मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

सूर्यकुमार यादव: आईपीएल से हमें टी20 विश्व कप के टीम चयन में मदद मिलेगी

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टी20 मैच से पहले मौजूदा भारतीय कप्तान ने कई विषयों पर अपनी बात रखी

अगले साल यूएसए और वेस्टइंडीज़ में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ़ छह टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में हर कोई यही सोचेगा कि भारत के पास विश्व कप की तैयारी करने के लिए काफ़ी कम मैच बचे हैं। हालांकि भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की सोच थोड़ी सी अलग है। उनका मानना है कि उन छह मैचों के अलावा भारत के पास टी20 विश्व की तैयारी करने के लिए आईपीएल भी है और वह टूर्नामेंट भारतीय टीम मैनेजमेंट को टीम के सही संतुलन के बारे में सोचने का सही विकल्प देगा।
सूर्यकुमार ने डरबन में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप से पहले भले ही हमारे पास काफ़ी कम मैच बचे हैं लेकिन फिर हम आईपीएल में भी 14 लीग मैच खेलेंगे। साथ ही जो खिलाड़ी हालिया समय में टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने काफ़ी अतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। अब उन्हें इस स्तर का काफ़ी अनुभव मिल चुका है। हमें नहीं लगता कि विश्व कप से पहले कम मैचों का बचा होना एक गंभीर मुद्दा है। इसी कारण से हमें विश्व कप टीम का चयन करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी दोनों का एहसास है। साथ ही उन्हें पता है कि किस परिस्थिति में कैसे अपने खेल को आगे बढ़ाना है।"
भारत की तरह साउथ अफ़्रीका को भी 2024 विश्व कप से पहले केवल छह टी20 मैच खेलने हैं। हालांकि साउथ अफ़्रीका को विश्व कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज़ में तीन टी20 मैचों की एक सीरीज़ भी खेलनी है, जिसका निश्चित रूप में उन्हें फ़ायदा मिलेगा। इसके अलावा भारत की ही तरह साउथ अफ़्रीका में भी घरेलू टी20 (एसए20) लीग होना है, जो 10 जनवरी से 10 फ़रवरी तक चलेगा।
उनके कप्तान ऐडन मारक्रम ने कहा, "विश्व कप से पहले इतने कम मैचों का बचा होना आदर्श तो नहीं है और यह थोड़ा अजीब भी है। हालांकि हम भाग्यशाली हैं कि एसए20 और उसके ठीक बाद घरेलू टी20 प्रतियोगिता के रूप में हमें अभी भी बहुत सारा टी20 क्रिकेट खेलना है। उम्मीद है कि जब विश्व कप के लिए टीम चयन होगा तो हर खिलाड़ी फ़िट होगा। साथ ही जब हम इतने सारे टी20 मैच खेल रहे होंगे तो हम यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन से खिलाड़ियों का चयन होना चाहिए।"
भारतीय टीम में अभी सबसे ज़्यादा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की चर्चा चल रही है। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए और आईपीएल में एक फ़िनिशर के तौर पर उभरे हैं और काफ़ी सुर्ख़ियों में भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज़ में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाज़ी कौशल का बढ़िया नमूना पेश किया था। अब यह टी20 सीरीज़ इन दोनों खिलाड़ियों के लिए काफ़ी अहम होने वाली है।
सूर्यकुमार ने कहा, "रिंकू और जितेश आईपीएल और अपनी राज्य की टीमों के लिए जिस नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उसी नंबर पर उन्हें यहां मौक़ा दिया जा रहा है। अपने राज्यों और फ़्रेंचाइज़ी के लिए उन्होंने जो किया है, वही काम उन्हें यहां करने के लिए कहा जा रहा है। हम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जब भी मुश्किल परिस्थिति में थे, उन दोनों खिलाड़ियों ने एक अच्छी मानसिकता के साथ अपने खेल को आगे बढ़ाया है। मैंने उनसे बस इतना कहा कि आप जो भी सोचें, पहले टीम के बारे में सोचें और फिर अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों के बारे में सोंचे। इससे परिस्थितियां ख़ुद बेहतर हो जाएगी।"
भारत के लिए संभावित चिंता का एक अन्य क्षेत्र हार्दिक पंड्या का चोटिल होना है। उनके टीम में नहीं होने से छठे गेंदबाज़ का अभाव साफ़ देखने को मिल रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू टी20 श्रृंखला में यशस्वी जायसवाल या तिलक वर्मा की पार्ट टाइम स्पिन का उपयोग नहीं किया था, लेकिन सूर्यकुमार अपने पास मौजूद विकल्पों से ख़ुश थे। तिलक ने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में हैदराबाद के लिए खेले गए सात मैचों में से पांच में गेंदबाजी की थी।
सूर्यकुमार ने कहा, ''हमारे पास छठे गेंदबाज़ का विकल्प है। गेंदबाज़ी करने के लिए बहुत सारे लोग हैं। जब समय सही होगा, तो आप देखेंगे कि सिर्फ़ छह ही नहीं बल्कि सात या आठ खिलाड़ी गेंदबाज़ी कर रहे हैं।"
भारत की मौजूदा टीम में से किसी खिलाड़ी ने भी साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन सूर्यकुमार का विश्वास है कि सभी खिलाड़ी परिस्थितियों के प्रति जल्द ही अनुकूलित हो जाएंगे। पहला टी20 जिस पिच पर खेला जाएगा, वहां की सीमा रेखा छोटी ज़रूर है लेकिन वहां तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मदद है। सूर्यकुमार ने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसे विकेटों पर खेलने में सफलता की कुंजी यही है कि आपको अपना गेम खेलना होगा। सभी खिलाड़ी इस सीरीज़ के लिए तैयार हैं। हम हाल ही में एक अच्छा टी20 सीरीज़ खेल कर आए हैं। हमने भारत में भी तेज़ विकेटों पर खेला है। बल्लेबाज़ों ने इस प्रकार के विकेटों पर बल्लेबाज़ी की है और मुझे यक़ीन है कि वे यहां अपने खेल का आनंद लेंगे।"

देवरायण मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं