मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
परिणाम
प्री क्वार्टर फ़ाइनल, बेंगलुरु, December 09, 2024, सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी
(20 ov, T:160) 156/9

बंगाल की 3 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बंगाल
4/30
sayan-ghosh
रिपोर्ट

शमी की आतिशी बल्लेबाज़ी से क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंचा बंगाल

शमी ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलते हुए बंगाल को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था

Mohammed Shami looked in good rhythm in his first spell, Bengal vs Chandigarh, Syed Mushtaq Ali Trophy, pre-quarter-final, Bengaluru, December 9, 2024

Mohammed Shami गेंद और बल्ले के साथ चमके  •  PTI

मोहम्मद शमी और सायन घोष के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बंगाल की टीम ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के क्वार्टरफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में बंगाल की टीम ने एक रोमांचक मुक़ाबले में चंडीगढ़ को तीन रनों से मात दी।
बंगाल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए थे, जिसमें करण लाल ने 33 और मोहम्मद शमी ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऋतिक चटर्जी ने भी 12 गेंदों में 28 रनों की अच्छी पारी खेली। बंगाल की टीम ने 15.1ओवर तक सिर्फ़ 114 रन ही बना पाई थी और उनके आठ बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे। हालांकि शमी ने पहले प्रदिप्त प्रमाणिक के साथ 24 रनों की अच्छी साझेदारी की और अंत में ख़ुद आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए, बंगाल को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर में संदीप शर्मा के ख़िलाफ़ शमी ने दो सिक्सर और एक चौका लगाते हुए कुल 18 रन बटोरे।
इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम सिर्फ़ 156 रन ही बना पाई, जिसमें सायन घोष ने 30 रन देकर चार विकेट लिए। कनिष्क सेठ और शमी ने भी अच्छी किफ़ायती गेंदबाज़ी की।
चंड़ीगढ़ की टीम इस रन चेज़ के दौरान काफ़ी उलझी हुई नज़र आई। हालांकि राजअंगद बावा के 32 रनों की पारी ने मैच को रोमांचक ज़रूर बना दिया था। एक समय पर चंडीगढ़ को अंतिम दो ओवरं में 23 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन अपने पहले स्पैल में किफ़ायती गेंदबाज़ी करने वाले शमी ( 3 ओवर, 13 रन) ने 19वें ओवर में 12 रन ख़र्च कर दिया और अंतिम ओवर में सायन को 12 रनों का बचाव करना था और उन्होंने यह सफलतापूर्वक कर लिया।
शमी ने अब तक बंगाल के सभी आठ मैचों में हिस्सा लिया है, जहां उन्होंने हर मैच में अपने पूरे ओवरों का कोटा पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने 7.49 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि शमी बंगाल की टीम के साथ शेष बचे प्रतियोगिता के लिए भी बने रहेंगे। बेंगलुरु में शमी NCA के स्टाफ़ के साथ लगातार मेहनत कर रहे हैं। ताकि वह शीर्ष स्तरीय क्रिकेट में वापसी कर सकें। हालांकि उन्हें अभी पूरी तरह से फ़िटनेस क्लीयरेंस नहीं मिली है। रविवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की उपलब्धता को लेकर सतर्क रुख़ अपनाया था और कहा कि उनकी वापसी के "दरवाजे़ खुले" हैं। उनकी सतर्कता का कारण शमी के घुटनों में सूजन है, जो SMAT प्रतियोगिता के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए आई थी।
हालांकि बंगाल टीम मैनेजमेंट ने पूरे टूर्नामेंट में शमी के गेंदबाज़ी वर्कलोड को लेकर संतोष व्यक्त किया है। शमी ने मैच से एक दिन पहले आराम करने का फै़सला किया था, जो माना जा रहा है कि उन्होंने खु़द लिया था ताकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान खु़द को सुरक्षित रख सकें।
बंगाल का अगला मुक़ाबला बुधवार को राउंड ऑफ़ आठ में बड़ौदा के ख़िलाफ़ होगा।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
चंडीगढ़ पारी
<1 / 3>

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी

Group A
टीमMWLअंकNRR
एमपी761241.536
बंगाल761241.607
पंजाब752201.570
राजस्थान752202.181
हैदराबाद734121.974
बिहार7258-1.646
मिज़ोरम7164-2.674
मेघालय7070-4.469
Group D
टीमMWLअंकNRR
विदर्भ641181.839
चंडीगढ़642160.224
रेलवेज़632140.741
असम63312-2.213
छत्तीसगढ़623100.746
पुडुचेरी6248-1.474
ओडिशा6146-0.106
Group E
टीमMWLअंकNRR
मुंबई651201.213
आंध्रा651202.526
केरल642160.850
महाराष्ट्र63312-0.154
सर्विसेज़62480.037
गोवा62480.114
नागालैंड6060-4.538