मैच (22)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
GSL (1)
MAX60 (5)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (3)
ख़बरें

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल पर गेंदबाज़ों के साथ धक्का-मुक्की के लिए लगा जुर्माना

इंग्लैंड टीम पर भी धीमी ओवर गति के लिए लगा दंड

ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Jul-2025 • 7 hrs ago
Pratika Rawal scored a breezy 30, India vs Sri Lanka, women's tri-series, final, Colombo, May 11, 2025

प्रतिका रावल ने पहले लॉरेन फ़ाइलर और फिर सोफ़ी एकलस्टन के साथ किया था शारीरिक संपर्क  •  SLC

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे के दौरान ICC आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन पर मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज़ को थोड़े समय के अंतराल में हुई दो अलग-अलग घटनाओं के लिए दंडित किया गया है। 18वें ओवर में, सिंगल लेते समय उन्होंने गेंदबाज़ लॉरेन फ़ाइलर के साथ शारीरिक संपर्क बनाया और अगले ओवर में आउट होने के बाद, ड्रेसिंग रूम लौटते समय उन्होंने गेंदबाज़ सोफ़ी एकलस्टन के साथ भी ऐसा ही शारीरिक संपर्क बनाया।
इसके अलावा, रावल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।
साथ ही साथ इंग्लैंड की टीम पर भी धीमी ओवर गति के लिए मैच फ़ीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि टीम समय अवधि में छूट के बावजूद एक ओवर पीछे पाई गई।
खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार अगर टीम निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं डाल पाती है तो सभी खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के हिसाब से मैच फ़ीस का पांच प्रतिशत जुर्माने का प्रावधान है।
रावल और इंग्लैंड की कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट ने मैच रेफ़री सारा बार्टलेट द्वारा लगाए गए अपने-अपने दंड को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा था जहां भारतीय टीम ने चार विकेट से मुक़ाबला अपने नाम करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने सोफ़िया डंकली के 83 रनों की बदौलत 258/6 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने दीप्ति शर्मा की बेहतरीन नाबाद 62 रनों की पारी के दम पर मैच जीत लिया था।
सीरीज़ का दूसरा वनडे शनिवार को लॉर्ड्स में खेला जाएगा जबकि तीसरे और आख़िरी मुक़ाबले के लिए दोनों टीम 22 जुलाई को चेस्टर-ली-स्ट्रीट में आमने-सामने होंगी।