैटर पांच से अधिक का स्कोर बना पाईं। सलामी बल्लेबाज़ रिज़फा बानो इमानुएल ने सर्वाधिक 20 स्कोर बनाया। उनके सामने पहले चार विकेट गिरे और आठवें ओवर में जब वह रनआउट हुईं तो इसके बाद कतर की पारी सिर्फ़ 20 गेंद और चल पाई।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
QAT Women पारी
<1 / 3>

ICC Women's T20 World Cup Asia Region Qualifier

Group A
टीमMWLअंकNRR
थाईलैंड21033.533
BHU-W10010.000
KUW-W1010-3.533
Group B
टीमMWLअंकNRR
UAE22046.998
मलेशिया1010-3.048
QAT-W1010-8.150
Group C
टीमMWLअंकNRR
नेपाल21031.492
हॉन्ग कॉन्ग10010.000
BHR-W1010-1.492