मैच (13)
एशिया कप (1)
CPL (1)
ENG vs SA (1)
WCPL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
परिणाम
पहला वनडे (D/N), Southampton, July 16, 2025, भारतीय महिलाओं का इंग्लैंड दौरा

भारत महिला की 4 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
62* (64)
deepti-sharma
लाइव
Updated 16-Jul-2025 • Published 16-Jul-2025

दीप्ति और रोड्रिग्स ने भारत को जीत तक पहुंचाया

By ESPNcricinfo स्टाफ़

दीप्ति : एक हाथ से सिक्सर मारने की कला मैंने पंत से सीखी है

हरमनप्रीत कौर (भारत की कप्तान): हमारी गेंदबाज़ी से मैं काफ़ी खु़श हूं। बल्लेबाज़ी को लेकर भी बहुत संतुष्ट हूं, ख़ास तौर पर दीप्ति की पारी शानदार रही। उनकी इनिंग्स मैच का टर्निंग पॉइंट थी। हमें लगा था कि हमने 20-30 रन ज़्यादा दे दिए। फील्डिंग ऐसी चीज़ है जिस पर हम काम कर रहे हैं। आज हमने दो मौके गंवाए, उसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे। (जेमिमाह और दीप्ति की साझेदारी पर) जेमी मैदान पर बहुत शांत रहती है, और दीप्ति को इस साझेदारी के लिए पूरा श्रेय जाता है।
नैट सीवर-ब्रंट (इंग्लैंड की कप्तान):सोफ़िया और एलिस ने वाक़ई बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। 4 विकेट गिरने के बाद जिस तरह हम उस स्कोर तक पहुंचे, वो शानदार था। लेकिन शायद हमारे पास रन थोड़े कम थे, और विकेटों का नुकसान भी भारी पड़ा। हमारी बल्लेबाज़ी के दौरान आउटफील्ड काफ़ी सूख चुका था। हम जानते थे कि हमें बहुत दौड़ना पड़ेगा और दो-दो रन निकालने होंगे।
दीप्ति शर्मा (प्लेयर ऑफ़ द मैच): हम (मैं और जेमिमाह) बातचीत कर रहे थे कि हमें हर ओवर में 5-6 रन बनाते रहने हैं। (स्वीप शॉट्स पर) मैंने अपने शुरुआती दिनों में स्वीप शॉट्स पर काफ़ी काम किया है। ये इन पिचों पर वो काफ़ी कारगर होते हैं। (एक हाथ से लगाया गया सिक्सर) ये शॉट मैंने प्रैक्टिस में कई बार खेला है। मुझे ये शॉट ऋषभ पंत से सीखने को मिला। हमने इससे पहले भी इंग्लैंड में खेला है, और हमें यहां की परिस्थितियों में खेलना अच्छा लगता है।
1
2

भारत वनडे सीरीज़ में 1-0 से आगे

259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के टॉप छह बल्लेबाज़ों का स्कोर कुछ इस तरह रहा — 28, 36, 27, 17, 48 और 60। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि सभी बल्लेबाज़ों को शुरुआत ज़रूर मिली, लेकिन कोई भी उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सका।
भारत ने पहला वनडे भले ही जीत लिया हो, लेकिन अगर यह पूछा जाए कि क्या इस जीत में टीम ने हर पहलू पर मोहर लगा दी — तो जवाब शायद ‘नहीं’ होगा।
फिर भी, बल्लेबाज़ी में जो बात सबसे ज़्यादा सकारात्मक रही, वो थी परिस्थिति को समझते हुए खेलने का अंदाज़। मांधना और रावल ने पारी की शुरुआत में सधी हुई बल्लेबाज़ी की और रनरेट को करीब छह के आसपास बनाए रखा। इसके बाद रावल और हरलीन के बीच एक छोटी लेकिन ठोस साझेदारी बनी, जिसने टीम को स्थिरता दी।
हरमनप्रीत ने आते ही पारी की गति को बरकरार रखा, और फिर जेमीमाह और दीप्ति की जोड़ी ने दबाव को पूरी तरह से अपने क़ाबू में कर लिया। दोनों ने मैच को इस स्थिति में पहुंचा दिया जहां से जीत लगभग तय लग रही थी।
अब टीम की कोशिश होगी कि अगले मुकाबले में ये सभी बल्लेबाज़ अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलें। फ़िलहाल, सबसे बड़ी ख़बर यही है कि भारत ने वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।
1

