मैच (13)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (6)
ZIM vs NZ (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
परिणाम
तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स, July 10 - 14, 2025, भारत का इंग्लैंड दौरा
(T:193) 387 & 170

इंग्लैंड की 22 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
44, 2/63, 33 & 3/48
ben-stokes
रिपोर्ट

जाडेजा, बुमराह और सिराज का संघर्ष गया बेकार, इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता रोमांचक मुक़ाबला

भारत के आख़िरी तीन विकेटों ने 50 ओवर तक खींचा मैच, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से सिराज के प्लेड ऑन होने से ख़त्म हुआ मैच

जब लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य था और उनके तीन विकेट शाम के सत्र में ही गिर गए थे, तो ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड ने इस मैच पर मज़बूत पकड़ बना ली। हालांकि भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाज़ और ख़ासकर रवींद्र जाडेजा हार मानने को तैयार नहीं थी। उन्होंने पहले नीतीश कुमार रेड्डी, फिर जसप्रीत बुमराह और अंत में मोहम्मद सिराज के साथ इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश की, हालांकि अंत में क़िस्मत उनके साथ नहीं था।
पांचवें दिन सुबह के सत्र में चार विकेट लेने के बाद इंग्लैंड को आख़िरी तीन विकेट लेने में 50 ओवर लग गए और यह मैच आख़िरी सत्र तक खींचा। एक समय जब बुमराह और जाडेजा की साझेदारी बन रही थी, तो लग रहा था कि मैच भारत के नाम भी हो सकता है। यही जाडेजा-सिराज के साझेदारी के समय भी था। लेकिन जब शोएब बशीर ने सिराज को प्लेड ऑन किया तो पूरी इंग्लिश टीम उछल गई और सिराज व जाडेजा दोनों छोर पर अपना बैट टिकाए बैठ गए। इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली।
दिन की शुरूआत ऋषभ पंत के विकेट के साथ हुई, जब जोफ़्रा आर्चर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वह भारतीय टीम के एक प्रमुख उम्मीद थे, हालांकि चोटिल हथेली के साथ खेल रहे थे। इस तरह वह लगातार एक हाथ छोड़कर शॉट खेल रहे थे और कभी भी सहज नहीं दिखे।
इसके बाद टिककर खेल रहे केएल राहुल इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अंदर आती गेंद का शिकार हुए और विकेट के एकदम सामने पकड़े गए। अगले ही ओवर में वॉशिंगटन सुंदर भी शून्य के स्कोर पर आर्चर के एक बेहतीन डाइव लगाती हुई कॉट एंड बोल्ड का शिकार हुए और अब भारतीय टीम 82 रन पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
हालांकि इसके बाद जाडेजा ने रेड्डी के साथ मिलकर पारी को बढ़ाया और अगले 15 ओवरों में 30 रनों की साझेदारी की। हालांकि रेड्डी, क्रिस वोक्स की एक लहराती हुई गेंद पर अपना बल्ला अड़ा बैठे और विकेट के पीछे जेमी स्मिथ ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका।
आठ विकेट 112 रन पर गिरने के बाद लग रहा था कि यह मैच आसानी से इंग्लैंड जीत जाएगा, लेकिन यह इतना भी आसान नहीं था। बुमराह ने 54 और सिराज ने 30 गेंदों तक संघर्ष किया और जाडेजा का बेहतरीन साथ दिया। जाडेजा ने लगातार चौथी पारी में चौथा अर्धशतक लगाया और वह आख़िरी समय तक टीम को जीत की तरफ़ ले जाने का प्रयास करते रहे। हालांकि क़िस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।
बशीर की एक अंदर आती गेंद को सिराज ने बेहतरीन ढंग से डिफ़ेंड कर लिया था, लेकिन गेंद क्रीज़ में ही गिरकर लुढ़कते-लुढ़कते, बैक स्पिन होते हुए लेग स्टंप पर लग गई और भारत की जीत की उम्मीदें धाराशायी हो गईं। 22 रनों की इंग्लैंड की यह जीत लॉर्ड्स में सबसे कम रनों की टेस्ट जीत है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप