सिडनी सिक्सर्स की जीत में चमकी शेफ़ाली और राधा
प्लेयर ऑफ़ द मैच वर्मा के अर्धशतक से पांच विकेट से जीती सिडनी, होबार्ट के लिए ऋचा ने खेली 46 रन की पारी
निखिल शर्मा
17-Oct-2021
गेंद को खेलती शेफ़ाली • Getty Images
सिडनी सिक्सर्स 5 विकेट पर 126 (शेफ़ाली 57, स्ट्रैनो 3-19) ने होबार्ट हरिकेंस 9 विकेट पर 125 (राधा 2-32, घोष 46) को पांच विकेट से हराया
महिला बिगबैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में रविवार को सिडनी सिक्सर्स की होबार्ट हरिकेंस पर पांच विकेट से जीत में भारतीय खिलाड़ियों शेफ़ाली वर्मा और राधा यादव ने अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए होबार्ट ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाए, जवाब में सिडनी ने तीन गेंद शेष रहते यह मुक़ाबला जीत लिया। शेफ़ाली को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस बीच होबार्ट के लिए ऋचा घोष ने भी अहम पारी खेली।
राधा की शानदार गेंदबाज़ी
होबार्ट एक समय 76 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद ऋचा और साशा मोलोनी ने होबार्ट को संभालना शुरू किया। जब यह जोड़ी छठे विकेट लिए 32 रनों की साझेदारी कर चुकी थी तब राधा को गेंद थमाई गई। उन्होंने अपनी कप्तान को निराश नहीं किया और अपने ओवर की पहली चार गेंदों में दोनों बल्लेबाज़ों के विकेट झटक लिए। राधा की कमाल की गेंदबाज़ी की ही बदौलत बाद में होबार्ट पूरी तरह से बिखर गई। उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए।
शेफ़ाली का धमाल
शेफ़ाली को उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मल्टी फ़ॉर्मेट सीरीज़ में विफल रहने वाली शेफ़ाली का बल्ला रविवार को जाकर चला। 14 रनों के अंदर दो विकेट गंवाने के बाद सिडनी मुश्किल में थी, लेकिन शेफ़ाली ने एक छोर को संभाले रखा। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान एलिस पेरी के साथ 63 रनों की अहम साझेदारी करके सिडनी को मुश्किल से निकाला। पेरी के आउट होने के बाद शेफ़ाली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 50 गेंद में 57 रनों की पारी में उन्होंने छह चौके लगाए। आख़िरकार सिडनी ने 19.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26