वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत के लिए तीन बड़े सवाल
भारत के पास हर विभाग में चयन को लेकर असमंजस है क्योंकि वे वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं
शशांक किशोर
15-Jul-2025
प्रतिका रावल ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की है • SLC
कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि चयन को लेकर बढ़ती प्रतिस्पर्धा एक "सकारात्मक चुनौती" है, जिसका श्रेय वे टीम में बेहतर संतुलन और गहराई को देती हैं। आइए देखते हैं कि किन मोर्चों पर टीम प्रबंधन को मुश्किल फै़सले लेने पड़ सकते हैं।
रावल बनाम हरलीन?
प्रतिका रावल ने 11 वनडे में 63.80 की औसत से 638 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। लेकिन विश्व कप को देखते हुए यह श्रृंखला उनके लिए और भी अहम है। वजह? शेफ़ाली वर्मा।
शेफ़ाली पावरप्ले में गेंदबाज़ों पर हमला करने की क़ाबिलियत रखती हैं। हालांकि उनका हाई-रिस्क अंदाज़ कभी-कभी अस्थिरता भी लाता है। रावल की बल्लेबाज़ी की शैली अलग है। वो जमने के बाद तेज़ी से रन बनाती हैं। साथ ही वो उपयोगी स्पिन विकल्प भी हैं, जबकि शेफ़ाली पार्ट-टाइमर हैं।
हालांकि रावल की शुरुआत शानदार रही है, लेकिन उनके ज़्यादातर रन आयरलैंड, वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और कमजोर साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आए हैं। ऐसे में यह श्रृंखला उनके लिए असली परीक्षा होगी।
अगर वह अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो स्मृति मंधाना के साथ उनकी ओपनिंग पोज़ीशन पक्की हो सकती है। हालांकि, अगर टीम प्रबंधन को शेफ़ाली की इंग्लैंड T20I में वापसी से भरोसा मिला, तो उन्हें फिर से ओपनिंग में लाया जा सकता है, और रावल को नंबर 3 पर उतारा जा सकता है।
इस फेरबदल में हरलीन देओल को बाहर बैठना पड़ सकता है, जो हाल ही में शानदार फ़ॉर्म में रही हैं। दिसंबर 2024 में चोट से वापसी के बाद उन्होंने छह पारियों में 230 रन बनाए हैं, जिसमें पहला वनडे शतक भी शामिल है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले T20 में भी उन्होंने शानदार पारी खेली थी।
अब हरलीन की फ़ॉर्म, रावल की निरंतरता और शेफ़ाली का X-फैक्टर, इन तीनों को लेकर भारत के सामने मुश्किल चुनाव है। ये तीन मुक़ाबले तय करेंगे कि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अंतिम सीरीज़ में कौन किस पोज़ीशन पर रहेगा।
अमनजोत के साथ सीमर कौन?
पुजा वस्त्रकर ने पिछले अक्तूबर के T20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने WPL भी मिस किया, और BCCI या चयनकर्ताओं ने उनकी रिकवरी या वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा है। उनकी अनुपस्थिति में अमनजोत कौर एक प्रभावी विकल्प के तौर पर उभरी हैं, हालांकि वह पूरी तरह वस्त्राकर जैसी नहीं हैं।
अरुंधति रेड्डी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सभी पांच T20I में खेलीं•Getty Images
अमनजोत के पास उतनी गति नहीं है, लेकिन उनकी स्विंग, सटीकता और रन रोकने की क्षमता ने उन्हें अहम बनाया है। उन्होंने अप्रैल में श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ट्राई-सीरीज़ में दो मैचों में छह विकेट लिए थे।
उनकी बल्लेबाज़ी भी उभरी है। ब्रिस्टल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे T20I में उनकी नाबाद 63 रन की पारी ने भारत को मुश्किल वक़्त से बचाया। अब एक और सीमर की जगह के लिए मुक़ाबला अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सायली सतघरे के बीच है। तिताश साधू भी ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर होंगी, हालांकि रेणुका सिंह की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
रेड्डी फ़िलहाल सबसे आगे दिख रही हैंष उन्होंने ट्राई-सीरीज़ के तीन और इंग्लैंड के पांचों टी20I में भाग लिया। गौड़ के पास गति है, लेकिन अनुभव कम है, जबकि सतघरे स्विंग बॉलर हैं।
स्पिन अटैक का संयोजन
दीप्ति शर्मा की जगह तो लगभग तय है। बाक़ी दो स्पॉट के लिए मुक़ाबला स्नेह राणा, एन श्री चरणी और राधा यादव के बीच है।
राणा ने WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन किया। फिर श्रीलंका की वनडे ट्राई-सीरीज़ में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहीं, जिसमें 5/43 की करियर-बेस्ट स्पेल भी शामिल है।
श्री चरणी इंग्लैंड T20I में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रहीं•Andy Kearns/Getty Images
चरणी भी उस दौरे पर थीं और इंग्लैंड T20I में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बनीं। उन्होंने ट्राई-सीरीज़ में पांच मैचों में छह विकेट लिए और राणा के साथ बेहतरीन जोड़ी साबित हुईं।
दीप्ति के साथ दो प्रमुख स्पिनरों को खिलाने की इच्छा राधा यादव के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। हालांकि वो आज की सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक हैं। उनका बाएं हाथ का स्पिन और निचले क्रम में बल्लेबाज़ी उपयोगी है। लेकिन इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में दो स्पॉट ही हैं - जब तक कि फैसला दीप्ति और राणा के बीच न हो।
भारत की संभावित ODI इलेवन
1 स्मृति मंधाना, 2 प्रतिका रावल, 3 हरलीन देओल, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 जेमिमाह रोड्रिग्स, 6 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 7 अमनजोत कौर, 8 दीप्ति शर्मा, 9 अरुंधति रेड्डी, 10 स्नेह राणा/राधा यादव, 11 एन श्री चरणी