1

अर्धशतक से चूकीं जेमीमाह

जेमीमाह शानदार लय में खेल रही थीं और ऐसा लग रहा था जैसे आज उन्हें आउट करना आसान नहीं होगा। लेकिन फ़ाइलर की तेज़ शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में वह चूक गईं। गेंद दस्तानों से लगकर विकेटकीपर के पास चली गई और वह कैच आउट हो गईं।
हालांकि,जेमीमाह टीम को उस मुकाम तक पहुंचा चुकी थीं, जहां से बिना ज़्यादा जोखिम लिए भी जीत की राह साफ़ नज़र आ रही है।
1
1
1

जेमी वॉव - जमी वाह - जेमीमाह

गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के दौरान मैं अक्सर यह बात कहता हूं - जेमी वॉव - जमी वाह - जेमीमाह। हरलीन और हरमन के आउट होने के बाद भारत दबाव में था लेकिन जेमीमाह ने दीप्ति के साथ मिल कर एक ऐसी साझेदारी की, जो अदभुत है। भले ही टाइटल में सिर्फ़ जेमी का नाम लिखा लेकिन इस साझेदारी में दीप्ति का भी योगदान कम नहीं है। जेमी अभी 44 और दीप्ति 37 रन बना कर खेल रही हैं। इस साझेदारी की सबसे बड़ी विशेषता लगातार स्ट्राइक रोटेट करना है। दोनों खिलाड़ियों की बीच अर्धशतकीय साझेदारी सिर्फ़ 51 गेंदों में हुई, जो इनके पारियों की गति को काफ़ी अच्छी तरह से बताता है। दोनों खिलाड़ियों को पता है कि कब और कितना रिस्क लेना है।

इंग्लैंड के स्पिनरों का काउंटर अटैक

हरलीन के रन आउट होने के कुछ देर बाद ही हरमन भी पवेलियन लौट गईं। वह डीन के ख़िलाफ़ स्वीप मारने के प्रयास में पगबाधा आउट हुईं। अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था लेकिन इंग्लैंड ने अच्छा रिव्यू लिया। इंग्लैंड की इस वापस के पीछे उनके स्पिनरों की अहम भूमिका है। एक्लस्टन और डीन ने अब तक कुल 13 ओवर किए हैं और सिर्फ़ 43 रन दिए हैं। साथ ही उन्हें दो सफलता भी मिली है

यह बहुत बड़ी ग़लती थी

मिड ऑन की तरफ़ फुल गेंद को पुश कर के हरलीन ने ख़ुद सिंगल लेने के लिए कॉल दिया। वह आगे बढ़ी, क्रीज़ तक पहुंच भी गईं लेकिन बल्ले को ड्रेग नहीं किया और फ़ील्डर का थ्रो सीधे विकेट पर लगा। यह बहुत बड़़ी भूल है और भारत को काफ़ी महंगा भी पड़ सकता है।

दोनों ओपनर पवेलियन वापस लेकिन भारत अच्छी स्थिति में

मांधना के पवेलियन लौटने के बाद रावल और हरलीन के बीच काफ़ी अच्छी साझेदारी हुई। वह टीम के स्कोर को 48 से 94 तक लेकर गईं। प्रतिका काफ़ी संयमित तरीक़ें से अपनी पारी को आगे बढ़ा भी रही थीं लेकिन उसके बाद वह एक्लस्टन की एक बेहतरीन गेंद पर विकेट दे बैठीं। 20 ओवर के बाद भारत ने 101 रन बना लिया है। अब कप्तान हरमन और हरलीन अगर एक अर्धशतकीय साझेदारी कर लेती हैं तो मैच भारत की तरफ़ झुक जाएगा।

मांधना पवेलियन वापस

मांधना के रूप में भारत को एक बड़ा झटका लगा है। वह काफ़ी आसानी से अपनी पारी को आगे बढ़ा रही थीं लेकिन बेल की एक बेहतरीन गेंद पर कीपर को कैच दे बैठीं। चौथे स्टंप पर गिरने बाद लेंथ गेंद हल्की सी मूव हुई और उसे डिफ़ेंड करने के प्रयास में वह किनारा दे बैठीं। उन्होंने 24 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। रावल अभी भी क्रीज़ पर हैं। अब उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।

