ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
चौथा मैच, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, कराची
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के चौथे मैच में दो दिग्गज़ टीमें आपस में भिड़ती हुई नज़र आएंगी। ग्रुप बी के इस मुक़ाबले में
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। भारत में आप यह मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इंग्लैंड की टीम हाल ही में भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 0-3 से हारकर आई है। दूसरी ओर 2023 वनडे विश्व कप की चैंपियन रहने वाली ऑस्ट्रेलिया अपने स्टार तेज़ गेंदबाज़ों के बिना ही मैदान में उतरने वाली है।
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी बनाम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स की होगी भिड़ंत
ब्रैंडन मक्कलम अब इंग्लैंड के सफ़ेद गेंद की क्रिकेट के भी कोच बन चुके हैं और उनके आने के बाद अब इस टीम के अटैकिंग क्रिकेट खेलने का उदाहरण भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ में ही मिल गया था। जहां इंग्लैंड की टीम अपने बल्लेबाज़ों पर काफ़ी निर्भर होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को अनुभवहीन गेंदबाज़ी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। एशिया की परिस्थितियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन में दो कलाई के स्पिनर्स को मौक़ा दे सकती है।
ऐडम ज़ैम्पा और
तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रमुख हथियार बन सकते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ़ सीरीज़ में देखा गया था कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिनर्स का सामना करने में काफ़ी तकलीफ़ हुई थी। इंग्लैंड के पास
आदिल रशीद के रूप में इकलौता विशेषज्ञ स्पिनर है और स्पिनर की कमी ही उन्हें इस मैच में मुश्किल में डाल सकती है। हालांकि,
लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड के लिए अपनी गेंदबाज़ी से अच्छा प्रभाव छोड़ सकते हैं।
हालांकि लाहौर की पिच को देखते हुए ये गेंदबाज़ों के सामने कठिन चुनौती हो सकती है, लाहौर की पिच अमूमन बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत मानी जाती है। हाल ही में पाकिस्तान में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज़ में इस मैदान पर दो मैच खेले गए थे। जहां पहले मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड के 330/6 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 252 रन बनाए थे, जबकि एक और मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 305 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड की चोट ने बड़ा झटका दिया था। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से ख़ुद को टूर्नामेंट से हटा लिया तो वहीं ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बदलाव हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया (संभावित XI): ट्रैविस हेड, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, ऐरन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर संघा, नेथन एलिस।
भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में लगातार तीन मैच हारने के बावज़ूद इंग्लैंड अपनी प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगा। हालांकि, उन्होंने भी जैकब बेथेल को चोट के कारण खोया है जो चैंपियंस ट्रॉफ़ी की टीम का हिस्सा थे। उनकी जगह टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड (संभावित XI): फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, जोफ़्रा आर्चर, मार्क वुड, ब्राइडन कार्स।