दोनों कप्तानों ने क्या कहा
तो चलिए कल मिलते हैं भारत बनाम पाकिस्तान क बीच अहम मैच में, मुझे दीजिए इजाजत, कल होगी आप सभी से मुलाकाता। शुभरात्रि।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान : हमने अच्छा रन चेज किया। ट्रैविस और मैं जल्दी आउट हो गए लेकिन काम हो गया। जिस तरह की हमारी थी हमने इसी वजह से पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और हम जानते थे कि हम किसी भी स्कोर को चेज कर सकते हैं। जो भी कौशल हमारे लड़कों के पास है उससे हमें लगता है कि इस टूर्नामेंट में बहुत आगे बढ़ेंगे। इंग्लिस ने आज बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की है वह कहीं भी किसी भी दिशा में शॉट लगा सकता है।
स्टीव स्मिथ : "लोग कमाल के थे, मैट शॉर्ट ने अच्छा खेला, ट्रैविस और मैं केवल दो बड़े विकेट रहे। ऐसा लग रहा था कि वे 400 रन बना लेंगे, लेकिन हमने एक-दूसरे के कौशल पर भरोसा किया। लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों कीपर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जॉश शानदार फॉर्म में है, जोश दूसरे गियर से बाहर नहीं निकले, मैदान के चारों ओर शॉट लगे। मुझे नहीं पता कि जॉश के पास अभी भी अंग्रेजी पासपोर्ट है या नहीं, लेकिन वह कहीं नहीं जा रहा है!"
जॉस इंग्लिस, प्लेयर ऑफ द मैच
मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हमने इतने बड़े स्कोर का पीछा इंग्लैंड के खिलाफ किया। हम 350 रनों से अधिक का पीछा कर रहे थे। हम जानते थे कि दूसरी पारी में बाद का समय हमें समर्थन करेगा। 40 ओवर तक मैं केवल चिप करके सिंगल डबल लेना चाह रहा था क्योंकि मैं जानता था कि मैक्सवेल डगआउट में है। 40 ओवर के बाद हमने वही किया जो हमें करना चाहिए था। यह बड़े टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत है।
इंग्लिस के बाद मैक्सवेल भी बने योद्धा
इंग्लैंड की टीम ने बेन डकेट के एक बेहतरीन डेडी शतक की बदौलत 351 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन टॉस के समय ही स्टीव स्मिथ ने बता दिया था कि उन्होंने यहां पर ट्रेनिंग की है और यहां रात के समय में ओस आ रही थी। उन्होंने यह कमाल का फैसला लिया और एक अच्छा स्कोर जरूर बना लेकिन कैसे लक्ष्य का पीछा किया जाता है यह ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया था। मैथ्यू शॉर्ट के अर्धशतक के बाद जिस तरह से इंग्लिस और कैरी के बीच साझेदारी हुई और कैसे इंग्लैंड ने कैरी का विकेट लेने के बाद वापसी की लेकिन फिर कैसे ऑस्ट्रेलिया वापस मैच में लौटी यह तो आपको इस मैच का ग्राफ बता देगा। यह आईसरीसी टूर्नामेंट में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत हे।
इंग्लिस ने लगाया शानदार शतक
वाह क्या ही कहा जाए जॉश इंग्लिस आपके बारे में। एक समय 122 रन पर तीन विकेट थे जब इंग्लिस ने लाहौर के इस स्टेडियम में कदम रखा था। पहले उन्होंने कैरी के साथ एक मजबूत साझेदारी को अंजाम दिया और यहां से ऑस्ट्रेलिया की चेज की उम्मीदों को फिर से जिंदा किया। मैक्सवेल को तो आप ही जानते हैं कि कैसे वह अंतिम समय में बड़े शॉट खेलकर मैच जिता देते हैं। इंग्लिस को इससे और आत्मविश्वास मिला जहां उन्होंने शतक लगाकर दिखाया कि यह कंगारू टीम हार नहीं मानना जानती है। 80 गेंद में 106 रन जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल हैं, जिससे अब लगभग ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की हो गई है।
कैरी हुए 63 रन बनाकर आउट
जॉस इंग्लिस और ऐलेक्स कैरी के बीच की बड़ी साझेदारी टूट गई है। कैरी जो 69 रन बनाकर आउट हुए उनको ब्रायडन कार्स ने फंसा लिया है। उन्होंने 63 गेंद का सामना किया है और आठ चौके लगाए थे लेकिन कार्स ने उनको फंसा लिया था।
कैरी और इंग्लस ऑस्ट्रेलिया को वापस लाए
जोफ्रा आर्चर को जॉस बटलर दोबारा आक्रमण पर लाए लेकिन जॉस इंग्लस ने अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने दो बाउंड्री इस ओवर में लगाए। अब क्योंकि ओस आ गई है तो आर्चर का धीमी गति की गेंद भी प्रभाव नहीं डाल रही है।
अचानक से पांचवें विकेट की साझेदारी 100 से ऊपर की हो गई है। अब तो रशीद को आक्रमण पर दोबारा लाना ही होगा।
35 ओवर के बाद जो इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 224 था वह ऑस्ट्रेलिया का भी चार विकेट पर 234 है।
स्पिनरों के सामने हारे लाबुशेन और शॉर्ट
मैथ्यू शॉर्ट 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। ओवर पिच गेंद पर दो बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवा दिए हैं जो थोड़ी देर पहले तक एक अच्छी 95 रन की साझेदारी कर चुके थे। पहले लाबुशेन रशीद की ओवर पिच गेंद पर आउट हुए तो उसके बाद लिविंगस्टन की ओवर पिच गेंद पर शॉर्ट भी ड्राइव के प्रयास में सीधा लिविंगस्टन को ही वापस कैच थमा बैठे। अब इस मैच का यह अहम पल है अगर ऑस्ट्रेलिया यहां पर एक और विकेट गंवा देता है तो मुश्किलों की तादाद और बढ़ जाएगी।
रशीद का शिकार बने लाबुशेन
ओल्ड स्कूल लेग स्पिन के जरिए रशीद इंग्लैंड की वापसी कराने में कामयाब रहे हैं। ऑफ स्टंप के करीब फुलर गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से अपिश कवर ड्राइव का प्रयास करने चले गए लेकिन गेंद पहुंच गई सीधा एक्स्ट्रा कवर के हाथों में। अभी मैदान पर ओस आने लगी है ऐसे में यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था। वैसे जब से स्पिनर आने शुरू हुए हैं ऑस्ट्रेलिया के रनों की गति धीमी भी पड़ी है। अब इंग्लस मैदान हैं और शॉर्ट भी स्पिन के खिलाफ इतना अच्छे नहीं है। तो देखते हैं कैसे ये दोनों पारी को आगे बढ़ाते हैं।
देखिए आंकड़ों में कैसे इंग्लैंड और डकेट ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
1
1
1
ओस का दोष हो गया शुरू
स्टीव स्मिथ ने जब टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी तो उन्होंने कहा था कि वे यहां कुछ दिन से ट्रेनिंग करते आ रहे थे और यहां पर रात में ओस आती है। अब तीसरे विकेट के लिए शॉर्ट और लाबुशेन के बीच 67 रनों की साझेदारी हो गई है और ओस के थोड़े अंश दिखने लगे हैं। लाहौर एक तरह से हिमालय के पास है और जैसा कि उत्तरी भारत में अभी भी रात की ठंड है और लाहौर पंजाब से अधिक दूर भी नहीं है तो लगता है कि स्मिथ का गेंदबाजी करने का फैसला सही था बाकी बाद में पता चलेगा कि मैच कौन जीतने जा रहा है।
2
पहले पावरप्ले में रहा इंग्लैंड का पलड़ा भारी
पहले पावरप्ले में पाला इंग्लैंड के पास रहा है। उन्होंने हेड और स्मिथ के रूप में दो बड़े विकेट निकाल लिए हैं। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद मैथ्यू शॉर्ट 31 रन बना चुके हैं और उनका साथ देने के लिए लाबुशेन भी क्रीज पर मौजूद हैं और जल्दी ही 30 रन तक पहुंच गए हैं। यह कुछ ऐसी ही साझेदारी पनप रही है जैसी डकेट और रूट ने बनाई थी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं।
कुछ ऐसे गंवाया कप्तान ने अपना विकेट
हेड के बाद स्मिथ भी लौटे
जोफ्रा आर्चर ने स्टीवन स्मिथ के लिए भी प्लान बना रखा था लेकिन यह विकेट तो मार्क वुड का होना था। एक पांचवें स्टंप की हार्ड लेंथ गेंद को पंच करने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप के हाथों में पहुंच गई। 4.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 27 रन बनाए हैं और दो विकेट गिर चुके हैं। अब देखना होगा कि शॉर्ट और लाबुशेन क्या करते हैं।
आर्चर को मिला उनका विकेट
इस मैच से पहले आर्चर ब्रॉडकास्टर को एक इंटव्यू में कहते दिखे थे कि उनके लिए हेड का विकेट सबसे बड़ा विकेट है। वह उनको आउट करने का प्रयास जरूर करेंगे और देखिए आर्चर ने अपने दूसरे ही ओवर में हेड का एक बड़ा विकेट ले लिया। पांचवें स्टंप पर फुलर गेंद को वह कवर ड्राइव करने गए थे लेकिन बल्ला हाथ में घूमा और निचले हिस्से से गेंद लगी और आर्चर ने एक हाथ से कैच लपक लिया। 3.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन बनाकर अपना पहला विकेट गंवा दिया।
डकेट का बड़ा शतक आया इंग्लैंड के काम
बेन डकेट की 165 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यहां लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 351 रन बना लिए हैं। डकेट के अलावा जो रूट ने भी अर्धशतक लगाया। डकेट ने रूट के साथ मिलकर 158 रनों की अहम साझेदारी भी की। यह साझेदारी तब आई जब इंग्लैंड ने 50 रनों के भीतर ही अपने दो बल्लेबाजों को गंवा दिया था। अब देखना होगा कि ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट कैसे इस स्कोर का पीछा करने की शुरुआत करते हैं।
1
लिविंगस्टन और डकेट भी लौटे
ड्वारशुइस की गेंद को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में पुल करने के प्रयास में लिविंगस्टन ने भी अपना विकेट गंवा दिया है। वह बल्ले के बीचों बीच गेंद को नहीं खेल पाए थे, वहीं दूसरी ओर ड्वारशुइस की गेंद को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में पुल करने के प्रयास में लिविंगस्टन ने भी अपना विकेट गंवा दिया है। वह बल्ले के बीचों बीच गेंद को नहीं खेल पाए थे, वहीं दूसरी ओर अगले ही ओवर में डकेट भी 165 रन बनाकर लाबुशेन का शिकार बन गए। उन्होंने 143 गेंद खेली जिसमें 17 चौके और तीन छक्के लगाए। लाबुशेन ने उनको प्लंब कर दिया, अंपायर ने उंगली उठाई। वह जानते थे कि प्लंब हैं तब भी उन्होंने रिव्यू लिया और गंवाया। मिडिल स्टंप की शॉर्ट गेंद पर पुल करने के प्रयाय में वह संतुलन खो बैठे और गेंद उनके थाई पैड पर जा लगी।
डकेट के 150 रन पूरे
बेन डकेट की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी है। उन्होंने 150 रन बनाकर वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया है और वह अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। डकेट ने 134 गेंद में 150 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के भी लगाए हैं। इंग्लैंड के भ्ज्ञी अब 45 ओवर में पांच विकेट पर 303 रन हो गए हैं और यहां से अंतिम पांच ओवर में लिविंगस्टन भी क्रीज पर हैं ऐसे में इंग्लैंड यहां पर तेजी से रन बनाने का पूरा प्रयास करेगा।
