मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पिछलाअगला

IND-W U19 की 9 विकेट से जीत, 52 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
44* (33) & 3/15
gongadi-trisha
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
309 runs • 7 wkts
gongadi-trisha
प्रीव्यू

मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण वाली दो टीमों के बीच ख़िताबी जंग का फ़ैसला

भारत और साउथ अफ़्रीका दोनों ने ही इस संस्करण में अभी तक सभी मैच जीते हैं

Vaishnavi Sharma's strikes dented Bangladesh, Bangladesh vs India, Women's Under-19 World Cup, Super Six, Kuala Lumpur, January 26, 2025

भारत की स्पिन तिकड़ी ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 35 विकेट चटकाए हैं  •  Icon Sportswire via Getty Images

बड़ी तस्वीर : दोनों टीमों को अब तक हार नसीब नहीं हुई है

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से महिला अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेला जाएगा। दूसरी बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का गतविजेता भारत ही है, हालांकि इस संस्करण में भारत की तरह ही साउथ अफ़्रीका को एक भी बार हार नसीब नहीं हुई है और दोनों टीमों के पास एक मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण है।

जी तृषा और जेमा बोथा पर रहेंगी नज़रें

भारत के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक बाएं हाथ की स्पिन तिकड़ी पारुणिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने अपनी फिरकी से भारत को फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है और ख़िताबी जंग में भारत को एक बार फिर इनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी। वैष्णवी और आयुषी इस टूर्नामेंट की दो सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं, वैष्णवी के नाम जहां 15 विकेट हैं वहीं आयुषी के नाम 12 विकेट हैं।
हालांकि सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट के इतिहास का पहला शतक जड़ने वालीं भारतीय सलामी बल्लेबाज़ी जी तृषा पर एक बार फिर भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी। तृषा इस समय टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज़ भी हैं और फ़ाइनल में उनके प्रदर्शन के इतर भी तृषा के खाते में ही सर्वाधिक रन होने की उम्मीद है। तृषा ने अब तक 149.71 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं।
वहीं साउथ अफ़्रीका को भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ जेमा बोथा से काफ़ी उम्मीदें होंगी। सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 24 गेंदों पर उनकी 37 रनों की पारी साउथ अफ़्रीका को फ़ाइनल का टिकट दिलाने में अहम साबित हुई थी।

पिच और परिस्थितियां

फ़ाइनल की पिच स्पिन के लिए मददगार रह सकती है, ऐसे में भारत की स्पिन तिकड़ी एक बार फिर भारत के लिए अहम कड़ी साबित हो सकती है। स्पिन तिकड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 35 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि साउथ अफ़्रीका की टीम स्पिन के ख़िलाफ़ भारत के बाद सबसे बेहतर टीम है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्पिन के ख़िलाफ़ 20.5 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका के स्पिनर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया के आठ में से छह विकेट चटकाए थे।
अब तक इस टूर्नामेंट में बारिश ने काफ़ी परेशान किया है लेकिन रविवार को मौसम के साफ़ रहने की संभावना है।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
IND-W U19 पारी
<1 / 3>

ICC महिला अंडर-19 T20 विश्व कप

Super Six, Group 1
टीमMWLअंकNRR
IND-W U1944085.724
ऑस्ट्रेलिया43161.377
श्रीलंका42150.550
BAN-W U194224-0.500
स्कॉटलैंड4031-4.595
वेस्टइंडीज़4040-4.153
Super Six, Group 2
टीमMWLअंकNRR
साउथ अफ़्रीका43073.215
इंग्लैंड42062.877
NGW194215-0.805
यूएसए41230.203
न्यूज़ीलैंड4132-0.870
आयरलैंड4031-1.873