संतुलित शुरुआत

मांधना और रावल काफ़ी संभल कर अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। वह बिना रिस्क लिए रन रेट को छह के क़रीब रख कर चल रहे हैं। पहले छह ओवरों में भारत ने 34 रन बना लिए हैं। अगर वह इसी तरह से पहले 15 ओवर खेल जाते हैं, तो भारत के लिए यह चेज़ काफ़ी आसान हो जाएगा। दोनों खिलाड़ी का हिलिया वनडे फ़ॉर्म काफ़ी अच्छा रहा है। भारत निश्चित रूप से एक मज़बूत शुरुआत की अपेक्षा कर रहा होगा।

डंकली की जुझारू पारी

20 के स्कोर पर इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिया था। इसके बाद एक छोटी साझेदारी हुई और 97 के स्कोर पर चार विकेट गिर गए थे। उसके बाद बर्थडे गर्ल डंकली ने बता दिया कि आज उनका दिन है। वह जमी रहीं। एलिस के साथ काफ़ी अच्छी शतकीय साझेदारी हुई और बाद में एक्लस्टन के साथ भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। डंकली पारी की अंतिम गेंद पर 83 के स्कोर पर आउट हुईं। वहीं एलिस ने 53 रनों की अच्छी पारी खेली। इंग्लैंड के पास 258 रन हैं, जो निश्चित रूप से एक अच्छा स्कोर है।

श्री चरणी को मिली सफलता

T20 श्रृंखला की प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ - श्री चरणी को सफलता मिल चुकी है। एलिस उनकी गेंद को आगे निकल कर मारने के प्रयास में स्टंप हो गईं। हालांकि उनकी पारी ने इंग्लैंड को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने की नींव दे दी है। अब डंकली पर बड़ी जिम्मेदारी है।

शतकीय साझेदारी और एलिस का अर्धशतक

100 डंकली और एलिस के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 97 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी। हालांकि डंकली और एलिस ने काफ़ी अच्छी वापसी की। इंग्लैंड ने 43 ओवर में 200 रन बना लिए हैं। उनके पास 260 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाने का अच्छा मौक़ा है। एलिस ने भी 70 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों छोर पर जमे हुए बल्लेबाज़ हैं। आख़िरी के सात ओवर मज़ेदार हो सकते हैं।

अपन जन्मदिन पर डंकली ने ख़ुद को दिया तोहफ़ा

आज डंकली का जन्मदिन है। उन्होंने इंग्लैंड को एक मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालते हुए, एलिस के साथ एक बेहतरीन साझेदारी की है। साथ ही उन्होंने 68 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है। यह उनके वनडे करिया का छठा अर्धशतक है। उनकी इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड के पास 260 या उससे अधिक का स्कोर बनाने का मौक़ा है, जो इस पिच पर एक अच्छा स्कोर होगा।

डंकली और एलिस ने इंग्लैंड की पारी संभाली

50 97 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने कप्तान सिवर-ब्रंट को हराया था। इसके बाद डंकली और एलिस ने काफ़ी समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया है। अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों खिलाड़ी काफ़ी संयमित तरीक़े से अपनी पारी को आगे बढ़ा रही हैं। बर्थडे गर्ल डंकली 43 गेंदों में 30 रन बना कर खेल रही हैं और एलिस 20 के निजी स्कोर पर खेल रही हैं। अब वह चाहेंगी कि कम से कम छह के क़रीब के रन रेट से रन बनाए जाए, ताकि इंग्लैंड की टीम 250 के क़रीब पहुंचने का प्रयास कर सके।

दबाव में लैंब ने अपना विकेट गंवाया

पिछले पांच ओवर से बाउंड्री नहीं आई थी। 18वें ओवर में अमनजोत ने सिर्फ़ दो रन दिए और सिंगल-डबल पर भी रोक लगा दिया। ऐसे में दबाव आना लाज़मी था। स्नेह ने बड़ी चालाकी से सिर्फ़ 78 की स्पीड से ऑफ़ ब्रेक किया और उसे लैंब मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने गईं लेकिन वह अपने शॉट को ठीक से मिडिल नहीं कर पाईं और विकेट दे बैठीं।

सीवर-ब्रंट और लैंब के बीच अच्छी साझेदारी

50 गौड़ के दोहरे झटकों के बाद ऐसा लगा कि इंग्लैंड की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा सकती है। 20 के स्कोर पर ही बोमॉन्ट के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा था। लेकिन उसके बाद कप्तान और लैंब ने काफ़ी अच्छी तरह से पारी को संभाला है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। वह एक अच्छे रनरेट के साथ बल्लेबाज़ी कर रही हैं। भारत को जल्द ही इस साझेदारी को तोड़ना होगा। अगर सिवर-ब्रंट एक बार लय में आ गईं तो वह लंबी पारी खेल सकती हैं।

