परिणाम
1st ODI (D/N), अहमदाबाद, October 24, 2024, न्यूज़ीलैंड महिलाओं का भारत दौरा
पिछला
अगलाभारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहला वनडे 59 रनों से जीत लिया है। पहले बल्लेबाज़ी में भारत ने 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में स्मृति मांधना पहली बार वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही थीं। मांधना कुछ ख़ास नहीं कर पाईं लेकिन शेफ़ाली वर्मा, यास्तिका भाटिया,जेमिमाह रॉड्रिग्स, तेजल हेसबनिस और दीप्ति शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इनमें से कोई भी एक खिलाड़ी अर्धशतक नहीं पाईं। हालांकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल थी लेकिन गेंदबाज़ों और फ़ील्डरों के सामूहिक प्रयास से भारत को एक बड़ी जीत हासिल हुई।
2 भारत के लिए आज दो खिलाड़ी डेब्यू कर रही थीं और दोनों ने अपने प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित किया।
तेजल हसबनिस ने जहां 42 रनों की पारी खेली तो वहीं साइमा ठाकोर ने अपने पहले ही ओवर में सूज़ी बेट्स को चलता कर दिया। साइमा ने पारी में कुल दो विकेट चटकाए। मैच के बाद साइमा ने भी कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल थी लेकिन गेंदबाज़ों और फ़ील्डरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दरअसल भारत ने तीन विकेट रन आउट के ज़रिए हासिल किए। मांंधना ने सोफ़ी डिवाइन को रन आउट किया जबकि एक अहम मोड़ पर सेट बल्लेबाज़ मैडी ग्रीन भी रन आउट हुईं और मैच यहीं से पलटने लगा। ग्रीन के आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड ने संघर्ष जारी रखा लेकिन अंत में 25 रनों की नाबाद पारी खेलने वालीं एमेलिया कर एक छोर पर अकेली पड़ गईं।
आज के लिए बस इतना ही। अब अगली मुलाक़ात होगी 27 अक्तूबर को जब इस सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जाएगा।
1
भारत ने अचानक मैच में वापसी कर ली है। न्यूज़ीलैंड की पारी में विकेटों की झड़ी सी लग गई है। साइमा ठाकोर ने पहले ब्रूक हैलिडे को पवेलियन भेजा, फिर इसके बाद मैडी ग्रीन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गईं और फिर राधा यादव ने अपनी दूसरी सफलता के रूप में जेस कर को पवेलियन लौटा दिया।
W
•
•
W
1
•
•
2
•
W
•
•
1
2 अपना पहला मैच खेल रहीं साइमा ठाकोर ने भारत को अहम सफलता दिलाई है। उन्होंने ब्रूक हैलिडे को पवेलियन लौटा दिया है। इस मैच में साइमा का यह दूसरा विकेट है।
1
1
मैडी ग्रीन और ब्रूक हैलिडे के बीच अच्छी साझेदारी पनप गई है। साइमा ठाकोर के ओवर में भारत ने ग्रीन के ख़िलाफ़ LBW की अपील पर रिव्यू भी लिया लेकिन वह असफल रहा क्योंकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी। ठाकोर और राधा के ओवर में कुल तीन चौके जड़कर ग्रीन ने न्यूज़ीलैंड की पारी को गति भी प्रदान कर दी है। ग्रीन अर्धशतक की ओर बढ़ चली हैं और अब तक पांच चौके जड़ चुकी हैं। हैलिडे और ग्रीन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
1
•
4
•
1
•
4
4
1
•
1
•
1
4
1
•
W
•
राधा यादव ने लौरेन डाउन को अपना शिकार बना लिया है। पहला मैच खेल रहीं तेजल हसनबिस ने डाउन के कैच को लपक कर उनके लिए पवेलियन के मार्ग को प्रशस्त किया। भारतीय टीम मेहमान टीम पर पकड़ बना रही है।
दीप्ति के ओवर में डिवाइन तो रन आउट हो गईं लेकिन इस बीच डाउन और हैलिडे के बीच साझेदारी भी पनप गई है।
2 हैलिडे ने दीप्ति और राधा के ओवर में कुल दो चौके भी जड़े
1
1
4
1
•
•
•
4
1
1
1
1
बेट्स के जल्दी आउट होने के बाद प्लिमर और डाउन के बीच साझेदारी पनप गई थी। हालांकि दीप्ति ने अपने फ़ॉलो थ्रू में एक बेहतरीन कैच लपक कर प्लिमर को पवेलियन चलता कर दिया था। इससे पिछली ही गेंद पर फ़ॉलो थ्रू में कैच का मौक़ा बनते बनते रह गया था।
1
•
1
•
W
•
1
1 अपना पहला वनडे मैच खेल रहीं साइमा ठाकोर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। सूज़ी बेट्स लेंथ गेंद को पढ़ने में नाकाम रहीं और साइमा और भारत को पहला विकेट मिल गया। क्या भारत यहां से पकड़ मज़बूत कर पाएगा?
