मुंबई 237/4 (रहाणे 86*, सरफ़राज़ 54*, श्रेयस 57, मुकेश 3-60) बनाम रेस्ट ऑफ़ इंडिया
मुकेश कुमार के शुरुआती झटकों से एक समय मुंबई की टीम तीन विकेट पर 37 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और सरफ़राज़ ख़ान के अर्धशतकों की मदद से वह ईरानी कप के पहले दिन वापसी करने में सफल रही।
ख़राब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई की टीम 68 ओवर में चार विकेट खोकर 237 रन बना ली थी। स्टंप्स के समय रहाणे 86 जबकि सरफ़राज़ 54 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ सिर्फ़ चार रन के स्कोर पर मुकेश की बाहर निकलती गेंद को छेड़ते हुए दूसरी स्लिप पर देवदत्त पड़िक्कल को कैच थमा बैठे। इसके दो गेंद बाद ही उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज़ हार्दिक तमोरे को भी विकेट के पीछे शून्य के स्कोर पर कैच आउट कराया। अपने दूसरे स्पेल में मुकेश ने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे (19) को भी चलता किया।
लेकिन इसके बाद कप्तान रहाणे ने ख़ुद ज़िम्मेदारी संभाली और अय्यर के साथ चौथे विकेट क़े लिए 102 रन जोड़े। अय्यर को यश दयाल ने 57 के स्कोर पर आउट किया। हालांकि इसके बाद रहाणे ने सरफ़राज़ के साथ नाबाद 98 रन की साझेदारी कर यह सुनिश्चित किया कि मुंबई पहले दिन एक मज़बूत स्थिति में मैदान से लौटे।