आंकड़े झूठ नहीं बोलते : क्या स्टार्क के ख़िलाफ़ अपने ख़राब रिकॉर्ड को सुधार पाएंगे हेड?
आंकड़ों के अनुसार केएल राहुल और फ़ाफ़ डु प्लेसी SRH के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं
राजन राज
04-May-2025
IPL 2025 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुक़ाबला दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, लेकिन वजहें अलग-अलग हैं। DC ने सीज़न की शुरुआत ज़ोरदार की थी और शुरुआती छह में से पांच मैच जीते। लेकिन इसके बाद की चार में से तीन हार ने उन्हें टॉप चार से बाहर कर दिया है। वहीं SRH की हालत और भी नाज़ुक है। 10 मैचों में से सिर्फ़ 3 जीत के साथ उनका सफ़र खत्म होने की कगार पर है। अगर SRH यह मैच हारती है, तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो जाएगा। आइए इस मैच जुड़े कुछ ऐसे आंकड़ों के बारे में जानते हैं, जो इस मैच में गहरा प्रभाव छोड़ सकते हैं।
हेड बनाम स्टार्क : ये वाला टक्कर तो अब तक एकतरफ़ा ही रहा है
अब तक का रिकॉर्ड देखें तो मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को हर बार दबाव में डाला है। पिछले सीज़न प्लेऑफ़ में जब स्टार्क KKR की ओर से खेल रहे थे, उन्होंने हेड को पहली ही गेंद में ही आउट कर दिया था। इस सीज़न जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं, तब भी स्टार्क ने हेड को पवेलियन भेजा। सभी फ़ॉर्मेट में हेड 11 बार स्टार्क का सामना कर चुके हैं, जिनमें से छह बार आउट हुए हैं। उनमें से 4 बार तो वह बिना खाता खोले आउट हुए और 3 बार पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। IPL में हेड ने स्टार्क के ख़िलाफ़ दो बार बल्लेबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने कुल 10 रन बनाए और दोनों बार आउट हुए हैं।
डु प्लेसी का शमी और कमिंस के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड - सॉरी… बेहद अच्छा रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी और पैट कमिंस के ख़िलाफ़ फ़ाफ़ डु प्लेसी का T20 रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने कमिंस के ख़िलाफ़ 12 पारियों में 148 रन बनाए हैं, जिसमें वह सिर्फ़ 3 बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 49.3 और स्ट्राइक रेट 192 का रहा है। वहीं मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ उन्होंने 11 पारियों में 118 रन बनाए हैं और केवल 2 बार आउट हुए हैं। शमी के विरुद्ध उनका औसत 59.0 और स्ट्राइक रेट 179 का रहा है।
घर पर फेल, बाहर पास - हैदराबाद में दिख सकता है राहुल का क्लास
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए के एल राहुल ने ज़्यादातर बाहर के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 बाहर के मैचों में 90 की औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर दिल्ली के घरेलू मैदान पर उनका बल्ला उतना प्रभावशाली नहीं रहा। राहुल ने 4 घरेलू पारियों में महज़ 25.3 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका पिछला मैच KKR के ख़िलाफ़ था जिसमें वह केवल सात रन बनाकर आउट हो गए। यह इस सीज़न में उनका पहला सिंगल-डिजिट स्कोर था। अगर राहुल SRH के ख़िलाफ़ 43 रन बना लेते हैं तो वह T20 में सबसे तेज़ 8000 रन (पारी के हिसाब से) बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं