लानिंग ने उछाला सिक्का और दीप्ति ने कहा टेल्स। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दीप्ति ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करतीं। यूपी की में एक बदलाव किया गया है। राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह यूपी के दल में साइमा ठाकोर को शामिल किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐनाबल सदरलैंड, मारीज़ान काप, जेस जॉनासन, सारा ब्राइस, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, निक्की प्रसाद
यूपी वॉरियर्ज़ : किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, तालिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी,सोफ़ी एकलस्टन, उमा छेत्री, क्रांति गौड़, साइमा ठाकोर