•
•
W
•
1
•
1
भारतीय पारी 227 पर सिमट गई है। पारी का अंतिम विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में गिरा। दीप्ति 41 के निजी स्कोर पर स्वीप खेलने के चक्कर में जेस कर की गेंद पर बोल्ड हो गईं। दीप्ति जेस का तीसरा शिकार बनीं।
7 एमेलिया कर और जस कर ने कुल सात विकेट लिए। जेस ने तीन जबकि एमेलिया ने चार विकेट चटकाए।
दो सफलता हासिल करने वालीं ईडन कार्सन ने पारी की समाप्ति के बाद कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है। दरअसल भारतीय बैटर को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, यास्तिका भाटिया और तेजल हसनबिस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं। जबकि दीप्ति अंत में अकेली पड़ गई थीं। क्या भारत इस स्कोर का बचाव कर पाएगा?
भारत के लगातार विकेट गिर रहे हैं। एमेलिया कर ने पहले अरुंधति रेड्डी को अपने तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटाया जबकि इसके ठीक बाद जेस कर ने राधा यादव को चलता कर दिया। हालांकि दीप्ति शर्मा अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं लेकिन भारत के सिर्फ़ दो विकेट शेष हैं। ऐसे में सवाल यही है कि क्या दीप्ति अर्धशतक तक पहुंच पाएंगी? और क्या भारत पूरे 50 ओवर खेल पाएगा?
अपना पहला वनडे खेल रहीं तेजल हसबनिस अर्धशतक से चूक गईं। वह 42 के निजी स्कोर पर स्टंप हो गईं। एमेलिया कर के नाम हुआ एक और विकेट।
2 कर के नाम यह दूसरा विकेट है। इससे पहले उन्होंने यास्तिका को पवेलियन भेजा था
1
1
1
•
W
1
सूज़ी बेट्स ने पारी का अपना पहला विकेट जेमिमाह रॉड्रिग्स के रूप में लिया है। रॉड्रिग्स और तेजल हसबनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पनप गई थी लेकिन बेट्स की गेंद पर एक्रॉस जाने के क्रम में गेंद पैड्स से टकरा गई। हालांकि रॉड्रिग्स ने रिव्यू भी लिया लेकिन इंपैक्ट अंपायर्स कॉल था और गेंद स्टंप्स को जा कर टकरा रही थी। इसलिए रॉड्रिग्स को पवेलियन का रुख़ करना पड़ा। अब पारी को आगे ले जाने का दारोमदार हसबनिस और दीप्ति शर्मा के ऊपर है।
यास्तिका के आउट होने के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और तेजल हसबनिस के बीच साझेदारी पनप गई है। कर के ओवर में चौका बटोरने के बाद भारतीय पारी धीरे-धीरे गति भी पकड़ रही है।
4
1
2
1
1
1
भारत के विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी है। विश्व कप की प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहीं एमेलिया कर अपना लेग स्पिन लेकर आईं और उन्होंने टिककर खेल रहीं यास्तिका भाटिया को 37 के स्कोर पर आउट किया। वहीं दयालन हेमलता, कार्सन का दूसरा शिकार बनीं। अब सारी ज़िम्मेदारी जेमिमाह रॉड्रिग्स के कंधों पर है, उनके साथ डेब्यू कर रहीं तेजल हसबनिस हैं।
शेफ़ाली को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। वह काफ़ी अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन एक शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में वह फ़ील्डर सीधे कैच दे बैठीं। उन्होंने 22 गेंदों में 33 रन बनाए। अब भारत को यहां से एक अच्छी साझेदारी की आवश्यकता है। जेमिमाह को लेकर भारतीय टीम अपने पुराने प्लान के साथ चल रही है। वह अभी भी बल्लेबाज़ी करने नहीं आई हैं।
