बेंगलुरु को मिल गया है फाइनल का टिकट, बाहरी किनारा मुंबई के बाहर होने का सूचक बनकर आया है, बेंगलुरु ने न्यूनतम टोटल को डिफेंड कर लिया है और मैदान पर आरसीबी आरसीबी का शोर गूंज उठा है, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद पर स्टेप आउट किया और गेंद शॉर्ट थर्ड की ओर गई बल्ले का बाहरी किनारा लेकर
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, Eliminator at दिल्ली, WPL, Mar 15 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला की 5 रन से जीत
चलिए आज के लिए बस इतना ही, अब दीजिए हमें इजाज़त
पेरी को लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने कहा, "हमारा टोटल काफ़ी छोटा था लेकिन सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में छोटी मगर उपयोगी भूमिका निभाई, खासकर स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारे लिए यह शाम अच्छी रही।
स्मृति : पिछले सीज़न की तुलना में इस बार हमने अच्छा किया। टॉस का सिक्का हमारे पक्ष में झुका था लेकिन हमारे तीन विकेट काफ़ी जल्दी गिर गए। फाइनल में पहुंचने पर काफ़ी अच्छा लग रहा है।
हरमनप्रीत : हमने अच्छी गेंदबाजी की, बल्लेबाज़ी भी अच्छी थी लेकिन अंतिम बारह गेंदों में हम पिछड़ गए। हमें एक बाउंड्री की ज़रूरत थी लेकिन हम उसे भुना नहीं पाए। मेरा विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट था। सीज़न में हमें उतार चढ़ाव देखना पड़ा लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले सीज़न में अब बेहतर प्रदर्शन के साथ वापस आएंगे
10.52 pm : हरमनप्रीत कौर इस समय खुद को कोस रही होंगी। जब तक वह क्रीज़ पर थीं तब तक मुंबई की जीत की राह काफ़ी आसान लग रही फ्री लेकिन हरमन के आउट होने के बाद मुंबई गेंद दर गेंद पिछड़ती गई। एक बार फिर बेंगलुरु की जीत में एलिस पेरी ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेंगलुरु की इस जीत ने यह तय कर दिया है कि रविवार को WPL का नया विजेता मिलेगा।
अब तो टाई के लिए छक्का चाहिए, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड पर ही खेल पाईं और बेंगलुरु के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, क्या सुपर ओवर हो सकता है?
मुंबई के खेमे में सन्नाटे को सुना जा सकता है, ऑफ़ स्टंप पर फुलर गेंद पर स्टेप आउट का प्रयास और बाहर की तरफ़ की टर्न पर हुई और बीट किया, ऋचा ने गिल्लियां बिखेरने में देरी नहीं की, टीवी अंपायर ने देखा कि काफ़ी दूर थीं क्रीज़ से बैटर और अब मुंबई मझधार में
लेग स्टंप पर फुलर गेंद पर बड़ा प्रहार का प्रयास लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, हालांकि डीप स्क्वायर लेग पर खेलकर दूसरे रन के लिए वापस आईं
स्टेप आउट किया और ऑफ़ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर खेला और अब मैच बेंगलुरु के पक्ष में झुका हुआ है
स्टेप आउट किया और गुड लेंथ गेंद पर बाहरी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट थर्ड की ओर गई
मैच अब बेहद नाज़ुक मोड़ पर पहुंच गया है
स्टंप्स की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला
क्या मुंबई ने मैच पर अपना दावा कमज़ोर कर लिया है?, स्टंप की ज़ोरदार अपील हुई है, ऋचा काफी आश्वस्त नज़र आ रही हैं, गुड लेंथ गेंद को स्टेप आउट किया और ऑफ़ साइड में खेलने के प्रयास में बीट हुईं और ऋचा ने दूसरे प्रयास में गिल्लियां बिखेर दी हैं, क्रीज़ के बाहर थीं और सजना को भी आज मैदान से बाहर जाना होगा
लेग स्टंप के बाहर जाकर रूम बनाया और गुड लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला और स्मृति ने दाईं तरफ गिरा लगाकर गेंद को बचाया
ऑफ़ स्टंप पर फुलर गेंद पर तगड़ा प्रहार किया लेकिन गेंद स्टंप्स पर लगकर लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गई
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन बीट हुईं गेंद की गति पर
फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर खेला
बड़ा शॉट खेलना भारी पड़ गया इस बार, स्टेप आउट किया लेंथ गेंद पर और उसे हवा में खेला लॉन्ग ऑन की दिशा में, हालांकि एलिवेशन नहीं दिला पाईं और सीधा डिवाइन के हाथों में खेल गईं, क्या कहानी में कोई ट्विस्ट है?
लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर लॉन्ग ऑन पर खेला
चिकी शॉट खेलने का प्रयास लेकिन गैप नहीं निकाल पाईं, गुड लेंथ गेंद थी मिडिल आउट लेग में और उसे बैकफुट पर जाकर खेला
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से ऑफ़ साइड में खेला
गुड लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर खेला
स्टंपिंग का मौका गंवा दिया, स्टेप आउट किया था और ऑफ़ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद पर बीट हुई थीं लेकिन ऋचा गेंद को गैदर नहीं कर पाईं
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद और उसे डीप मिड विकेट की बाईं ओर खेला फील्डर ने होता लगाया और बाएं हाथ पर गेंद लगी भी लेकिन चली गई बाउंड्री के बाहर, अब मुंबई के पक्ष में मैच झुक गया है
ऑफ स्टंप पर टोस्ड अप गेंद को ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ़ पर
ओवर 20 • MI-W 130/6