परिणाम
चौथा T20I (N), मैनचेस्टर, July 09, 2025, भारतीय महिलाओं का इंग्लैंड दौरा

भारत महिला की 6 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/15
radha-yadav
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shafali-verma
प्रीव्यू

सीरीज़ जीतने का प्रयास करेगी हरमनप्रीत एंड कपंनी

पांच मैचों की T20I सीरीज़ में भारत 2-1 से आगे है और उनके बल्लेबाज़ काफ़ी अच्छी लय में हैं

Harmanpreet Kaur looks to sweep, Sri Lanka vs India, Women's ODI tri-series, Colombo, May 4, 2025

वापसी के बाद दोनों ही मैच में Harmanpreet Kaur बल्ले से ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं  •  SLC

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच मैनचेस्टर में 9 जुलाई को होने वाला मुक़ाबला इतिहास का हिस्सा बनने जा रहा है। 2012 के बाद पहली बार ओल्ड ट्रेफ़र्ड मैदान पर कोई महिला T20I खेला जाएगा, और भारत पहली बार इस मैदान पर कदम रखेगा। सीरीज़ के पहले तीन मैचों में रोमांच बना रहा है, लेकिन चौथे मुक़ाबले में पिच, मौसम और दबाव -- तीनों का मिज़ाज अलग होगा। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज़ उनके नाम हो जाएगा, वहीं अगर इंग्लैंड जीतता है तो सीरीज़ पर बराबर पर आ जाएगी।

कैसी हो सकती है पिच

मेनचेस्टर की पिच पारंपरिक रूप से सीम मूवमेंट देती है, लेकिन T20 में यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी भी रही है। ऐसे में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। यदि बादल छाए रहे, तो पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया जा सकता है।
अक्सर इंग्लैंड की टीम घरेलू परिस्थितियों में मज़बूत रही है, लेकिन भारत ने पिछले मुकाबलों में दिखाया है कि वो तेज़ गेंदबाज़ों के सामने टिक सकती है। शेफ़ाली वर्मा और स्मृति मांधना की सलामी जोड़ी अगर रंग में आ जाए तो इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की परीक्षा होनी तय है।
दूसरी ओर, इंग्लैंड पिछले मैच में सलामी जोड़ी द्वारा 137 रनों की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट के नुक़सान पर 171 रन ही बना पाई थी। ऐसे में नियमति कप्तान नैट सिवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान टैमी बोमॉन्ट और एमी जोंस पर इंग्लैंड के मध्य क्रम की ज़िम्मेदारी होगी।
भारत इस सीरीज़ में काफ़ी अच्छी लय में रहा है। इसी कारण से उनकी टीम में शायद ही कोई बदलाव हो। साथ ही इंग्लैंड ने भी अपना पिछला मुक़ाबला जीता था, वह बी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा।

संभावित प्लेइंग XI

भारत : स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चारानी
इंग्लैंड : सोफ़िया डंकली, डैनी वायट-हॉज, एलिस कैप्सी, पेज स्कोलफ़ील्ड, एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी बीमोंट (कप्तान), सोफ़ी एक्लस्टन, इसी वॉन्ग, चार्ली डीन, लॉरेन फ़ाइलर, लॉरेन बेल

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

स्मृति मांधना : वह इस सीरीज़ में अब तक 181 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है। भारतीय टीम को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
एन श्री चरणी : इस सीरीज़ की सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ (3 मैचों में 8 विकेट) होने के नाते, चरणी का प्रदर्शन भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
सोफ़िया डंकली : उन्होंने पिछले मैच में 75 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बनीं। अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से वह भारत के लिए ख़तरा बन सकती हैं।
लॉरेन बेल : इंग्लैंड की ओर से अब तक की सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ (3 मैचों में 6 विकेट) होने के नाते, वह भारत के शीर्ष क्रम को शुरुआती झटके देने का प्रयास करेंगी।

Language
Hindi
जीत की संभावना
IND-W 100%
ENG-WIND-W
100%50%100%ENG-W पारीIND-W पारी

ओवर 17 • IND-W 127/4

अमनजोत कौर रन आउट (डीन/†जोंस) 2 (2b 0x4 0x6 2m) SR: 100
W
भारत महिला की 6 विकेट से जीत, 18 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>