मैच (27)
NZ vs WI (1)
WBBL (2)
BAN vs IRE (1)
SMAT (19)
One-Day Cup (1)
ILT20 (1)
NPL (2)
ख़बरें

बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में खेलेंगे हार्दिक

सितंबर के बाद से प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं हार्दिक, साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ से पहले साबित करना चाहेंगे फिटनेस

ESPNcricinfo स्टाफ़
01-Dec-2025 • 4 hrs ago
Hardik Pandya trains ahead of the India-Pakistan clash, India vs Pakistan, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 21, 2025

Hardik Pandya ने सितंबर के बाद से नहीं खेली है प्रोफेशनल क्रिकेट  •  AFP/Getty Images

हार्दिक पांड्या फिलहाल चल रहे भारत के घरेलू T20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी (SMAT) में बड़ौदा के लिए खेलते दिखाई देंगे। सितंबर के बाद यह पहला मौक़ा होगा जब वह प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते दिखेंगे। 2 और 4 दिसंबर को पंजाब तथा गुजरात के ख़िलाफ़ होने जा रहे इन दो मैचों के दौरान राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा उनकी फिटनेस देखने के लिए वहां उपस्थित रह सकते हैं।
हार्दिक 26 सितंबर को एशिया कप के सुपर फोर मैच में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम बार भारत के लिए खेलते दिखे थे। इसके बाद से वह लेफ्ट क्वाड्रिसेप इंजरी के कारण मैदान से दूर हैं। 15 अक्टूबर को रिहैब के लिए वह बेंगलुरू स्थित BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस पहुंचे थे। दीवाली में तीन दिन का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने 21 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच लगातार फिटनेस पर काम जारी रखा।
वह ऐसे समय में बड़ौदा के लिए SMAT खेलने जा रहे हैं जब चयनकर्ता साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा करने वाले हैं। बड़ौदा के लिए हार्दिक कितने मैचों तक उपलब्ध रह पाएंगे यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें तैयारियों के लिए भारतीय टीम से बुलावा कब आता है।
SMAT में बड़ौदा को बंगाल और पुडुचेरी के ख़िलाफ़ हार मिली थी। हालांकि, हिमाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ उन्होंने जीत दर्ज की थी।