अता-पता-लापता वाला मामला है

क्रांति सीम का इतना बेहतरीन इस्तमाल कर रही हैं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को ज़्यादा कुछ समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने इंग्लैंड कोए एक ओर झटका दिया है। क्रांति की अंदर आती गेंद को को फिर से ब्यूमांट नहीं समझ पाईं और गेंद उनके पैड पर लग गई। एकबार के लिए लगा था कि गेंद लेग स्टंप को मिस करेगी और अंपायर ने नॉटआउट भी कह दिया था लेकिन रिव्यू लिया गया और यह भारत के पक्ष में गया।
भारत की तरफ़ से बेहतरीन गेंदबाज़ी करती हुई इस युवास्टार की कहानी भी काफ़ी ग़जब की है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।

बेहतरीन सेट अप के साथ गौड़ का मिला पहला विकेट

क्रांति गौड़ ने कमाल अंदाज़ में इंग्लैंड को पहला झटका दिया। अपनी ओवर की पहली चार गेंदों को उन्होंने ऑफ़ स्टंप के बाहर रखा और बाहर की तरफ़ सीम भी कराया। इसमें से तीन गेंदें वाइड थी। लेकिन इसके बाद एक टेस्ट मैच वाली रणनीति के तहत उन्होंने अंदर की तरफ़ सीम होती हुई गेंद डाल दी और यहां पर जोन्स चकमा खा गई और बोल्ड हो गईं।
1w
1w
1w
W
2
1w
1

डंकली का बर्थडे

आज सोफ़िया डंकली का बर्थडे है। अपने बर्थडे पर वह अच्छी पारी खेल कर ख़ुद को एक विशेष गिफ़्ट ज़रूर देना चाहेंगी। ऐसे भी जब उनके बल्ले पर गेंद आना शुरू होता है तो वह कमाल के शॉट्स लगाती हैं।

इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है।
नैट सीवर-ब्रंट: "हम एक समूह के तौर पर एक सफ़र पर हैं, और 50-ओवर वर्ल्ड कप हमारी मंज़िल है, तो उम्मीद है कि आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पिच अच्छी लग रही है, रन बोर्ड पर लगाने के लिए उत्साहित हूं।"
इंग्लैंड के लिए क्रॉस, फ़िलर और बेल तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि डीन और एक्लस्टन स्पिन विभाग संभालेंगी।
हरमनप्रीत कौर: "हम भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है। T20 सीरीज़ हमारे लिए बहुत अच्छी रही। ये हमारे लिए इन हालातों के मुताबिक़ ढलने का बेहतरीन मौक़ा है, क्योंकि T20 वर्ल्ड कप यही होना है। हम दो तेज़ और तीन स्पिनर्स के साथ उतर रहे हैं…"
इंग्लैंड XI: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैम्ब, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफ़िया डंकली, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफ़ी एक्लस्टन, केट क्रॉस, लॉरेन फ़िलर, लॉरेन बेल
भारत XI: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़।

विश्व कप से पहले भारत के लिए काफ़ी अहम सीरीज़

इंग्लैंड की सरज़मीं पर T20I सीरीज़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब एक नए रण के लिए तैयार है। आज से साउथैम्प्टन के रोज़ बाउल में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़, महज़ कुछ मुक़ाबलों से कहीं बढ़कर है। यह आगामी महिला वनडे विश्व कप 2025 की तैयारियों का एक अहम पड़ाव है, जहां टीमें न सिर्फ़ अपनी ताक़त का आकलन करेंगी, बल्कि सही टीम संयोजन खोजने की भी कोशिश करेंगी।
हाल ही में श्रीलंका में त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ जीतने के बाद, भारत का आत्मविश्वास काफ़ी ऊपर है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के पास बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, दोनों विभागों में कई विकल्प मौजूद हैं, जिससे चयन को लेकर 'खु़शहाल दुविधा' की स्थिति बनी हुई है। वहीं, नैट सिवर-ब्रंट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम T20I की हार का हिसाब चुकाने और अपने घर में वनडे फ़ॉर्मेट में वापसी करने को बेताब होगी। यह सीरीज़ महिला क्रिकेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और रोमांच का शानदार नमूना पेश करेगी।
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>