आखिरी पावरप्ले शुरू होते ही आउट हुए बटलर
डकेट और बटलर आखिरी पावरप्ले में इससे पहले कि प्रहार शुरू करते, मैक्सवेल ने बटलर को पवेलियन की राह दिखा दी है। ऑफ स्टंप की गुड लेंथ गेंद पर वह स्वीप करने गए थे लेकिन मिस टाइम कर बैठे और डीप मिडविकेट पर कैच लपके गए। 41 ओवर में पांच विकेट पर 280 रन बन चुके हैं और दूसरे छोर पर डकेट भी अब 150 रन की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
जैंपा ने दिलाई दूसरी सफलता
रूट का विकेट लेेने के बाद ऐडम जैंपा ने हैरी ब्रूक के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को एक और सफलता दिलाई। हैरी ब्रूक ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ को फुलर बनाकर इन साइड आउट ड्राइव खेलने गए थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से पर लगी जिससे गेंद बैकवर्ड प्वाइंट पर जा पहुंची, जहां कैरी ने बायीं ओर डाइव लगाकर एक बार फिर इसी मैच में एक बेहतरीन कैच लिया। वह अब तक इस मैच में तीन कैच ले चुके हैं। अब जॉस बटलर क्रीज पर हैं जिन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है।
बेन डकेट ने जड़ा शतक
डकेट ने स्पेंसर जॉनसन के ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दूसरा शतक है। सितंबर से जब वह 50 ओवर सैटअप में लौटे हैं जब से उन्होंने नौ वनडे में दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। अच्छी फॉर्म में दिख रहे बेन डकेट ने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया है।
अर्धशतक लगाकर रूट आउट
जो रूट अपना पसंदीदा स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में ऐडम जैंपा को अपना विकेट दे बैठे। मिडिल एंड लेग स्टंप की गुड लेंथ गेंद पर वह स्वीप लगाने गए लेकिन मिस कर गए और गेंद सीधा जाकर उनके पैड पर लगी। अंपायर ने उंगली उठाने में कोई देरी नहीं की। तुरंत ही रूट ने रिव्यू लिया लेकिन पता चला कि गेंद लेग स्टंप्स से हल्का सा टच हो रही थी, यानि उनको अंपायर कॉल में अपना विकेट गंवाना पड़ा। इसी के साथ जोे रूट और डकेट की तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी भी टूट गई। हालांकि अभी इंग्लैंड ने 32 ओवरों में 210 रन बना लिए हैं और वे बहुत ही अच्छी स्थिति में नज़र आ रहे हैं।
रूट ने भी लगाया 41वां अर्धशतक
पावरप्ले में ही बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, इस बीच उन्होंने केवल तीन चौके लगाए। यह रूट का वनडे में 41वां अर्धशतक है। रूट पूरी तरह से क्रीज पर जम चुके हैं और डकेट का अच्छा साथ निभा रहे हैं जो दूसरे छोर पर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 100 रनों से अधिक की साझेदारी भी पूरी हो चुकी है और उन्होंने टीम का स्कोर भी 150 रनों के पार पहुंचा दिया है।
डकेट ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने 50 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इस बीच उन्होंने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की अविजित साझेदारी भी पूरी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने दूसरे पावरप्ले में संयम के साथ बल्लेबाज़ी की और रूष्ट भी 43 गेंद में 39 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं।
1
क्या ये वाकई बिक रहे हैं?
