मैच (12)
ENG-W vs IND-W (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
SL vs BAN (1)
GSL (2)
MAX60 (4)
Vitality Blast Women (2)
Vitality Blast Men (1)
ख़बरें

लॉर्ड्स में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड पर जुर्माना, WTC अंक भी कटे

WTC तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसका इंग्लैंड

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
16-Jul-2025 • 6 hrs ago
Ben Stokes at the centre surrounded by the rest of England, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, Day 5, July 14, 2025

Ben Stokes ने अपनी ग़लती मान ली है  •  Getty Images

लॉर्ड्स टेस्‍ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्‍लैंड के विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) में दो अंक काटे गए हैं, साथ ही उन पर जुर्माना भी लगा है। इसकी वजह से इंग्‍लैंड के अब WTC तालिका में 24 की जगह 22 हो गए हैं और उनकी अंक प्रतिशत भी 66.67% से 61.11% हो गया है। इस कारण से अब वे ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद दूसरे से तीसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं। इंग्‍लैंड पर मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
WTC खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, समय को ध्यान में रखने के बाद प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है।
इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने अपनी ग़लती मानी है, जिसके बाद कोई आधिकारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी।
तीसरे टेस्‍ट को जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली। यह एक उच्‍च दबाव और रोमांच वाला मैच रहा, जिसमें खिलाड़‍ियों के बीच गर्मागर्मी भी देखी गई। व्यक्तिगत प्रदर्शन में जोफ्रा आर्चर का सबसे तेज़ स्पैल, जो रूट और केएल राहुल का शतक और जसप्रीत बुमराह का पांच विकेट शामिल रहा।
मैच की तीव्रता जल्द ही बढ़ गई जब दोनों टीमें पहली पारी में 387 के समान स्कोर पर रह गई, जिससे टेस्ट दूसरी पारी में भी बराबरी पर आ गया। जब भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला, तो उन्होंने निचले क्रम की महत्वपूर्ण साझेदारियों के साथ खेल को आखिरी सत्र तक पहुंचाया। रवींद्र जाडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी, बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, जिसके बाद बाएं हाथ की टूटी उंगली के साथ शोएब बशीर ने सिराज को नाटकीय अंदाज़ में आउट कर दिया, जिससे इंग्लैंड के खेमे में जश्‍न की गूंज उठी और भारतीयों का दिल टूट गया।
बशीर अब सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह लियम डॉसन को चौथे टेस्‍ट के लिए लिया गया है। यह टेस्‍ट 23 जुलाई से ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड में होना है।