युवा विप्रज और रिंकू ने रोमांचक मैच में यूपी को दिलाई जीत
विप्रज ने 8 गेंदों में 27 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए
ESPNcricinfo स्टाफ़
09-Dec-2024
विजयी शॉट लगाने के बाद रिंकू सिंह • PTI
रिंकू सिंह और विप्रज निगम के बीच हुई शानदार अर्धशतकीय साझेदारी ने एक रोमांचक मुक़ाबले में यूपी को जीत दिला दी। आंध्रा के ख़िलाफ़ इस जीत के बाद यूपी की टीम ने क्वार्टरफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सोमवार को बेंगलुरु में खेले गए इस प्री-क्वार्टरफ़ाइनल मैच में आंध्रा की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रन बनाए, जिसे यूपी की टीम ने 19 ओवर में पूरा कर लिया।
इस रन चेज़ की शुरुआत यूपी ने काफ़ी अच्छी की थी। सलामी बल्लेबाज़ करण शर्मा ने 31 गेंदों में 48 रन बनाए। नौवें ओवर तक यूपी का स्कोर 70 रन तक पहुंच चुका था। हालांकि, इसके बाद लगातार विकेट गिरने लगे और यूपी ने 109 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए, जिससे टीम मुश्किल में दिख रही थी।
पहली पारी में दो विकेट लेने वाले विप्रज निगम ने सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और रिंकू सिंह के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। विप्रज ने सिर्फ़ 8 गेंदों में 27 रन बनाए और मैच को पूरी तरह से पलट दिया। यूपी ने एक ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल की। रिंकू ने भी काफ़ी समझदारी दिखाते हुए 22 गेंदों में 27 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे।
पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में यूपी के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, आंध्रा के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों के योगदान की वजह से टीम एक ख़राब स्थिति से अच्छे स्कोर तक पहुंचने में क़ामयाब रही। 18वें ओवर तक आंध्रा का स्कोर सिर्फ़ 113 रन था और उनके छह बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन केवी शशिकांत (8 गेंदों में 23 रन) और एस प्रसाद (22 गेंदों में 34 रन) की पारियों ने आंध्रा को 150 के पार पहुँचा दिया।
यूपी की ओर से भुवनेश्वर कुमार और विप्रज ने दो-दो विकेट लिए। विप्रज के इस हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।
यूपी का क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबला 11 नवंबर को दिल्ली के साथ होगा।