बारिश के कारण SRH vs DC मैच रद्द, IPL 2025 से बाहर हुई सनराइज़र्स हैदराबाद
SRH ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए DC को 133 पर रोका था, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी नहीं आई
ESPNcricinfo स्टाफ़
05-May-2025 • 5 hrs ago
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 133/7 (स्टब्स 41, आशुतोष 41, कमिंस 3/19) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का मुक़ाबला रद्द
प्लेऑफ़ के समीकरणों में अपने-आप को बचाए रखने के लिए SRH को यह मैच जीतना बहुत ज़रूरी था। SRH ने मैच की शुरुआत भी कुछ इसी तरह से की थी, जब उनके कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और पहली ही गेंद पर DC को पहला झटका दिया।
इसके बाद कमिंस ने अपने पहले तीन ओवरों में तीन विकेट चटकाकर मैच में SRH को आगे कर दिया। कमिंस के साथी तेज़ गेंदबाज़ों हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट ने भी अपने कप्तान का पूरा साथ दिया और एक समय DC का स्कोर पांच विकेट पर सिर्फ़ 29 रन था। इन पांच में से चार कैच विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में गए।
हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और विप्रज निगम ने SRH की पारी को संभालने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़े, लेकिन दोनों के बीच हुई एक गफ़लत से निगम को रनआउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष शर्मा ने अपना इंपैक्ट दिखाया और सातवें विकेट के लिए स्टब्स के साथ 66 रन जोड़े। इस साझेदारी के दौरान आशुतोष कुछ ज़्यादा ही आक्रामक दिखे और उन्होंने 26 गेंदों की 41 रनों की पारी के दौरान दो चौके और तीन छक्के लगाए।
वहीं स्टब्स ने एक छोर संभाले रखा और 36 गेंदों की 41 रनों की उनकी पारी में सिर्फ़ चार चौके शुमार थे। एक समय सिर्फ़ 100 के भीतर आउट होती दिख रही DC ने इस साझेदारी की मदद से 133 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
हालांकि पहली पारी के ब्रेक के दौरान जब एक बार बारिश आई तो फिर देर तक चली और जब रुकी भी तो मैदान इतना गिला हो चुका था कि मैच संभव नहीं था।
मुक़ाबला रद्द होने के चलते SRH की टीम अब 14 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी और वह चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्रतियोगिता से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। वहीं एक अंक प्राप्त करके DC की टीम बहुत ख़ुश होगी क्योंकि और 13 अंकों के साथ उनकी शीर्ष पांच में वापसी हो चुकी है।