मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
परिणाम
लखनऊ, October 01 - 05, 2024, ईरानी कप
पिछला
अगला

मैच ड्रॉ (मुंबई की पहली पारी के आधार पर जीत)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
222*
sarfaraz-khan
रिपोर्ट

जैन के चार विकेटों की मदद से ROI की वापसी की कोशिश

पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सरफ़राज़ दूसरी पारी में भी नाबाद, पृथ्वी शॉ का अर्धशतक

Abhimanyu Easwaran hits a drive, Bengal vs Jharkhand, Ranji Trophy 2022-23 quarter-final, Kolkata, 4th day, February 3, 2023

ईश्वरन का शानदार फ़ॉर्म जारी है  •  PTI

मुंबई 537 और 153 पर 6 (शॉ 76, जैन 4-76) को रेस्ट ऑफ़ इंडिया 416 (ईश्वरन 191, जुरेल 93, कोटियान 3-101) पर 274 रनों की बढ़त
रेस्ट ऑफ़ इंडिया (ROI) और मुंबई के बीच लखनऊ में चल रहा ईरानी कप मुक़ाबला एक रोमांचक दौर में पहुंच सकता है। इसका श्रेय अनुभवी स्पिनर सारांश जैन को जाता है, जिन्होंने मुंबई की दूसरी पारी के दौरान चार विकेट चटकाकर उनकी बल्लेबाज़ी क्रम की रीढ़ को तोड़कर रख दिया।
दिन के अंत में मुंबई की टीम छह विकेट के नुक़सान पर 153 रन बनाकर खेल रही है। ROI पर उनकी बढ़त 274 रन की हो चुकी है। हालांकि मैच को रोमांचक बनाने के लिए ROI के गेंदबाज़ों को आख़िरी दिन जल्द से जल्द मुंबई के आख़िरी चार विकेट चटकाने होंगे, जिसका पूरा दारोमदार जैन और दूसरे स्पिनर मानव सुथार पर होगा, जिनके नाम दूसरी पारी में दो विकेट हैं।
इससे पहले ROI ने चौथे दिन अपनी पारी को 289 रन पर चार विकेट से आगे बढ़ाते हुए पहली पारी में 437 रन बनाए। तीसरे दिन नाबाद 151 रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की पारी 191 पर समाप्त हुई। उन्हें शम्स मुलानी ने तनुष कोटियान के हाथों फ़ाइनल लेग पर लपकवाया। वह निराश होंगे कि अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर सके। हालांकि दलीप ट्रॉफ़ी में दो शतक के बाद यह बड़ा शतक ऑस्ट्रेलिया दौरे की उनकी संभावनाओं को और मज़बूत करेगा।
दूसरे छोर पर उनके साथ खड़े विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने 93 रन बनाए। उन्हें भी मुलानी ने विकेट के पीछे कैच कराया। वह भी निराश होंगे कि उनका शतक पूरा नहीं हो सका। इसके बाद कोटियान ने ROI के दो और विकेट चटकाकर उनकी पारी को 437 पर समाप्त कर दिया।
पहली पारी में मुंबई को 121 रनों की बढ़त मिली। हालांकि दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ को छोड़कर उनका कोई भी बल्लेबाज़ 20 के स्कोर को पार नहीं कर सका। शॉ ने 105 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्के शामिल थे। वह जैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने निराश किया, जबकि सरफ़राज़ (9) और कोटियान (20) क्रीज़ पर टिके हुए हैं।
इन दोनों का लक्ष्य अब मुंबई की बढ़त को पहले 300 और फिर 350 तक ले जाने पर होगी, ताकि उनकी टीम सुरक्षित हो जाए। वहीं ROI के गेंदबाज़ लंच से पहले पारी को समाप्त कर लक्ष्य को पाने के इरादे से उतरेंगे।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
मुंबई पारी
<1 / 3>