मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
परिणाम
पहला क्वार्टर फ़ाइनल, वड़ोदरा, January 12, 2025, विजय हजारे ट्रॉफ़ी
(44.2/50 ov, T:197) 201/8

हरियाणा की 2 विकेट से जीत, 34 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, हरियाणा
3/39
anuj-thakral
रिपोर्ट

लो स्कोरिंग मैच को जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा हरियाणा

अंत के ओवरों में हरियाणा ने 19 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें आसान जीत मिली

Anshul Kamboj became only the third bowler to take all ten wickets in an innings in the Ranji Trophy, Haryana vs Kerala, Ranji Trophy 2024-25, Rohtak, November 15, 2024

Anshul Kamboj ने दो विकेट लिए और विजयी रन बनाए  •  PTI

हरियाणा 201 पर 8 (राणा 66, वत्स 38, बिश्नोई 4-46) ने गुजरात 196 (हेमांग 54, ठकराल 3-39, सिंधू 3-30) को दो विकेट से हराया
आख़िर के ओवरों में 19 रनों के भीतर पांच विकेट गंवाने के बावजूद हरियाणा विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने में सफल रहा। क्वार्टरफ़ाइनल भिड़त में निशांत सिंधू और अनुज ठकराल के शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत हरियाणा के गेंदबाज़ों ने गुजरात को सिर्फ़ 196 रनों पर समेट दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवरों के दौरान हरियाणा ने पांच विकेट काफ़ी जल्दी गंवा दिए, लेकिन विकेटों का यह पतझड़ उन्हें जीतने से नहीं रोक सका। अंत में उन्होंने 44 ओवर में 197 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया।
197 रनों का पीछा करते हुए अर्श रंगा ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाते हुए 16 गेंदों में 25 रन बनाए। लेकिन वह एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उनके सलामी साझेदार हिमांशु राणा ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने कप्तान अंकित कुमार और पार्थ वत्स के साथ क्रमशः 54 और 55 रनों की साझेदारी की।
रवि बिश्नोई ने राणा का विकेट निकाल गुजरात को वापसी करने का मौक़ा ज़रूर दिया था, लेकिन वत्स ने सिंधू के साथ 35 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए मैच को गुजरात की पहुंच से दूर कर दिया।
जब सिंधु का विकेट गिरा तो हरियाणा का स्कोर 173 पर दो था। हालांकि इसके बाद बिश्नोई ने एक बार फिर से काउंटर अटैक करते हुए तीन और विकेट निकाले, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।
वहीं दूसरी तरफ़ गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई थी। ओपनर उर्विल पटेल और आर्य देसाई ने पहले सात ओवरों में 45 रन जोड़ दिए थे। लेकिन इसके बाद 13 गेंदों के अंदर तीन विकेट गिर गए और जल्द ही विशाल जायसवाल और अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट गए।
हालांकि इसके बाद सौरभ चौहान और चिंतन गजा के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद जब लगातार फिर से विकेट गिरे, तो ऐसा लग रहा था कि गुजरात के लिए 150 का आंकड़ा पार करना मुश्किल होगा। लेकिन हेमंग पटेल ने नौवें विकेट के लिए 54 रन की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को 200 के क़रीब पहुंचा दिया। हेमंग ने 62 गेंदों पर 54 रन बनाए।
सिंधु और अनुज ठकराल ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अंशुल काम्बोज ने दो विकेट चटकाए।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
हरियाणा पारी
<1 / 3>

विजय हजारे ट्रॉफ़ी

Group A
टीमMWLDअंकNRR
गुजरात7700282.582
हरियाणा7610240.728
झारखंड7430160.423
उत्तराखंड7340120.846
गोवा734012-0.676
असम734012-0.816
ओडिशा725080.170
मणिपुर70700-2.952
Group B
टीमMWLDअंकNRR
महाराष्ट्र7610241.736
राजस्थान7520200.349
रेलवेज़7520200.856
हिमाचल7430160.649
आंध्रा7430161.115
सर्विसेज़72508-0.510
सिक्किम72508-1.395
मेघालय70700-2.474
Group D
टीमMWLDअंकNRR
विदर्भ6600241.996
तमिलनाडु6410182.443
यूपी6320140.338
छत्तीसगढ़623010-1.122
चंडीगढ़6230100.415
जम्मू कश्मीर61406-0.560
मिज़ोरम60502-4.298
Group E
टीमMWLDअंकNRR
बड़ौदा6510200.851
बंगाल6410180.539
एमपी6320140.583
दिल्ली6330120.371
केरल6230100.652
त्रिपुरा61406-1.894
बिहार61504-1.261