मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
फ़ीचर्स

चैंपिंयंस ट्रॉफ़ी से वनडे क्रिकेट में वापसी करना चाहेगी इंग्लैंड की टीम

2023 वनडे विश्व कप के बाद से इंग्लैंड की टीम 14 में से सिर्फ़ चार वनडे जीत पाई है

Joe Root stabilised England's innings, India vs England, 2nd ODI, Cuttack, February 9, 2025

जो रूट इंग्लैंड के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं  •  Associated Press

टीम की ताक़त और कमज़ोरी?

इंग्लैंड ने हालिया समय में वनडे फ़ॉर्मेट पर बहुत ही कम ध्यान दिया है। उनके पास जो रूट और कप्तान जॉस बटलर जैसे बल्लेबाज़ जबकि जोफ़्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड जैसे गेंदबाज़ हैं।
हाल ही में ब्रेंडन मकक्लम को इंग्लैंड के सीमित ओवर टीमों का भी कोच बनाया गया है। हालांकि तब से अधिक कुछ बदला नहीं है और पूर्व कोच मैथ्यू मॉट के जाने के बाद इंग्लैंड ने अपने सभी तीन वनडे सीरीज़ गंवाए ही हैं। अगर वनडे टीम भी 'बैज़बॉल' को सही तरह से अपना लेती है और जिस तरह से उनके पास कुछ तेज़ गति के गेंदबाज़ हैं, इस टीम की संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता।

शेड्यूल?

22 फ़रवरी - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
26 फ़रवरी - इंग्लैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान, लाहौर
1 मार्च - इंग्लैंड बनाम साउथ अफ़्रीका, कराची

संभावित एकादश

1 फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2 बेन डकेट, 3 जो रूट, 4 हैरी ब्रूक, 5 जॉस बटलर (कप्तान), 6 लियम लिविंगस्टन, 7 जेमी स्मिथ/जेमी ओवर्टन, 8 ब्राइडन कार्स, 9 जोफ़्रा आर्चर, 10 आदिल रशीद 11 मार्क वुड।
शेष सदस्य: टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, साक़िब महमूद

इन पर रहेगी नज़र

2019 वनडे विश्व कप के बाद से आर्चर ने बस मुठ्ठी भर वनडे मैच खेले हैं। हालांकि वह अभी भी टीम के एक्स फ़ैक्टर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा बेन डकेट और हैरी ब्रूक भी इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। 2023 वनडे विश्व कप के बाद से डकेट ने इंग्लैंड की तरफ़ से सर्वाधिक 436 रन 54.50 की औसत से बनाए हैं।

हालिया वनडे फ़ॉर्म

2023 विश्व कप के बाद से इंग्लैंड ने 14 वनडे में सिर्फ़ चार मैच जीते हैं। हाल ही में उन्हें भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी का इतिहास

2004 और 2013 में अपने घरेलू ज़मीं पर इंग्लैंड को फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। दो बार यह टीम सेमीफ़ाइनल में भी पहुंची है।

एलन गार्डनर ESPNcricinfo में डिप्यूटी एडिटर हैं. @alanroderick