वनडे में बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहीं स्मृति मांधना का बल्ला न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नहीं चला है। सिर्फ़ पांच के निजी स्कोर पर मांधना जेस कर का शिकार बनीं। उन्हें प्लिमर के हाथों कैच आउट कराया गया। ऐसे कयास थे कि नंबर तीन पर जेमिमाह रॉड्रिग्स को भेजा जा सकता है लेकिन एक बार फिर से यास्तिका भाटिया पर भरोसा जताया गया है।
इस बीच भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। हरमनप्रीत एक छोटी चोट के कारण यह मुक़ाबला नहीं खेल रही हैं और उनकी जगह स्मृति मांधना कप्तानी कर रही हैं। साइमा ठाकुर और तेजल हसबिनस का डेब्यू।
-->
भारतीय एकादश: स्मृति मांधना (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, जेमिमाह रॉड्रिग्स, तेजल हसबिनस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकुर, रेणुका सिंह
न्यूज़ीलैंड एकादश: सूज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया कर, सोफ़ी डिवाइन, ब्रूक हैलिडे, मैडी ग्रीन, लौरेन डाउन, इसाबेला गेज़, जेस कर,मॉली पेनफ़ोल्ड, ईडन कार्सन
3
भारत अब तक सफ़ेद गेंद के प्रारूपों में अपना नंबर 3 बल्लेबाज़ नहीं ढूंढ सका है। यस्तिका भाटिया ODI में इस स्थान को भरने का प्रयास कर रही थीं लेकिन उनका प्रदर्शन औसत रहा है। पिछले 12 महीनों में भारत ने ODIs में इस स्थान पर तीन अन्य खिलाड़ियों को आजमाया है, जिनमें हेमलता, प्रिया पुनिया और ऋचा घोष शामिल हैं। घोष इस श्रृंखला के लिए अपनी बोर्ड परीक्षाओं के कारण अनुपलब्ध हैं जबकि पुनिया को उनकी वापसी पर केवल एक पारी के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। घोष की अनुपस्थिति में भाटिया भारतीय टीम के प्लेइंग XI में पहले विकल्प के रूप में मोजूद रहेंगी और शायद नंबर 3 पर भी बल्लेबाज़ी करेंगी। जेमिमाह रोड्रिग्स ने अपने 30 मैचों में से 21 में शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी की है - क्या भारत उन्हें तीसरे नंबर पर आजमाएगा ? पढ़िए पूरी स्टोरी।
1
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले वनडे में आपका स्वागत है। T20 विश्व कप के शुरुआती दौर से बाहर होने के बाद भारतीय महिला टीम अभी तक निराश होगी। हालांकि हरमनप्रीत कौर की टीम ODI में इस घाव को भरने के लिए उत्सुक होगी।
न्यूज़ीलैंड की टीम पूरी ताक़त के साथ इस सीरीज़ में शिरकत करने वाली है लेकिन उनकी हालिया ODI फ़ॉर्म अच्छी नहीं रही है। उन्हें 2024 में अपने छह मैचों में से पांच में हार मिली है। महिला चैंपियनशिप के अंक दांव पर होने के कारण मेहमान टीम 2025 ODI विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफ़ाई करने के लिए उत्सुक होगी।
1
1
Language
Hindi
Instant answers to T20 questions
NZ-W पारी
<1 / 3>