सोलंकी : रबाडा को अपने किए पर पछतावा है और उन्होंने माफ़ी मांग ली है
आनंदप्रद ड्रग्स के सेवन के मामले में रबाडा पर एक महीने का प्रतिबंध लगा था, जिसे पूरा कर वह MI के ख़िलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध हैं
विशाल दीक्षित
05-May-2025
रबाडा ने गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2025 में पहला विकेट लिया था • IPL
साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा अपनी IPL टीम गुजरात टाइटंस (GT) से जुड़ गए हैं और मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ होने वाले अगले मैच के लिए उपलब्ध हैं। GT के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने मैच से एक दिन पहले बताया कि रबाडा ने एक आनंदप्रद नशीले ड्रग्स के सेवन को लेकर खेद जताया है, जिससे उन्हें IPL 2025 में एक महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि रबाडा इस अनुभव से ज़रूर सबक लेंगे।
सोलंकी ने कहा, "कगिसो के बारे में बात करते हुए मैं दो बातें साफ़ करना चाहूंगा। पहली यह कि कगिसो ने अपनी ग़लती को लेकर खेद जताया है। उन्होंने एक स्पष्ट बयान दिया है। मैंने वह बयान पढ़ा और मुझे लगा कि वह उनके चरित्र की गहराई को दर्शाता है। जैसा कि मैंने कहा, उन्होंने खेद प्रकट किया है और वह फिर से उस खेल में लौटने के लिए उत्साहित हैं, जिसे वह प्यार करते हैं। वह इससे सबक लेंगे और हम बस यही चाहते हैं कि वह फिर से हमारी टीम का हिस्सा बनें, अभ्यास में शामिल हों। उन्होंने अपने प्रतिबंध का समय पूरा कर लिया है।"
"दूसरी बात जो मैं रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगा, वह यह है कि प्रक्रिया और प्रोटोकॉल के मामले में कगिसो और उनके प्रतिनिधि ने नियमों का पूरी तरह पालन किया है। हम कगिसो की भावनाओं का भी ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद, वह अब लौट आए हैं। उन्होंने 30 दिनों का प्रतिबंध पूरा किया है। अब हम बस यही चाहते हैं कि वह फिर से टीम का हिस्सा बनें और मैदान पर प्रदर्शन करें।"
रबाडा ने सोमवार शाम वानखेड़े स्टेडियम में GT टीम के अन्य तेज़ गेंदबाज़ों मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ अभ्यास किया, लेकिन लगभग आधे घंटे में ही वह नेट्स के पास एक छाते के नीचे बैठ गए। गेंदबाज़ी के दौरान उन्हें मुख्य कोच आशीष नेहरा से बातचीत करते देखा गया, जो कभी-कभी उन्हें सांत्वना देते हुए कंधे पर हाथ रख रहे थे।
गेंदबाज़ी समाप्त करने के बाद रबाडा GT टीममेट राशिद ख़ान के बगल में बैठे और थोड़ी देर में SA20 और MLC में MI फ्रेंचाइज़ी के उनके साथी ट्रेंट बोल्ट भी उनसे आकर मिले। इसके बाद रबाडा की बातचीत MI के मालिक आकाश अंबानी से भी हुई।
सोलंकी ने माना कि मैदान के बाहर के मुद्दे, जैसे- प्रतिबंध और निलंबन, किसी खिलाड़ी को "आसानी से" विचलित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "आप बिल्कुल सही हैं, इससे ध्यान भटकना आसान है। लेकिन कगिसो ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह नहीं चाहते कि इस घटना से किसी का ध्यान भटके। यह एक ऐसी चीज़ है, जिससे वह ख़ुद निपट रहे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करें- चाहे वह फ़ॉर्म का मुद्दा हो या फिर इस तरह का कोई व्यक्तिगत मामला। हम कगिसो के साथ पूरी तरह खड़े हैं।"
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं