शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को आराम से फ़ाइन लेग की दिशा में खेला गया, भारत आठ विकेट से जीता
साउथ अफ़्रीका vs भारत, 1st ODI at Johannesburg, SA v IND, Dec 17 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से इतना ही, अब अगल मैच में मिलते हैं।
के एल राहुल: एक कप्तान के तौर पर साउथ अफ़्रीका में मेरी पहली जीत है। काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है। हमारा प्लान था कि हम जल्दी से जल्दी स्पिनरों को मौक़ा देंगे और इस विकेट का फ़ायदा लेंगे लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की। पिछले दो सालों में काफ़ी ज़्यादा क्रिकेट खेले जा रहे हैं। इसी कारण से टीमों में काफ़ी बदलाव होता रहता है। हालांकि इससे युवाओं को अच्छा प्रदर्शन करने का मौक़ा मिलता है।
अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मुझे इस जगह की ऊंचाई के बारे में तब पता चला, जब मैं 2-3 ओवर फेंक चुका था। मेरी सांसें फूलने लगी थीं। व्यक्तिगत तौर पर इस तरह का प्रदर्शन करना हमेशा ख़ास होता है। मैं अपनी भूमिका का आनंद ले रहा हूं और राहुल भाई को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा था कि मुझे मजबूती से वापसी करनी चाहिए और पांच विकेट लेने का लक्ष्य रखना चाहिए।
मारक्रम : पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हमें बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की। हमें ऐसा लगा था कि गेंद पहले छह-सात ओवर मूव करेगी और उसके बाद पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान हो जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। हम अच्छी साझेदारी नहीं बना सकें।
साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। कारण यह बताया गया कि यहां पर स्पिनरों पर काफ़ी मदद मिल सकती है। हालांकि हुआ इसका उल्टा और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया। अर्शदीप और आवेश के धारदार गेंदबाज़ी कारण मेज़बान टीम एक साधारण से स्कोर पर ऑलआउट हो गई । इसके बाद का सुदर्शन और श्रेयस की बेहतरीन पारियों ने साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ों को वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं दिया।
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को कीपर के पास जाने दिया गया
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर अपर कट लगाने का प्रयास, किनारा लग कर गेंद स्लिप के फ़ील्डर के पास गई लेकिन उन्होंने कैच टपका दिया
बर्गर भाई आप प्लीज़ सुदर्शन को ओवरपिच गेंदबाज़ी करना बंद करो, इससे पहले भी किया था आपने और सुदर्शन ने चौका मारा, ओवर पिच गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, बोलर और मिड ऑफ़ के बीच से कमाल का ड्राइव
फुलर लेंथ की गेंद को नए बल्लेबाज़ तिलक ने कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया
ड्रिंक्स ब्रेक का इशारा किया गया है
लीडिंग एज़ लगा, हवा में गई गेंद और बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर ने आसान सा कैच लिया, विकेट की लाइन में लेंथ गेंद, ऑन साइड में हवाई शॉट लगाने का प्रयास था
श्रेयस का भी पचासा पूरा हुआ, धीमी गति से की गई गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा गया, फ्लेट सिक्स, वहां कोई भी फ़ील्डर नहीं
पैरों पर फुलर लेंथ गेंद, हवाई फ्लिक किया गया श्रेयस ने और गेंद दनदनताे हुए मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर गई, बेहतरीन प्लेसमेंट
शॉर्ट पिच गेंद पर ज़मीनी पुल, अपने डेब्यू वनडे मैच में सुदर्शन ने अर्धशतक बनाया, बेहतरीन पारी
एक बेहतरीन ड्राइव के साथ 49 के स्कोर पर पहुंचेंगे सुदर्शन, फुलर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के क़रीब, आगे निकल कर मिड ऑफ़ और कवर के बीच से ड्राइव किया गया
बाहर निकलती हुई लेंथ गेंद को ड्राइव किया गया लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास
बेहतरीन स्वीप शॉट, स्वीट सा स्वीप शॉट, कमाल का कनेक्शन, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद, सुदर्शन के पास सभी तरह के शॉट मौजूद हैं
मिडिल स्टंप की गेंद को फ्लिक किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में
आगे निकल कर फुल गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया
फुल गेंद विकेट की लाइन में, ऑन साइड में हल्के हाथों से खेला गया
अंदर स्पिन हुई लेंथ गेंद, शॉर्ट कवर की दिशा में पुश कर के तेज़ी से सिंगल चुराया गया
लेंथ गेंद को बैकफ़ुट से ड्राइव किया गया लेकिन सीधे कवर के फ़ील्डर के पास गई गेंद
फुल गेंद को प्वाइंट की दिशा में हल्के हाथों से खेल कर सिंगल चुराया गया
एक और बार कट किया गया है लेंथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में, सर्कल के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ डाइव किया लेकिन उनके छकाते हुए गेंद सीमा रेखा के बाहर
विकेट की लाइन में फुल गेंद, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया
ओवर 17 • भारत 117/2
भारत की 8 विकेट से जीत, 200 गेंद बाकी