ख़बरें

सिनारियो : MI और GT को IPL 2025 प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

दोनों टीमें शानदार फ़ॉर्म में हैं और दोनों के टॉप-2 में भी पहुंचने के पूरे मौक़े हैं

ESPNcricinfo स्टाफ़
06-May-2025 • 4 hrs ago
IPL 2025 के लीग चरण में अभी 15 मैच बाक़ी हैं और सात टीमें अब भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई हैं। मंगलवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में मेज़बान मुंबई इंडियंस (MI) और पड़ोसी गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा, जो अंक तालिका में 14 अंकों और बेहतर नेट रन रेट (NRR) के हिसाब से क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इस मैच में जीत के साथ दोनों टीमों के शीर्ष पर भी पहुंचने की संभावना है, जहां पर फ़िलहाल 16 अंकों के साथ RCB बैठी हुई है। आइए देखते हैं इन दोनों टीमों का प्लेऑफ़ सिनारियो क्या है और टॉप-2 में क्वालिफ़ाई करने के लिए इन्हें अलग से क्या करना होगा?
मुंबई इंडियंस
मैच: 11, अंक: 14, NRR: 1.274
बाक़ी मैच: GT (घर), PBKS (बाहर), DC (घर)
लगातार छह जीत के साथ MI इस समय टूर्नामेंट की सबसे शानदार फ़ॉर्म में चल रही टीम है। उन्होंने ये जीतें बड़े अंतर से दर्ज की हैं, इस वजह से उनका NRR 1.274 तक पहुंच गया है, जो लीग में सबसे अच्छा है। दो जीत उन्हें प्लेऑफ़ में जगह दिला देगी, जबकि तीन जीत और उनका ज़बरदस्त NRR उन्हें टॉप-2 में भी ले जा सकता है। अगर वे केवल 16 अंकों पर रुकते हैं, तो उन्हें बाक़ी नतीजों के सहारे बैठना होगा। तीनों मैच हारने पर 14 अंक अब काफ़ी नहीं होंगे, क्योंकि उनके बाक़ी सभी मैच उन टीमों से हैं जो खुद प्लेऑफ़ की दौड़ में हैं। अगर वे तीनों मैच हारते हैं, तो सभी विरोधी टीमें MI से ऊपर निकल जाएंगी, जबकि RCB पहले से ही 16 अंकों पर है।
गुजरात टाइटंस
मैच: 10, अंक: 14, NRR: 0.867
बाक़ी मैच: MI (बाहर), DC (बाहर), LSG (घर), CSK (घर)
गुजरात टाइटंस (GT) का NRR भी शानदार और MI के बाद दूसरा सबसे अच्छा है। उनके पास एक अतिरिक्त मैच भी है, क्योंकि उन्होंने अब तक केवल 10 मैच खेले हैं। MI की तरह GT को भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए चार मैचों में सिर्फ़ एक जीत चाहिए, जबकि दो जीत उनका क्वालिफ़िकेशन पक्का कर देगी। हालांकि अगर वे बाक़ी चारों मैच हारते हैं और 14 अंकों पर ही रुकते हैं, तो वे बाहर हो जाएंगे। उनका शेड्यूल भी उनके अनुकूल है क्योंकि उनके दो अंतिम मैच घर में हैं, जहां उनका रिकॉर्ड 4-1 का रहा है।