रेटिंग्स : भारत की हार में साई सुदर्शन ने बटोरे सर्वाधिक अंक
संजू सैमसन एक बार फिर मौक़े को भुनाने में असफल रहे
नवनीत झा
19-Dec-2023
साई सुदर्शन ने लगातार दो अर्धशतक जड़े • Associated Press
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत की इस हार के चलते साउथ अफ़्रीका इस सीरीज़ में अभी भी बनी हुई है और विजेता का फ़ैसला अब अंतिम वनडे मैच में होगा।
क्या सही, क्या ग़लत?
भारत के लिए इस मैच में कुछ भी सही नहीं गया। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही चिंता का सबब रही। भारतीय बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए जबकि छोटे लक्ष्य का बचाव करने उतरे गेंदबाज़ वो असर नहीं छोड़ पाए जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी। हालांकि इस मैच में सकारत्मक पहलू साई सुदर्शन का अर्धशतक रहा।
रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वाधिक)
ऋतुराज गायकवाड़, 4 - ऋतुराज गायकवाड़ ने चौके के साथ पारी का आग़ाज़ किया था लेकिन वह इस शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पाए। क्षेत्ररक्षण के दौरान भी उन्होंने रीज़ा हेंड्रिक्स का कैच छोड़ दिया, हालांकि इस दौरान वह ख़ुद को चोटिल भी कर बैठे।
साई सुदर्शन, 8 - साई सुदर्शन ने लगातार दूसरे मैच में अपने बल्ले से प्रभावित किया। हालांकि वह शतक बनाने से ज़रूर चूक गए लेकिन जिस तरह से साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ शुरुआत में हावी नज़र आ रहे थे, ऐसी स्थिति में ना सिर्फ़ सुदर्शन ने गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया बल्कि शुरुआत में संघर्ष कर रहे तिलक वर्मा को भी सुदर्शन ने बखूबी साथ निभाया।
तिलक वर्मा, 5 - तिलक वर्मा अपने बल्ले से अधिक रन स्कोर नहीं कर पाए लेकिन जिस तरह से उन्होंने सुदर्शन के साथ संघर्ष किया और भारत को लगे शुरुआती झटके से उबारने के लिए क्रीज़ पर डटे रहे वह प्रशंसनीय है। हालांकि तिलक से एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद तो थी ही।
के एल राहुल, 7 - के एल राहुल जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती भारतीय पारी को संभालने की थी। राहुल ने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया और सुदर्शन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की। लेकिन सुदर्शन के आउट होने के बाद राहुल को दूसरे छोर से वैसा साथ नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी। राहुल ने आक्रामक कप्तानी ज़रूर की लेकिन इसका फ़ायदा भारतीय टीम को नहीं मिल पाया।
संजू सैमसन, 4 - संजू सैमसन के लिए इस मैच में ख़ुद को साबित करने का सुनहरा अवसर था। उनके पास अपना समय लेने और एक बड़ी पारी खेलने का मौक़ा था लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए। चौके के साथ खाता खोलकर उन्होंने उम्मीद ज़रूर जगाई लेकिन यह लौ भी जल्द ही बुझ गई।
रिंकू सिंह, 4 - रिंकू सिंह वनडे अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू कर रहे थे। वह जब बल्लेबाज़ी करने आए तब कप्तान राहुल क्रीज़ पर मौजूद थे। रिंकू ने अपने चित परिचित अंदाज़ में आक्रामक शुरुआत भी की लेकिन राहुल के पवेलियन लौटने के बाद वह भी ज़्यादा देर मैदान में नहीं टिक सके। हालांकि गेंद के साथ उन्होंने रासी वान दर दुसें का विकेट निकाला।
अक्षर पटेल, 5 - अक्षर पटेल की जब बारी आई तब भारतीय पारी नाज़ुक स्थिति में पहुंच गई थी। अक्षर बल्ले के साथ तो कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन गेंद के साथ वह काफ़ी किफ़ायती रहे।
कुलदीप यादव, 4 - भारत की पारी के दौरान स्पिनर को पिच से काफ़ी मदद मिल रही थी, ऐसे में यह संभावना जगाई जा रही थी कि कुलदीप गेंद के साथ ज़रूर कोई कमाल दिखाएंगे। हालांकि एक तो उन्हें गेंद ही काफ़ी देर के बाद थमाई गई और जब गेंदबाज़ी करने आए तब विपक्षी टीम द्वारा उनके ऊपर धावा बोल दिया गया और उन्हें सेटल होने का समय ही नहीं मिल पाया।
मुकेश कुमार, 4 - मुकेश कुमार ने गेंद के साथ साउथ अफ़्रीका की सलामी जोड़ी को सीम मूवमेंट के साथ परेशान तो किया लेकिन वह सफलता नहीं दिला पाए।
आवेश ख़ान, 4 - आवेश ख़ान शुरुआत से ही बेअसर नज़र आए। उनसे पिछले मैच जैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन वह प्रशंसकों की उम्मीदों पर इस बार खरे नहीं उतर पाए।
अर्शदीप सिंह, 6 - अर्शदीप सिंह ने गेंद के साथ भी इस बार प्रभावित किया। वह ना सिर्फ़ किफ़ायती रहे बल्कि पहली और इकलौती सफलता भी उन्होंने ही दिलाई।