मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
दूसरा T20I (N), नवी मुंबई (डीवाई), December 17, 2024, वेस्टइंडीज़ महिलाओं का भारत दौरा

वेस्टइंडीज़ महिला की 9 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
85* (47) & 2/36
hayley-matthews
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
hayley-matthews
Updated 17-Dec-2024 • Published 17-Dec-2024

IND W vs WI W 2nd T20I Highlights - मैथ्यूज़ के हरफ़नमौला खेल से वेस्टइंडीज़ ने की सीरीज़ में बराबरी

By नवनीत झा

मैथ्यूज़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया

वेस्टइंडीज़ की कप्तान हीली मैथ्यूज़ को उनके हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
मैथ्यूज़ : हमने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, इसलिए हम पहले मैच के बाद जब वापस गए तब हमने चर्चा की और आज पहली गेंद से ही इसका असर हमारे खेल में दिखाई दिया। (मांधना के तीन कैच छोड़े जाने पर) जब हमने स्कोर देखा तो हमें लगा कि गेम हमारे नियंत्रण में है, मांधना अच्छी लय में नज़र आ रही थीं लेकिन हम यही सोच रहे थे कि हमारे लिए अंत अच्छा हो। डॉटिन को श्रेय दिया जाना चाहिए। हालांकि जितना हमने सोचा था उन्होंने उससे 10 रन अधिक बना लिए थे।
आज के लिए बस इतना ही, सीरीज़ का निर्णायक मुक़ाबला 19 दिसंबर यानी गुरुवार को खेला जाएगा

मांधना : पहली पारी में परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गईं

स्मृति मांधना : T20 क्रिकेट का यही दस्तूर है। एक दिन अच्छा जाता है और कोई दिन ख़राब भी जाता है। पहली पारी में 7-8 ओवर के बाद परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गईं। हालांकि हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और हम अगले मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। पहले 7-8 ओवर में विकेट में नमी थी, लेकिन हम इस हार को स्वीकार करते हैं और हम इससे सीखने की कोशिश करेंगे। ओस भी बड़ा फ़ैक्टर था। हमारी पारी के पहले 10 ओवर में ओस नहीं था लेकिन हम बहाना नहीं दे सकते। कल के दिन हम तमाम पहलुओं पर विचार करेंगे और अगले मैच में मज़बूती के साथ आने का प्रयास करेंगे। ऋचा ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की अगर हमने 10-15 रन अधिक बनाए होते तो शायद तस्वीर कुछ और भी हो सकती थी।

भारत की ओर से सिर्फ़ मांधना और घोष का बल्ला चला

भारतीय टीम की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन ऋचा घोष और स्मृति मांधना ने किया। मांधना ने कप्तानी पारी खेलते हुए 62 रन बनाए जबकि घोष ने 17 गेंदों पर 32 रन जड़कर भारत को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। फ़िलहाल प्रेज़ेंटेशन का रुख़ करते हैं।

वेस्टइंडीज़ की 9 विकेट से जीत

कप्तान हीली मैथ्यूज़ के हरफ़नमौला खेल की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने दूसरे T20I में भारत को नौ विकेट से हरा दिया है।
मैथ्यूज़ ने पहले गेंदबाज़ी में दो विकेट लिए फिर उसके बाद उन्होंने 47 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली जिसमें 17 चौके शामिल थे
9 इस जीत से पहले वेस्टइंडीज़ भारत के ख़िलाफ़ लगातार नौ T20I हारी थी

वेस्टइंडीज़ जीत के क़रीब

भारत के हाथ से मैच फिसल चुका है। वेस्टइंडीज़ के लिए बस औपचारिकताएं ही शेष हैं।

वेस्टइंडीज़ के 100 रन पूरे, मैथ्यूज़ का अर्धशतक

वेस्टइंडीज़ ने स्कोरबोर्ड पर 100 रन पूरे कर लिए हैं और कप्तान हीली मैथ्यूज़ ने महज़ 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। राधा यादव के एक ही ओवर में मैथ्यूज़ ने चार चौके जड़कर वेस्टइंडीज़ को जीत के और क़रीब ला दिया है। अभी भी नौ ओवर बचे हुए हैं लेकिन लक्ष्य से वेस्टइंडीज़ का फ़ासला लगातार कम होता जा रहा है।
1nb
1
4
4
4
4
1

