मरीज़ान काप के हरफ़नमौला खेल ने ओवल इंविसिबल्स को दिलाया ख़िताब
काप ने इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की और सदर्न ब्रेव को 73 रन पर ही समेट दिया
मैट रोलर
21-Aug-2021
जीत का जश्न • Getty Images
ओवल इंविंसिबल्स 121/6 (वैन नीकर्क 26, काप 26, श्रबसोल 2-16) ने सदर्न ब्रेव 73 (मॉरिस 23, काप 4-9) को 48 रन से हराया
ओवल इंविंसिबल्स ने सदर्न ब्रेव को एक आसान मुक़ाबले में 48 रन से हराकर पहले हंड्रेड (महिला) ख़िताब को जीत लिया है। ओवल इंविसिबल्स की तरफ़ से मरीज़ान काप ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए और सदर्न ब्रेव के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया। काप का यह प्रदर्शन इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन भी है।
यह मैच दूसरी पारी के 10 गेंद के भीतर ही जीत लिया गया था, जब काप ने ब्रेव के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज़ों वायट, लुईस और डंकली तीनों को डक (शून्य) पर ही आउट कर दिया। इस समय ब्रेव का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट था और वह चेज़ शुरू होने से पहले ही हार चुकी थी।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद इंविंसिबल्स ने नीकर्क (26), विल्सन (25), काप (26) और ऐलिस (18) की उपयोगी पारियों की बदौलत 126 रन का स्कोर खड़ा किया। आन्या श्रबसोल और लॉरेन बेल ने इंविंसिबल्स को नियमित अंतराल पर झटके दिए और किसी भी बल्लेबाज़ को टिकने नहीं दिया। इंविंसिबल्स की शुरूआत धीमी हुई थी लेकिन काप और ऐलिस की पारियों की बदौलत टीम ने अंतिम 35 गेंदों पर 51 रन जोड़े और एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
मैच से पहले ब्रेव को ख़िताब का दावेदार माना जा रहा था क्योंकि वे ग्रुप के आठ में से सात मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंचे थे। हालांकि फ़ाइनल के लिए उनके पास उनकी सबसे सफ़ल बल्लेबाज़ स्मृति मांधना नहीं थीं, जो कि व्यक्तिगत कारणों से भारत लौट गई हैं। लेकिन फिर भी डैनी वायट और सोफ़िया डंकली की मौजूदगी में उनकी बल्लेबाज़ी मज़बूत दिख रही थी। हालांकि दोनों को काप ने पहले ही ओवर में चलता कर ब्रेव के बैटिंग लाइन अप की कमर ही तोड़ दी।
टूर्नामेंट के दौरान जांघ की चोट के कारण कुछ मैचों के लिए बाहर हुईं काप ने सफल वापसी की थी और एलिमिनेटर के महत्वपूर्ण मैच में 37 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए थे। इस मैच में भी उन्होंने अपने हरफ़नमौला खेल को जारी रखा और 26 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी लिए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए फ़ाइनल का प्लेयर ऑफ़ दी मैच भी चुना गया।
मैट रोलर (@mroller98) ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर (@dayasagar95) ने किया है