सूर्यवंशी की आतिशी पारी, भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड को रौंदा
IPL के उभरते सितारे ने एक और तेज़तर्रार पारी खेली, इंग्लैंड के लिए रॉकी फ्लिंटॉफ़ रहे टॉप स्कोरर
ECB रिपोर्टर्स नेटवर्क, रोथसे द्वारा समर्थित
28-Jun-2025
वैभव सूर्यवंशी ने 19 गेंदों पर 48 रन बनाए • Bipin Patel
भारत U19 178 पर 4 (सूर्यवंशी 48, कुंडू 45*) ने इंग्लैंड U19 174 (फ्लिंटॉफ़ 56, मोहम्मद 42) को छह विकेट से हराया
14 वर्षीय भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने महज़ 19 गेंदों पर 48 रन ठोककर इंग्लैंड में भारत की अंडर-19 टीम को यूथ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में ज़बरदस्त शुरुआत दिलाई। यह मैच पांच मुक़ाबलों की सीरीज़ का पहला मैच था, जो होव में खेला गया।
इस साल की शुरुआत में IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर पुरुष T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया। उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ 7.3 ओवर में 71 रन जोड़े और भारत ने 26 ओवर शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल की।
इंग्लैंड दौरे की यह शुरुआत भारतीय युवाओं के लिए यादगार रही। इससे तीन दिन पहले उन्होंने लॉफबरो में यंग लायंस इनविटेशनल XI के ख़िलाफ़ एक अन्य 50 ओवर के मैच में 231 रन से जीत दर्ज की थी।
इस मैच में सूर्यवंशी केंद्र बिंदु रहे। उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके जड़े। जैक होम का पहला ओवर 21 रन का रहा, जिसमें उन्होंने पुल शॉट पर टॉप-एज के ज़रिए छक्का लगाया, फिर मिड ऑन के ऊपर और काउ कॉर्नर की दिशा में दो और छक्के जड़े। हालांकि जैसे ही धीमे बाएं हाथ के स्पिनर राल्फी अल्बर्ट गेंदबाज़ी पर आए, सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर प्वाइंट पर कैच आउट हो गए।
इसके बाद भारत ने तीन और विकेट गंवाए, लेकिन विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
इंग्लैंड की पूरी टीम 42.2 ओवर में सिर्फ़ 174 रन पर सिमट गई। केवल रॉकी फ्लिंटॉफ़ (56) और आइज़क मोहम्मद (42) ही 20 से अधिक रन बना सके।
पिच पर हरियाली और बादलों की मौजूदगी के बावजूद भारत के स्पिनरों - मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान ने ज़्यादा असर डाला। दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए और सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ साबित हुए।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी। उन्होंने तेज़ शुरुआत की। बेन डॉकिंस और आइज़क ने पहले विकेट के लिए आक्रामक 39 रन जोड़े। बाएं हाथ के आइज़क, जो टीम में दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे,उन्हों ने हेनिल पटेल को स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का मारकर अपने पहले चार में से एक छक्का लगाया। उनकी 28 गेंदों की पारी में तीन चौके भी शामिल थे।
17 वर्षीय आइज़क, इंग्लैंड के मोईन अली और वूस्टरशायर के सहायक कोच क़दीर अली के रिश्तेदार (भतीजे) हैं। उन्होंने इसी महीने वॉरविकशायर अकादमी से वूस्टरशायर के लिए तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
इंग्लैंड को पहला झटका आठवें ओवर में लगा जब डॉकिंस पहली स्लिप में कैच हो गए। लेकिन आइज़क ने युद्धजीत गुहा को लगातार दो गेंदों छक्के जड़कर नौवें ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने एनान को स्क्वायर लेग के ऊपर से स्टैंड में पहुंचाया, लेकिन तीन गेंद बाद ही एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपके गए।
फ्लिंटॉफ़, जो टीम के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं, एक बार फिर शानदार फ़ॉर्म में दिखे। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। बेन मेयस ने मिड ऑन के ऊपर से शानदार चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर कैच देकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान टॉम रू भी तीसरी गेंद पर आउट हो गए।
फ्लिंटॉफ़ ने साथी बल्लेबाज़ों से साझेदारी की उम्मीद की लेकिन कोई साथ नहीं मिला। जो मूर्स और अल्बर्ट ऑफ़ स्पिनर चौहान का शिकार बने, जबकि होम पांच रन बनाकर रन आउट हो गए और स्कोर 129 पर सात विकेट हो गया। अंत में फ्लिंटॉफ़ ने बड़े शॉट खेलने शुरू किए। उन्होंने अपनी 90 गेंदों की पारी में तीन छक्के और तीन चौके लगाए लेकिन आख़िरी बल्लेबाज़ के रूप में एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए।