मैच (12)
ENG-W vs IND-W (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
SL vs BAN (1)
GSL (2)
MAX60 (4)
Vitality Blast Women (2)
Vitality Blast Men (1)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में डॉसन की वापसी

उन्होंने आख़िरी टेस्ट आठ साल पहले खेला था और बशीर की चोट के बाद टीम में आए हैं

Liam Dawson gets a high five from Keith Barker, Hampshire vs Surrey, County Championship, Division One, Utilita Bowl, May 24, 2024

लियम डॉसन ने हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है  •  Getty Images

स्पिन ऑलराउंडर लियम डॉसन को भारत के ख़िलाफ़ 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। डॉसन ने आख़िरी बार जुलाई 2017 में टेस्ट खेला था। उन्हें शोएब बशीर के बाहर होने के बाद मौक़ा मिला है, जिनकी बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर है।
डॉसन अब तक सिर्फ़ तीन टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन हाल के वर्षों में उन्होंने हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 2023 और 2024 में उन्हें PCA प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड भी मिला। इस साल काउंटी चैम्पियनशिप में उन्होंने हैम्पशायर के लिए नौ मैचों में 21 विकेट लिए। हालांकि उनका औसत 40.04 रहा। हाल ही में वायटलिटी ब्लास्ट में उन्होंने 10 मैचों में 11 विकेट झटके।
राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने ECB के बयान में कहा, "लियम डॉसन को यह मौक़ा मिलना बनता है। उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार फ़ॉर्म दिखाई है और हैम्पशायर के लिए लगातार दमदार प्रदर्शन किया है।"
35 वर्षीय डॉसन इंग्लैंड के लिए तीनों फ़ॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले महीने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक T20I में खेला था। उन्होंने 2016 में तीनों फ़ॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन फिर टीम से बाहर हो गए। पिछले साल ESPNcricinfo को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट अब उनके रडार पर नहीं है। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घरेलू T20I सीरीज में तीन मैच खेले और पांच विकेट लिए, जो सीरीज़ में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा थे।
इंग्लैंड अभी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज का आख़िरी विकेट लेकर बशीर ने इंग्लैंड को 22 रन की रोमांचक जीत दिलाई थी।

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ़्रा आर्चर, गस एटकिनसन, जेकब बेथेल, हैरी ब्रेक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स