परिणाम
3rd Youth ODI, नॉर्थैंप्टन, July 02, 2025, India Under-19s tour of England

भारत अंडर-19 की 4 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी

रिपोर्ट

सूर्यवंशी की आतिशी पारी से भारत अंडर-19 को सीरीज़ में 2-1 की बढ़त

कनिष्क चौहान ने तीन विकेट लेने के साथ-साथ नाबाद 43 रन बनाए

Vaibhav Suryavanshi goes airborne, England U-19 vs India U-19, 1st Youth ODI, Hove, June 27, 2025

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आतिशी पारी के दौरान  •  MB Media/Getty Images

भारत अंडर-19 274/6 (सूर्यवंशी 86, मल्होत्रा 46, चौहान 43) ने इंग्लैंड अंडर-19 268/6 (रियू 76*, डॉकिन्स 62, चौहान 3-30) को चार विकेट से हराया
भारत के 14 वर्षीय उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने भारत अंडर-19 इतिहास का तीसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ते हुए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे यूथ वनडे में भारत को जीत दिला दी। सूर्यवंशी ने सिर्फ़ 20 गेंदों में पचासा जड़ा और पांच मैचों की सीरीज़ में अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई।
उन्होंने 269 रनों के रन चेज़ में छह चौके और नौ छक्के जड़े और महज़ 31 गेंदों में 86 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी रन गति इतनी तेज़ थी कि उनके आउट होने तक भारत आठ ओवर में ही 111 रन बना चुका था। इसके बाद विहान मल्होत्रा ने 34 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 46 रनों की आकर्षक पारी खेली, जिससे भारत आसानी से जीत की ओर बढ़ गया।
हालांकि मल्होत्रा का विकेट गिरने के बाद अगले छह ओवरों में भारत के तीन विकेट गिर गए। फिर कनिष्क चौहान (43) और आर एस अमब्रिश (31) की 75 रनों की साझेदारी ने भारत को 33 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
इससे पहले इंग्लैंड के लिए कप्तान और कीपर बल्लेबाज़ थॉमस रियू ने अपना शानदार फ़ॉर्म जारी रखा और अपनी पिछली शतकीय पारी के फ़ॉर्म को जारी रखते हुए 44 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने पारी में नौ चौके व तीन छक्के लगाए और बारिश से बाधित 40 ओवर के इस मैच में इंग्लैंड को 268 के स्कोर तक पहुंचाया।
बेन डॉकिन्स ने भी 61 गेंदों में 62 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह उनका यूथ वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने इसाक मोहम्मद (41) के साथ पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े।
इसके बाद इंग्लैंड ने एक समय सिर्फ 35 रन के अंतराल में चार विकेट गंवा दिए। लेकिन रियू और रलफ़ी अल्बर्ट (21) ने 8.2 ओवर में 60 रन जोड़कर पारी को संभाला। रियू ने पारी के अंतिम हिस्से में 20 गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया और 49वें ओवर में 21 रन बटोरे।
भारत की तरफ़ से कनिष्क चौहान ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए और इंग्लैंड की रनगति पर लगाम लगाई। उन्होंने अपने पहले तीन ओवर में सिर्फ़ छह रन दिए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की तरफ़ से सूर्यवंशी ने ज़ोरदार शुरुआत की और जेम्स मिंटो को लॉन्ग ऑन के ऊपर से और फिर सेबेस्टियन मॉर्गन को लगातार दो बार बैकवर्ड स्क्वायर के ऊपर से छक्का मारा। इसमें से एक बार तो गेंद स्टेडियम से बाहर भी चली गई। इसके बाद उन्होंने डीप कवर के ऊपर लगातार दो छक्के मारे और भारत का स्कोर 4.4 ओवर में ही 50 पर पहुचा गया।
सूर्यवंशी ने अपने पांचवे छक्के से अर्धशतक पूरा किया और फिर एक और छक्का क्लब हाउस के ऊपर मारा। इसके बाद उन्होंने एक और गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से भेजा। इस दौरान उनकी मल्होत्रा के साथ सिर्फ़ 16 गेंद में 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई, जिनमें से मल्होत्रा का योगदान सिर्फ पांच रन का था।
ऐलेक्ज़ेंडर वेड की धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर जोसेफ़ मूर्स ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर सूर्यवंशी का कैच लिया और उनकी अविश्वसनीय पारी समाप्त हुई। इसके बाद मौलयारजसिंह चावड़ा बिना खाता खोले आउट हुए। वेड की गेंद पर प्वाइंट पर फिर से मूर्स ने एक और कैच लपका।
इसके बाद इंग्लैंड ने दबाव बनाने की कोशिश की। इस दौरान चौहान का 20 और 30 रन पर दो बार कैच भी छूटा। हालांकि इसके बाद उन्होंने, अमब्रिश के साथ मिलकर संयम और साहस दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। सीरीज़ का चौथा मैच शनिवार को वूस्टर में खेला जाएगा।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत अंडर-19 पारी
<1 / 3>