साइमा ने दिलाई पहली सफलता

साइमा ठाकोर ने भारत को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने जोसेफ़ को पवेलियन भेज दिया है। जोसेफ़ एक धीमी गति की गेंद को भांप नहीं पाईं और बड़ा शॉट खेलने के क्रम में गेंद को हवा में खेल बैठीं। ऋचा घोष ने विकेटों के पीछे से स्क्वायर लेग की ओर दौड़ लगाई और अच्छा जज करते हुए कैच लपक लिया। क्या भारत यहां से कोई मौक़ा बना पाएगा? क्योंकि वेस्टइंडीज़ 7 ओवर में 70 के स्कोर के क़रीब पहुंच गया है।
विकेट वाला ओवर
1lb
W
1

वेस्टइंडीज़ की आक्रामक शुरुआत

वेस्टइंडीज़ ने पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत की है। जोसेफ़ और मैथ्यूज़ की सलामी जोड़ी ने मिलकर स्कोरबोर्ड पर चार ओवर के अंदर टीम का स्कोर 50 के क़रीब पहुंचा दिया है। भारत को जल्द ब्रेकथ्रू की तलाश है।
1w
1
1
4
6
4
4
4
4
1
6
4
4
1

मांधना और घोष की बदौलत भारत का लड़ने लायक स्कोर

स्मृति मांधना और ऋचा घोष की बदौलत भारत ने लड़ने लायक स्कोर बना लिया है। शुरुआती झटकों के बीच स्मृति मांधना ने एक छोर संभाले रखा। मांधना ने आक्रामक शॉट्स खेलते हुए भारत को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया। हालांकि मांधना 62 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। हालांकि ऋचा घोष ने आक्रामक शैली में खेलना शुरू किया लेकिन एक बेहतरीन कैच पर वह लपकी गईं। हालांकि अब पूरा दारोमदार अब भारतीय गेंदबाज़ों पर है। वेस्टइंडीज़ ने फ़ील्डिंग में निराश ज़रूर किया लेकिन डॉटिन, मैथ्यूज़,फ़्लेचर और हेनरी ने मिलकर भारत को उम्मीद से एक कम स्कोर पर रोक दिया।

आक्रामक शैली में खेल रहीं घोष आउट

आक्रामक अंदाज़ में खेल रहीं ऋचा घोष को भी कीपर कैंपबेल के एक शानदार कैच के चलते पवेलियन लौटना पड़ा है। डिएंड्रा डॉटिन ने एक फ़ुलर गेंद डाली थी जिसे वह ऑफ़ साइड में खेलने गई थीं लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर कैंपबेल की दायीं ओर गई, और कीपर ने ख़ुद को झोंक दिया। टीवी अंपायर ने चेक किया और देखा कि कीपर ने एक साफ़ कैच पकड़ा था।
32 घोष ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए जिसमें छह चौके शामिल थे
घोष ने फ़्लेचर के एक ओवर में तीन चौके जड़े
2
1
1
4
4
1w
4

भारत की मुश्किलें बढ़ी

भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फ़्लेचर की गेंद पर सजना भी पगबाधा हो गईं। सजना स्वीप करने गई थीं लेकिन गेंद को मिस कर गईं। हालांकि उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में ज़ाहिर हुआ कि वह स्टंप्स के सामने धरा गई थीं।

दीप्ति और मांधना भी आउट, भारत मुश्किल में

तेज़ी से रन बनाने के प्रयास में स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा पवेलियन लौट चुकी हैं। मांधना शॉर्ट फ़ाइन के ऊपर से खेलने के क्रम में आउट हुईं जबकि दीप्ति शर्मा रन लेने के प्रयास में ऋचा घोष के साथ गफ़लत का शिकार हुईं। अब बल्लेबाज़ी के लिए सजना सजीवन आई हैं।
पिछले दो ओवर में भारत को लगे दो झटके
1
2
4
6
W
4
W
1
1

