मैच (27)
IND vs SA (1)
NZ vs WI (1)
WBBL (2)
NPL (1)
ILT20 (2)
BAN vs IRE (1)
SMAT (19)
ख़बरें

T20I सीरीज़ में हो सकती है हार्दिक की वापसी, गिल पर संशय बरक़रार

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 5 मैचों की T20I सीरीज़ के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा

ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Dec-2025 • 18 hrs ago
Hardik Pandya all decked up for the game, India vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 14, 2025

हार्दिक पांड्या की लगभग 2 महीने बाद होगी टीम में वापसी  •  Associated Press

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 5 मैचों की T20I सीरीज़ के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा और हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल के उपलब्ध होने पर अभी भी सवाल हैं।
अजीत अगरकर के नेतृत्व में चयन समिति रायपुर में टीम का ऐलान करेगी, जहां भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जाने वाला है। चयन समिति के सामने बड़ा सवाल गिल को लेकर ही रहेगा। गिल की अनुपस्थिति में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल सबसे प्रमुख दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली T20 सीरीज़ में सैमसन टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें 5 में से सिर्फ़ 2 ही मैच खेलने का मौक़ा मिला था और उसमें उनकी बल्लेबाज़ी एक ही बार आई थी। जायसवाल उस टीम का हिस्सा नहीं थे।
कोलकाता में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान गिल के गले में चोट आई थी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। उसके बाद वह गुवाहाटी के दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे और भारत को 2-0 से सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गिल तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो गए थे।
गिल की इंजरी को देखते हुए BCCI के मेडिकल स्टाफ़ ने बताया था कि उन्हें कम से कम 5 हफ़्ते के आराम की ज़रूरत है और उसके बाद ही वह ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। सोमवार को वह BCCI के बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब के लिए पहुंचे। भारत की 15 सदस्यीय टीम में चयनकर्ता रियान पराग को मौक़ा दे सकते हैं। पराग ने 2024 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ आख़िरी बार भारत की तरफ़ से T20 खेला था और फ़िलहाल सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में असम के कप्तान हैं।
एशिया कप 2025 में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए हार्दिक ने SMAT में शानदार वापसी की है और पंजाब के ख़िलाफ़ बड़ौदा की टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। हार्दिक की इस सफ़ल वापसी से चयनकर्ता और भारतीय थिंक टैंक, दोनों ख़ुश होंगे। हार्दिक ने 4 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लेने के बाद 42 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। चोटिल होने के कारण हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 5 मैचों की T20 सीरीज़ से बाहर थे, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज़ की थी।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ की शुरुआत 6 दिसंबर को वनडे सीरीज़ ख़त्म होने के बाद 9 दिसंबर से कटक में होगी और उसके बाद के मुक़ाबले न्यू चंडीगढ़ (11 दिसंबर), धर्मशाला (14 दिसंबर), लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में होंगे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम अभी T20 रैंकिंग में टॉप पर है, वहीं साउथ अफ़्रीका की टीम पांचवें स्थान पर है।