रणजी ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में मुंबई के ख़िलाफ़ बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स की घास वाली पिच पहले बल्लेबाज़ी चुनने के बाद तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई। तेज़ गेंदबाज़
तुषार देशपांड ने तमिलनाडु के शीर्ष क्रम के अपनी सीम गेंदबाज़ी से उखाड़ फ़ेंका तो बाद में स्पिनर तनुष कोटियान और
मुशीर ख़ान ने टी के बाद के सेशन में निचले क्रम को टिकने नहीं दिया। मुंबई ने दिन का खेल समाप्त होने तक पृथ्वी शॉ (5) और भुपेन ललवानी (15) के विकेट गंवाए लेकिन मुशीर और नाइटवॉचमैन मोहित अवस्थी ने इसके बाद टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
अवस्थी ने
शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर पहले दिन मुंबई का दबदबा बनाने में अहम भूमिका निभाई। क्रीज़ से दूर जाकर खेलने के प्रयास में एन जगदीशन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट लेग के हाथों में चली गई। वहीं ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में बी साई सुदर्शन को अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया। सुदर्शन ने रिव्यू लिया लेकिन बच नहीं पाए।
देशपांडे ने इसके बाद प्रदोष रंजन पॉल (8), आर साई किशोर (1) और बी इंद्रजीत (11) के विकेट लिए और तमिलनाडु ऐसे में में पांच विकेट 42 रन पर खो चुकी थी। कप्तान साई किशोर चार नंबर पर प्रमोट होकर आए लेकिन देशपांडे ने एक रन के स्कोर पर उनको भी पवेलियन भेज दिया। सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ क्वार्टरफ़ाइनल में साई किशोर ने खुद को नंबर तीन पर प्रमोट किया था और अर्धशतक लगाकर तमिलनाडु को पहली पारी में बढ़त दिलाई थी।
वॉशिंगटन सुंदर ने विजय शंकर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 191 गेंद में 48 रन की साझेदारी की और तमिलनाडु की थोड़ी मुश्किलों को कम किया। विजय ने अवस्थी फ्लिक और देशपांडे पर स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका लगाया लेकिन लंच के बाद ठाकुर ने उनको 44 रन पर पवेलियन भेज दिया। ऑफ़ स्टंप के क़रीब की बाहर जाती गेंद उनके बल्ले को छूती हुई कीपर के हाथों में पहुंची।
वॉशिंगटन भी 11 रन पर आउट हो जाते लेकिन स्लिप में ठाकुर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। वॉशिंगटन 19 रन पर बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी पर पगबाधा हो गए थे लेकिन रिव्यू ने उनको बचा लिया।
बाद में वॉशिंगटन ने निचले क्रम के साथ अधिक रिस्क लेना शुरू किया, लेकिन तमिलनाडु को 150 रनों तक नहीं पहुंचा सके। एम मोहम्मद ने 51वें ओवर में ठाकुर पर चार लगातार चौके लगाए। लेकिन मुशीर ने मोहम्मद की पारी को स्लिप में कैच कराकर समाप्त किया। मुशीर ने संदीप वॉरियर का विकेट लेकर पारी में 18 रन देकर दो विकेट लिए। ऑफ़ स्पिनर कोटियान ने वॉशिंगटन और एस अजित राम को आउट करके पारी में दो विकेट लिए।
पिछले तीन मैच में बाहर बैठने वाले कुलदीप सेन ने शॉ को पहले ही ओवर में आउट किया। साई किशोर ने ललवानी को पगबाधा कराया। अय्यर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।