डेब्यू पर बिष्ट का नहीं चला बल्ला

डेब्यू पर राघवी बिष्ट का बल्ला नहीं चला और वह महज़ पांच रन बनाकर आउट हो गईं। बिष्ट का शिकार ऐफ़ी फ़्लेचर ने किया। गुड लेंथ गेंद को खेलने के क्रम में गेंद बिष्ट के पैड पर लग गई। हालांंकि मामला क़रीबी था लेकिन अगर बिष्ट रिव्यू भी लेतीं तब भी अंपायर्स कॉल करार दिया जाता क्योंकि गेंद ऑफ़ स्टंप को छूती हुई जाती। अब अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है।

अंपायर्स कॉल के चलते रॉड्रिग्स आउट

छेत्री के आउट होने के बाद मांधना और जेमिमाह रॉड्रिग्स के बीच साझेदारी पनपी ही थी कि रॉड्रिग्स हीली मैथ्यूज़ का शिकार बन गईं। मैथ्यूज़ ने बैकऑफ़ लेंथ गेंद डाली थी जिसे रॉड्रिग्स लेग साइड में खेलने गई थीं लेकिन गेंद पैड पर लगी। पगबाधा की ज़ोरदार अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन रॉड्रिग्स ने रिव्यू लिया है। हालांकि रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूती हुई जाती इसलिए भारत का रिव्यू तो बच गया लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते रॉड्रिग्स को पवेलियन जाना पड़ा। अब भारत मुश्किल में नज़र आ रहा है, डेब्यू कर रहीं राघवी बिष्ट अब मांधना का साथ देने आई हैं।
रॉड्रिग्स के विकेट वाला ओवर
1
1
W

छेत्री बोल्ड !

भारत को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लग गया है। डिएंड्रा डॉटिन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उमा छेत्री को बोल्ड कर दिया है। छेत्री आगे वाली गेंद को पीछे खेलने गईं लेकिन बोल्ड हो गईं। छेत्री के आउट होने के बाद पिछले मैच की प्लेयर ऑफ़ द मैच जेमिमाह रॉड्रिग्स बल्लेबाज़ी करने आई हैं।
W
4
1
1

वेस्टइंडीज़ ने चुनी गेंदबाज़ी

वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। वेस्टइंडीज़ ने टीम में दो बदलाव किया है।
हरमनप्रीत कौर आज का मुक़ाबला नहीं खेल रही हैं इसलिए उनकी जगह पर स्मृति मांधना कप्तानी कर रही हैं।
मांधना ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहती थीं। कौर के मैच ना खेलने पर मांधना ने कहा कि उन्हें निगल आया है इसलिए कौर नहीं खेल रही हैं। मांधना ने उम्मीद जताई है कि कौर अगले मैच से पहले फ़िट हो जाएंगी। इसके साथ ही राघवी बिष्ट भारत के लिए डेब्यू करने जा रही हैं।

वेस्टइंडीज़ की वापसी तो भारत की सीरीज़ जीत पर नज़रें

जेमिमाह रॉड्रिग्स और स्मृति मांधना के प्रदर्शनों से भारत पहला मैच जीतकर आ रहा तो वहीं वेस्टइंडीज़ को इस सीरीज़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करना ज़रूरी है। नवी मुंबई में होने वाले दूसरे T20I मैच से जुड़ी हर अपडेट आपके पास पहुंचाने के लिए हम हाज़िर हैं।
Language
Hindi
जीत की संभावना
WI-W 100%
IND-W WI-W
100%50%100%IND-W पारीWI-W पारी

ओवर 16 •  WI-W 160/1

वेस्टइंडीज़ महिला की 9 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ महिला पारी
<1 / 3>