गद्दाफी स्टेडियम में दानयल रसूल : यह टूर्नामेंट का सबसे अच्छा गैर-पाकिस्तानी मैच माना जाता है, हालांकि यह अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंचा है। पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के इस पहले मैच में पिछले कुछ घंटों से भीड़ उमड़ रही है। आज दोपहर बहुत गर्मी है, और इस टूर्नामेंट से पहले स्टैंड को कवर करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था, इसलिए सीटों पर सूरज की तेज़ किरणें पड़ रही थीं और बहुत कम छाया थी।
फरवरी की शामें काफ़ी ठंडी हो जाती हैं, इसलिए उम्मीद करें कि यह भीड़ पारी के दौरान बढ़ती रहेगी और अंततः हाउसफुल हो जाएगा।
क्रिकेट भी अब तक उतना अच्छा नहीं रहा है, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से पावरप्ले में ही जो रूट को क्रीज पर आ गए। कैरी का एक हाथ से शानदार कैच मैचं का असाधारण क्षण था।
पहला पावरप्ले रहा बराबरी प र
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला पावरप्ले बराबरी पर रहा। ड्वारश्चिस ने ऑस्ट्रेलिया को दो सफलताएं तो दिलाई लेकिन दूसरी ओर इंग्लैंड भी दो विकेट गंवाने के बाद 73 रन बनाने में कामयाब रहा। डकेट क्रीज पर हैं जो लगातार मौकों को भुना रहे हैं। उन्होंने खराब गेंदों का अच्छे से फायदा उठाया है तो वहीं दो विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आए जो रूट भी अब 17 गेंद खेल चुके हैं और क्रीज पर जमने का प्रयास कर रहे हैं।
देखिए कैरी का बेहतरीन कैच
ड्वारश्विस और कैरी ने फिर किया कमाल
ड्वारश्विस ने इंग्लैंड को दूसरा झटका भी दे दिया है। जेमी स्मिथ मिडिल एंड लेग स्टंप की फुल लेंथ गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक करने गए लेकिन गेंद सीधा कैरी के हाथों में पहुंच गई। इंग्लैंड तेजी से रन तो बना रहा है लेकिन उनको झटके भी लगे हैं, पहले छह ओवरों में अब इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 46 रन हो गया है।
सॉल्ट सस्ते में लौटे पवेलियन
ड्वरशुइस ने फिल सॉल्ट का सफर समाप्त कर दिया है। पहले ओवर में 12 रन निकालने के बाद जब ड्वरशुइस आए तो वह उनकी मिडिल स्टंप की गुड लेंथ गेंद को स्लॉग करने के लिए गए थे, गेंद हवा में थी और मिडऑन ने दायीं ओर डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया, जिससे इंग्लैंड ने 10वीं गेंद पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। अब स्कोर 13 रन पर एक विकेट है। यह शानदार कैच कैरी ने लपका, जिनका यह विकेटकीपिंग के अलावा पहला वनडे कैच है।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन सिमथ ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
स्टीव स्मिथ ने कहा कि यह बहुत अच्छी पिच लग रही है, ट्रेनिंग के दौरान यहां पर ओस भी आई थी। फ़ॉर्म में चल रहे ऐलेक्स कैरी को मध्य क्रम में रखा गया है।
जॉस बटलर ने कहा कि हम भी बल्लेबाजी ही करते। लड़कों में बहुत आत्मविश्वावस है, मैच के लिए उत्साहित हैं।
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (capt), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस (wk), 6 ऐलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वरशुइस, नेथन एलिस, ऐडम जैंपा, स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड : बेन डकेट, फ़िल सॉल्ट, जेमी स्मिथ (wk), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (capt), 7 लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड
1
पिच रिपोर्ट : पिच पर बरसेंगे रन
34,000 दर्शक लाहौर के स्टेडियम में बैठ सकते हैं। लाहौर की पिच बल्लेबाजों के मुफीद हो सकती है। गेंदबाजों ख़ासकर स्पिनरों को यहां पर विकेट टू विकेट गेंदबाजी करनी होगी। बल्लेबाजों के लिए यहां पर बहुत सारे रन हैं। एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
1
1
जाफ़र : ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे कमजोर टीम
पाटा विकेट पर होगा घमासान
नमस्कार, आदाब और सतश्रीअकाल। मैं हूं निखिल शर्मा और स्वागत है आप सभी का एक बार फिर ईएसपीएनक्रिकइंफो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री पर। आज चैंपियंस ट्रॉफ़ी का कारवां लाहौर आ पहुंचा है, जहां ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती होगी। एक और ऑस्ट्रेलिया अपने अहम तेज गेंदबाजों के बिना खेल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड हाल ही में भारत से सीरीज हारकर पहुंची है, लेकिन उनके पास सभी अहम खिलाड़ी हैं जो लाहौर के पाटा विकेट पर आक्रमण कर सकते हैं।