साउथ अफ़्रीका vs भारत, 1st T20I at Durban, SA v IND, Dec 10 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
5.55 pm: साउथ अफ़्रीका और भारत के बीच होने वाले पहले टी20आई मैच में बारिश की जीत हुई है। मैच रद्द होने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
5.50 pm अभी भी कोई ख़ास अपडेट नहीं आया है। पिच अभी भी कवर्स से ढका हुआ है और धीमी-धीमी बारिश जारी है।
5.15 pm लाइव ब्रॉडकास्ट पर ऐसा दिख रहा है कि अभी भी बारिश जारी है। हालांकि यह थोड़ी धीमी ज़रूर हुई है। दर्शक अभी भी छाता और रेनकोट का प्रयोग कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी अभी भी ड्रेसिंग रूम में ही हैं।
4.20pm: डरबन से हमारी संवाददाता फ़िरदौस मूंडा बता रही हैं कि बारिश जारी है और मैच में अधिक देर हो सकती है। बस 20 मिनट बाक़ी है, जब ओवर में कटौती शूरू हो जाएगी और अब यह अपरिहार्य लग रहा है।
3.40pm: हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह मैच पूरा हो, लेकिन अगर अगले एक घंटे यानी की 4.40 तक मैच नहीं शुरू होता है तो मैच में ओवर कट होने शुरू हो जाएंगे।
Mustafa Moudi: "मुझे लगता है कि अय्यर कप्तान के मामले में स्काई से ऊपर हैं। उनके पास कप्तानी का अनुभव भी ज्यादा है और वह SKY से छोटे भी हैं। वह रोहित के बाद कप्तानी संभालने वाले शीर्ष दावेदारों में से एक हैं। उन्हें इस सीरीज का कप्तान होना चाहिए था, साथ ही वापसी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज का भी उन्हें कप्तान होना चाहिए था!!"
Prahlad: "क्या क्रिकेट मौसम विभाग का सटीक उपयोग नही पा रहा है या उसकी मदद ही नही ली जा रही है, और क्या टेक्नोलॉजी केवल गैजेट्स में ही काम आ रही है क्या। ओ बारिश।"-- प्रहलाद और उनके जैसे फ़ैंस की निराशा लाजिमी है
3.30pm: फ़िलहाल यह आधिकारिक हो चुका है, बारिश के कारण टॉस में देरी है। तब तक आप चलिए भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही महिला टी20 मैच की ओर, जहां भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने पहली सफलता हासिल कर ली है।
सीरीज़ से पहले दोनों कप्तानों ने हाथ रिक्शा गाड़ी का लुत्फ़ उठाया।
3.20pm: अगले साल यूएसए और वेस्टइंडीज़ में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ़ छह टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में हर कोई यही सोचेगा कि भारत के पास विश्व कप की तैयारी करने के लिए काफ़ी कम मैच बचे हैं। हालांकि भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की सोच थोड़ी सी अलग है। जानिए सूर्या के इस अलग सोच के बारे में और यह भी जानिए कि कैसे संजय मांजरेकर, सूर्या की बातों से सहमत हैं?
फ़िलहाल बारिश जारी है और टॉस में पर्याप्त देरी हो सकती है।
Prince Kumar: "1-rituraj 2-subman 3-sivam dube 4-surya 5-rinku 6-jitesh 7-ravindra 8-dipak 9-ravi 10-mohman siraj 11-arsdeep"
टॉस से पहले आप भी बताइए प्रिंस की तरह अपना प्लेइंग इलेवन?
3.10pm: इस सीरीज़ से भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम लिया है, लेकिन विश्व कप दल से जुड़े कई खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। हमारे एक्सपर्ट का मानना है कि आज के मैच के लिए शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करना चाहिए, जबकि यशस्वी जायसवाल और इशान किशन को बाहर बैठना चाहिए। जानिए मांजरेकर का प्लेइंग इलेवन और आप बताइए कि आपका प्लेइंग इलेवन क्या होगा?
3.00pm: नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल! कैसे हैं आप लोग? घर पर ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना करने के बाद भारतीय युवा टीम अब साउथ अफ़्रीका पहुंच चुकी है। वनडे और टेस्ट मुक़ाबलों से पहले टी20 सीरीज़ शुरू होगा और तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। आइए देखते हैं इस मैच का प्रीव्यू संजय मांजरेकर के साथ।
फ़िलहाल आपको बता दें कि मैच में बारिश बाधा डाल सकती है।