बड़ी तस्वीर : केरल चमक बिखेरने को तैयार
बुधवार को जब सचिन बेबी की अगुवाई वाली केरल नागपुर में उतरेगी तो उनके ऊपर 3.5 करोड़ की आबादी वाले राज्य की उम्मीदों का बोझ होगा जो कि फ़ुटबॉल में अधिक दिलचस्पी के लिए जाना जाता है। केरल का सामना दो बार की रणजी विजेता विदर्भ से है जो कि पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में हावी रही है। मुक़ाबले से पहले विदर्भ फ़ेवरेट है लेकिन केरल भी ट्रॉफ़ी के लिए अंत तक लड़ेगी।
विदर्भ : जीत, जीत, जीत, जीत, ड्रॉ (हालिया सबसे पहले)
केरल : ड्रॉ, ड्रॉ, जीत, ड्रॉ, ड्रॉ
विदर्भ ने लीग स्टेज में सात में से सर्वाधिक छह मैच जीते थे। जबकि केरल तीन मैच जीतकर बंगाल और कर्नाटका को पछाड़ते हुए पहुंची है।
केरल ने जम्मू-कश्मीर और गुजरात को पहली पारी में बढ़त के आधार पर पछाड़ते हुए फ़ाइनल में पहुंची है। वहीं विदर्भ ने क्वार्टर-फ़ाइनल और सेमीफ़ाइनल में क्रमश: तमिलनाडु और मुंबई को हराते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई है।
आदित्य सरवटे और करुण नायर पर रहेंगी नज़रें
आदित्य सरवटे पीछले सीज़न पीठ की चोट के चलते
मुंबई के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में 11 ओवर ही डाल पाए थे। सरवटे ने पिछले सीज़न विदर्भ के लिए सर्वाधिक 40 विकेट चटकाए थे। हालांकि इसके बाद उनकी फ़िटनेस और वर्क एथिक पर भी आंतरिक तौर पर सवाल उठे। लेकिन इस सीज़न उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस बार केरल के लिए
दूसरे सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं और सेमीफ़ाइनल में गुजरात के ख़िलाफ़ भी उन्होंने अंतिम दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
करुण नायर ने 2013-14 में जब अपना पहला रणजी सीज़न खेला था तब उन्होंने तीन शतक लगाए थे, इसके बाद अगले सीज़न नायर के तिहरा शतक की बदौलत कर्नाटका ने तमिलनाडु को हराते हुए लगातार दो ख़िताब जीते। एक दशक बाद घरेलू क्रिकेट में वह फिर अपनी चमक बिखेर रहे हैं, विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में उन्होंने
रिकॉर्ड तोड़ 779 रन बनाए। अगर वह फ़ाइनल में बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं तब वह भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
टीम न्यूज़ : ठाकरे और निज़ार फ़िट
क्वार्टर-फ़ाइनल में तमिलनाडु के ख़िलाफ़ पंजा निकालने वाले आदित्य ठाकरे हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते सेमीफ़ाइनल नहीं खेल पाए थे लेकिन वह अब वापसी के लिए तैयार हैं। इसका मतलब है कि एकादश में ठाकरे की जगह बनाने के लिए विदर्भ को दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुटे में से किसी एक को बाहर बैठाना पड़ सकता है।
विदर्भ (संभावित XI) : 1 अथर्व ताइडे, 2 ध्रुव शौरी, 3 दानिश मालेवर, 4 करुण नायर, 5 यश राठौड़, 6 अक्षय वड़कर (कप्तान और विकेटकीपर), 7 हर्ष दुबे, 8 पर्थ रेखड़े, 9 नचिकेत भुटे/दर्शन नालकंडे, 10 यश ठाकुर, 11 आदित्य ठाकरे
सलमान निज़ार को पिछले हफ़्ते हेलमेट में गेंद लगने से चोट लग गई थी। हालांकि वह भी अब वापसी के लिए तैयार हैं। केरल ऑलराउंडर अहमद इमरान की जगह नेदुमनकुज़ी बासिल को एकदाश में शामिल कर सकती है।
केरल (संभावित XI) : 1 अक्षय चंद्रन, 2 रोहन कुन्नुमल, 3 वरुण नायनर, 4 सचिन बेबी (कप्तान), 5 सलमान निज़ार, 6 जलज सक्सेना, 7 मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), 8 आदित्य सरवटे, 9 एम डी निदीश, 10 बासिल थम्पी, 11 नेदुमनकज़ी बासिल
नागपुर में दिन के समय इस समय काफ़ी गर्मी रहती। दिन के समय तापमान भी 30 डिग्री से अधिक रहता है। फ़ाइनल के लिए पिच पर घास रहने की उम्मीद है लेकिन पिच पर दरारें भी खेल के साथ खुलती चली जाएंगी। जिसके चलते तीसरे दिन से स्पिनर भी खेल में आ जाएंगे।