अस्थाई निलंबन के बाद रबाडा को मिली खेलने की अनुमति
रबाडा को आनंदप्रद ड्रग्स के सेवन के बाद एक महीने का निलंबन झेलना पड़ा, जिसके चलते उन्हें IPL को बीच में छोड़ स्वदेश लौटना पड़ा था
ESPNcricinfo स्टाफ़
05-May-2025 • 10 hrs ago
Kagiso Rabada ने इस संबंध में माफ़ी भी मांग ली है • IPL
साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को आनंदप्रद ड्रग्स के सेवन के चलते एक महीने का निलंबन झेलने के बाद दोबारा मैदान पर लौटने की अनुमति मिल गई है।
साउथ अफ़्रीकी इंस्टीट्यूट फ़ोर ड्रग्स फ़्री स्पोर्ट्स (SAIDS) ने अपने एक बयान के ज़रिए पुष्टि की कि इस साल की शुरुआत में डरबन सुपर जायंट्स और MI केपटाउन के बीच खेले गए मैच के बाद 21 जनवरी को हुए डोपिंग टेस्ट को पास करने में रबाडा विफल रहे थे। 1 अप्रैल 2025 को जब रबाडा IPL के लिए भारत में मौजूद थे तब उन्हें इस संबंध में सूचित किया गया था। 3 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) ने रबाडा की स्वदेश वापसी को लेकर कहा था कि वह निजी कारणों से साउथ अफ़्रीका गए हैं।
SAIDS के अनुसार रबाडा ने ड्रग्स के सेवन को रोकने से संबंधित जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया है और वह बुधवार को IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) MI और GT के बीच खेले जाने वाले मुक़ाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रबाडा की सज़ा आनंदप्रद ड्रग्स के सेवन के लिए विश्व रोधी डोपिंग एजेंसी (WADA) द्वारा दी जाने वाली सज़ा के अनुरूप है, पिछले वर्ष सुपर स्मैश के दौरान न्यूज़ीलैंड के डग ब्रेसवेल को कोकीन के सेवन के लिए ऐसी ही सज़ा दी गई थी। इन आनंदप्रद ड्रग्स में भांग, कोकीन, मेथामफ़ेटामाइन और डायमॉर्फ़िन शामिल है।
हालांकि क्रिकेट बोर्ड अपने स्तर पर सज़ा की अवधि तय कर सकती है लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है कि क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) रबाडा को कोई और भी सज़ा देगा क्योंकि शनिवार को दोपहर को बोर्ड ने इस पूरी घटना को अफ़सोसजनक करार दिया था। CSA पेशेवर मानकों को बनाए रखने की रबाडा की प्रतिबद्धता से संतुष्ट है क्योंकि सप्ताहांत में निलंबन की ख़बर सार्वजनिक होने के बाद रबाडा ने CSA से माफ़ी मांगी थी।
रबाडा ने कहा था, "मेरी वजह से जिस किसी का भी सिर शर्म से झुक गया है मैं उन सबसे माफ़ी मांगता हूं। मैं कभी भी क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा। क्रिकेट खेलने का यह अधिकार मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से कहीं बढ़कर है।"
वहीं रबाडा अगले महीने खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप (WTC) के फ़ाइनल के लिए भी उपलब्ध रह सकते हैं। 2023-25 के WTC चक्र में रबाडा 19.97 की औसत के साथ साउथ अफ़्रीका के लिए सर्वाधिक 47 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं।