स्पिनर्स और पेरी ने RCB को फ़ाइनल में पहुंचाया
एलिमिनेटर के रोमांचक मुक़ाबले में MI को पांच रन से हराया
निखिल शर्मा
15-Mar-2024
पेरी ने आरसीबी को फ़ाइनज में पहुंचाने में अहम योगदान दिया • BCCI
अरुण जेटली स्टेडियम की इस पिच पर पिछले दो मैचों में स्कोर 180 रन के ऊपर गया था, यही सोचकर RCB ने बले एलिमिनेटर के इस अहम मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया था। हालांकि पहले ओवर की सफलता के बाद चीज़ें इस मैच में लगातर बदलती रही। 136 रनों का लक्ष्य MI को मिला लेकिन मैच का अंत आते-आते यह पहाड़ जैसा लगने लगा और दूसरे सीज़न में पहली बार RCB पांच रन से मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंच गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB ने पहले ओवर में तो अच्छी शुरुआत की लेकिन इस बार सोफ़ी डिवाइन (10) के साथ ओपनिंग दोबारा कराने का फ़ैसला उनका सही नहीं गया। वह हेली मैथ्यूज़ की एक गेंद को मिस कर गई और गेंद ऑफ़ स्टंप पर जाकर टकरा गई। अगले ही ओवर में नैट सीवर ब्रंट ने पांचवें स्टंप की फु़लर गेंद को मिडऑफ़ पर उठाकर मारने के प्रयास में स्मृति मांधना को डीप कवर पर कैच करा दिया। इसके बाद दिशा कसाट (0) भी अपना विकेट फेंककर चली गई।
अब उम्मीदें ऋचा घोष (14) और एलिस पेरी (66) पर थी लेकिन ऋचा के आउट होने के बाद सारी ज़िम्मेदारी पेरी पर थी। उन्होंने अकेले दम पर मैच को संभाला और किसी तरह अर्धशतक लगाकर टीम को 135 रनों तक पहुंचा दिया।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मैथ्यूज़ का एक ग़लत स्लॉग स्वीप RCB को पहला विकेट दिला गया। यहां से कुछ देर बार यास्तिका भाटिया (19) रन पर पेरी की गेंद पर बोल्ड हो गई। सीवर ब्रंट भी (23) वेयरहम की गेंद पर अपना विकेट दे गई। सबसे बड़ा विकेट यहां पर हरमनप्रीत कौर (33) का आया जो एक अहम समय पर ग़लत शॉट खेल गई और इसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गईं, अंत में टीम पांच रनों से मैच हार गई और पहली बार RCB फ़ाइनल में प्रवेश कर गई।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26