अंडर 19 T20 विश्व कप : वैष्णवी और तृषा की बदौलत बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत से सेमीफ़ाइनल में भारत
सुपर सिक्स के अपने दूसरे मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Jan-2025
Vaishnavi Sharma ने कुल तीन विकेट चटकाए • ICC/Getty Images
भारतीय गेंदबाज़ों के एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला अंडर-19 T20 विश्व कप में भारतीय महिलाओं ने सुपर सिक्स के अपने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को आठ विकेट से शिकस्त दे दी और इसके साथ ही सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली। ग्रुप 1 से भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की है। वहीं ग्रुप 2 में साउथ अफ़्रीका ने सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की की है, स्कॉटलैंड और श्रीलंका का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के चलते इस ग्रुप से सेमीफ़ाइनल के लिए दूसरी टीम के तौर पर इंग्लैंड और नाइजीरिया के बीच टक्कर होगी।
वैष्णवी शर्मा के तीन विकेट की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 64 रनों पर रोक दिया। जवाब में भारत ने 7.1 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारतीय टीम ने इस मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बांग्लादेश की शुरुआत ख़राब रही और उन्होंने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर अपनी ओपनर मोसम्मत एवा का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सादिया इस्लाम भी रन आउट हो गई। बांग्लादेश ने अपने पांच विकेट मात्र 22 रनों पर ही गंवा दिए थे और यहां से उनका आगे बढ़ना मुश्किल नज़र आ रहा था।
इस बीच जन्नतउल महुआ और सादिया ऐक्तर के बीच 31 रनों की छोटी सी साझेदारी पनपी जिससे बांग्लादेश की टीम का स्कोर 50 से ऊपर पहुंचा लेकिन महुआ के आउट होते ही बांग्लादेश की टीम 64 रनों तक ही पहुंच पाई। बांग्लादेश को सबसे बड़ी दिक्कत वैष्णवी ने दी, जिन्होंने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
इसके बाद भारतीय ओपनरों ने तेज़ शुरुआत दिलाई। जी तृषा अपने ही अंदाज़ में खेलती नज़र आईं। हालांकि दूसरी ओपनर जी कमालिनी मात्र तीन रनों पर आउट हो गईं। जब भारतीय टीम लक्ष्य से चार रन दूर थी तो तृषा आउट हुईं। उन्होंने 31 गेंद में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल थे। इसके बाद भारत को लक्ष्य को हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं आई और भारतीय टीम आठ विकेट से यह मैच जीत गई।