मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
परिणाम
दूसरा सेमीफ़ाइनल, मुंबई, March 02 - 04, 2024, रणजी ट्रॉफ़ी

मुंबई की पारी और 70 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/48, 109 & 2/16
shardul-thakur
रिपोर्ट

देशपांडे और ठाकुर ने तमिलनाडु को मुश्किल में डाला

तमिलनाडु के ख़‍िलाफ़ सेमीफ़ाइनल के पहले दिन मुंबई ने बनाया अपना दबदबा

Musheer Khan was among the wickets for Mumbai, Mumbai vs Tamil Nadu, semi-final, Bandra Kurla Complex, Ranji Trophy, March 2, 2024

मुशीर ने मुंबई के लिए दो विकेट लिए  •  PTI

रणजी ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में मुंबई के ख़‍िलाफ़ बांद्रा कुर्ला कॉम्‍पलेक्‍स की घास वाली पिच पहले बल्‍लेबाज़ी चुनने के बाद तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई। तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांड ने तमिलनाडु के शीर्ष क्रम के अपनी सीम गेंदबाज़ी से उखाड़ फ़ेंका तो बाद में स्पिनर तनुष कोटियान और मुशीर ख़ान ने टी के बाद के सेशन में निचले क्रम को टिकने नहीं दिया। मुंबई ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक पृथ्‍वी शॉ (5) और भुपेन ललवानी (15) के विकेट गंवाए लेकिन मुशीर और नाइटवॉचमैन मोहित अवस्‍थी ने इसके बाद टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
अवस्‍थी ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर पहले दिन मुंबई का दबदबा बनाने में अहम भूमिका निभाई। क्रीज़ से दूर जाकर खेलने के प्रयास में एन जगदीशन के बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट लेग के हाथों में चली गई। वहीं ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में बी साई सुदर्शन को अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया। सुदर्शन ने रिव्‍यू लिया लेकिन बच नहीं पाए।
देशपांडे ने इसके बाद प्रदोष रंजन पॉल (8), आर साई किशोर (1) और बी इंद्रजीत (11) के विकेट लिए और तमिलनाडु ऐसे में में पांच विकेट 42 रन पर खो चुकी थी। कप्‍तान साई किशोर चार नंबर पर प्रमोट होकर आए लेकिन देशपांडे ने एक रन के स्‍कोर पर उनको भी पवेलियन भेज दिया। सौराष्‍ट्र के ख़‍िलाफ़ क्‍वार्टरफ़ाइनल में साई किशोर ने खुद को नंबर तीन पर प्रमोट किया था और अर्धशतक लगाकर तमिलनाडु को पहली पारी में बढ़त दिलाई थी।
वॉशिंगटन सुंदर ने विजय शंकर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 191 गेंद में 48 रन की साझेदारी की और तमिलनाडु की थोड़ी मुश्किलों को कम किया। विजय ने अवस्‍थी फ्लिक और देशपांडे पर स्‍ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका लगाया लेकिन लंच के बाद ठाकुर ने उनको 44 रन पर पवेलियन भेज दिया। ऑफ़ स्‍टंप के क़रीब की बाहर जाती गेंद उनके बल्‍ले को छूती हुई कीपर के हाथों में पहुंची।
वॉशिंगटन भी 11 रन पर आउट हो जाते लेकिन स्लिप में ठाकुर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। वॉशिंगटन 19 रन पर बायें हाथ के स्पिनर शम्‍स मुलानी पर पगबाधा हो गए थे लेकिन रिव्‍यू ने उनको बचा लिया।
बाद में वॉशिंगटन ने निचले क्रम के साथ अधिक रिस्‍क लेना शुरू किया, लेकिन तमिलनाडु को 150 रनों तक नहीं पहुंचा सके। एम मोहम्‍मद ने 51वें ओवर में ठाकुर पर चार लगातार चौके लगाए। लेकिन मुशीर ने मोहम्‍मद की पारी को स्लिप में कैच कराकर समाप्‍त किया। मुशीर ने संदीप वॉरियर का विकेट लेकर पारी में 18 रन देकर दो विकेट लिए। ऑफ़ स्पिनर कोटियान ने वॉशिंगटन और एस अजित राम को आउट करके पारी में दो विकेट लिए।
पिछले तीन मैच में बाहर बैठने वाले कुलदीप सेन ने शॉ को पहले ही ओवर में आउट किया। साई क‍िशोर ने ललवानी को पगबाधा कराया। अय्यर और कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
तमिलनाडु पारी
<1 / 3>

रणजी ट्रॉफ़ी

Elite, Group A
टीमMWLDअंकभागफल
विदर्भ7511331.351
सौराष्ट्र7412291.592
सर्विसेज़7214251.625
हरियाणा7322241.616
राजस्थान7223191.028
झारखंड7223160.717
महाराष्ट्र7133120.914
मणिपुर707000.224
Elite, Group B
टीमMWLDअंकभागफल
मुंबई7511371.647
आंध्रा7313261.177
बंगाल7223191.314
केरला7115171.093
छत्तीसगढ़7115161.082
यूपी7106141.038
असम714280.680
बिहार704350.419
Elite, Group C
टीमMWLDअंकभागफल
तमिलनाडु7412281.782
कर्नाटका7313271.252
गुजरात7421251.117
रेलवेज़7322241.211
त्रिपुरा7223171.114
पंजाब713390.781
चंडीगढ़701660.343
गोवा705240.754
Elite, Group D
टीमMWLDअंकभागफल
एमपी7403321.535
बड़ौदा7313241.149
दिल्ली7322200.940
जम्मू कश्मीर7214180.928
उत्तराखंड7223171.007
पुडुचेरी7241130.820
ओडिशा7142120.870
हिमाचल7142110.864