भारत और
साउथ अफ़्रीका के बीच बुधवार को रायपुर में
दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। भारत जहां सीरीज़ अपने नाम करने की कोशिश करेगा तो वहीं मेहमान टीम सीरीज़ में बने रहना चाहेगी। इस मैदान पर यह केवल दूसरा वनडे मैच होगा तो पिछली चीज़ें अधिक मायने नहीं रखेंगी। मेहमान टीम में बदलाव की उम्मीद भारत की अपेक्षा अधिक दिख रही है। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट पर।
टीम न्यूज़: बवूमा, महाराज के लौटने की संभावना
भारत
रुतुराज गायकवाड़ और
वॉशिंगटन सुंदर को क्रमशः 4 और 5 नंबर पर लेकर परेशान नहीं होना चाहेगा। जब उन्होंने सीरीज़ की शुरुआत इन्हीं खिलाड़ियों के साथ की है तो एक मैच में हल्का प्रदर्शन दोनों को बाहर करने के लिए काफ़ी नहीं होना चाहिए।
भारत (संभावित XI): 1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़/ऋषभ पंत, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 हर्षित राणा, 9 कुलदीप यादव, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ़्रीका ने पहले वनडे में नियमित कप्तान
टेम्बा बवूमा और
केशव महाराज को आराम दिया था, पर दोनों काफ़ी सक्रिय दिखे। बवूमा ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों से बात कर रहे थे और महाराज कुछ समय के लिए सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में भी नजर आए। इसलिए उनकी वापसी तय मानी जा सकती है। महाराज को प्रेनेलन सुब्रायेन की जगह लेना आसान रहेगा, जबकि बवूमा को क्विंटन डी कॉक या रायन रिकलटन में से किसी एक की जगह लाया जा सकता है।
साउथ अफ़्रीका (संभावित XI): 1 एडन मारक्रम, 2 क्विंटन डी कॉक/रायन रिकलटन (विकेटकीपर), 3 टेम्बा बवूमा (कप्तान), 4 मैथ्यू ब्रीत्ज़के, 5 टोनी डी ज़ॉर्ज़ी, 6 डेवाल्ड ब्रेविस, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 केशव महाराज, 10 नांद्रे बर्गर, 11 ऑटनील बार्टमैन
2023 का इंडिया बनाम न्यूज़ीलैंड मैच रायपुर का अब तक का अकेला डे-नाइट लिस्ट A मुक़ाबला रहा है, इसलिए बहुत ज़्यादा ऐतिहासिक संदर्भ उपलब्ध नहीं है। लेकिन सामान्य तौर पर कोशिश यह रहती है कि पिच गेंदबाज़ों के बेहद पक्ष में न हो। अतः लगभग तीन साल पहले का 108 पर ऑल आउट होना ट्रेंड से ज़्यादा एक अपवाद माना जाएगा। मौसम क्रिकेट के लिए सुखद रहने का अनुमान है। तापमान लगभग अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।