IPL 2025 प्लेऑफ़ सिनारियो : MI, GT, RCB और PBKS का दावा मजबूत
DC, KKR और LSG की राहें मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं
एस राजेश
06-May-2025 • 2 hrs ago
IPL 2025 के लीग चरण में अभी 15 मैच बाक़ी हैं और सात टीमें अब भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई हैं। अभी तक कोई भी टीम शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी है। इन सात टीमों को प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने के लिए क्या करना होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मैच: 11, अंक: 16, NRR: 0.482
बाक़ी मैच: LSG (बाहर), SRH (घर), KKR (घर)
मैच: 11, अंक: 16, NRR: 0.482
बाक़ी मैच: LSG (बाहर), SRH (घर), KKR (घर)
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुए मैच के बारिश से रद्द होने का मतलब है कि अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ़ में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है। ऐसा इसलिए क्योंकि पांच टीमें केवल तभी 18 अंकों तक पहुंच सकती हैं, जब दो वॉशआउट मुक़ाबलों की वजह से कुछ टीमों को अतिरिक्त अंक मिलें। बराबर अंकों वाली टीमों के बीच पहले टाई-ब्रेकर के रूप में जीतों की संख्या देखी जाती है, इसलिए RCB नौ जीतों के आधार पर आगे निकल जाएगी। वे 16 अंकों के साथ भी शीर्ष चार में जा सकते हैं, अगर बाक़ी नतीजे उनके पक्ष में आएं। हालांकि तीन मैचों में दो जीत भी उन्हें टॉप-2 में जगह की गारंटी नहीं देती, क्योंकि अब भी तीन टीमें 20 या उससे ज़्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं।
पंजाब किंग्स
मैच: 11, अंक: 15, NRR: 0.376
बाक़ी मैच: DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)
मैच: 11, अंक: 15, NRR: 0.376
बाक़ी मैच: DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)
पंजाब किंग्स (PBKS) को क्वालिफ़िकेशन पक्का करने के लिए दो मैच जीतकर 19 अंकों तक पहुंचना होगा। वे 15 अंकों पर भी बिना NRR के सहारे आगे जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए बाक़ी टीमों के नतीजे उनके पक्ष में आने चाहिए। अगर वे बाक़ी तीनों मुकाबले जीतते हैं, तो उन्हें टॉप-2 की जगह भी मिल सकती है। उनके तीन में से दो मुकाबले टॉप-5 की टीमों के ख़िलाफ़ हैं, इसलिए ये मुकाबले PBKS के लिए बेहद अहम हैं।
मुंबई इंडियंस
मैच: 11, अंक: 14, NRR: 1.274
बाक़ी मैच: GT (घर), PBKS (बाहर), DC (घर)
मैच: 11, अंक: 14, NRR: 1.274
बाक़ी मैच: GT (घर), PBKS (बाहर), DC (घर)
लगातार छह जीत के साथ मुंबई इंडियंस (MI) इस समय टूर्नामेंट की सबसे शानदार फ़ॉर्म में चल रही टीम है। उन्होंने ये जीतें बड़े अंतर से दर्ज की हैं, जिनमें चार बार या तो 50 से ज़्यादा रन या 25 गेंद शेष रहते हुए जीत है। इस वजह से उनका NRR 1.274 तक पहुंच गया है, जो लीग में सबसे अच्छा है। दो जीत उन्हें प्लेऑफ़ में जगह दिला देगी, जबकि तीन जीत और उनका ज़बरदस्त NRR उन्हें टॉप-2 में ले जा सकता है। अगर वे केवल 16 अंकों पर रुकते हैं, तो उन्हें बाक़ी नतीजों के सहारे बैठना होगा। 14 अंक अब काफ़ी नहीं होंगे, क्योंकि उनके बाक़ी सभी मैच उन टीमों से हैं जो खुद प्लेऑफ़ की दौड़ में हैं। अगर वे तीनों हारते हैं, तो सभी विरोधी टीमें MI से ऊपर निकल जाएंगी, जबकि RCB पहले से ही 16 पर है।
गुजरात टाइटंस
मैच: 10, अंक: 14, NRR: 0.867
बाक़ी मैच: MI (बाहर), DC (बाहर), LSG (घर), CSK (घर)
मैच: 10, अंक: 14, NRR: 0.867
बाक़ी मैच: MI (बाहर), DC (बाहर), LSG (घर), CSK (घर)
गुजरात टाइटंस (GT) का NRR भी शानदार और MI के बाद दूसरा सबसे अच्छा है। उनके पास एक अतिरिक्त मैच भी है, क्योंकि उन्होंने अब तक केवल दस मैच खेले हैं। MI की तरह GT को भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए कम से कम एक जीत चाहिए, जबकि दो जीत क्वालिफ़िकेशन भी पक्का कर देगी। अगर वे बाक़ी चारों मैच हारते हैं और 14 अंकों पर रुकते हैं, तो वे बाहर हो जाएंगे। उनका शेड्यूल भी अनुकूल है क्योंकि उनके दो अंतिम मैच घर में हैं, जहां उनका रिकॉर्ड 4-1 का है।
दिल्ली कैपिटल्स
मैच: 11, अंक: 13, NRR: 0.362
बाक़ी मैच: PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)
मैच: 11, अंक: 13, NRR: 0.362
बाक़ी मैच: PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)
SRH के खिलाफ बारिश से मिला एक अंक DC के लिए राहत लेकर आया है, जिससे उनकी लगातार दो हार की लय टूट गई। 15 अंक उन्हें शीर्ष चार में तभी ले जा सकते हैं, जब कई अन्य नतीजे उनके पक्ष में आएं। जबकि 17 अंकों पर पहुंचने के बाद भी उन्हें दूसरों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ सकता है क्योंकि अब भी छह टीमें 17 या उससे ज़्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। अगर DC अपने तीनों बाक़ी मैच जीतती है, तो उनका क्वालिफ़िकेशन पक्का हो जाएगा। लेकिन इसके लिए उन्हें हाल की खराब फ़ॉर्म को पलटना होगा, क्योंकि पिछले पांच में से उन्होंने केवल एक मैच जीता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच: 11, अंक: 11, NRR: 0.249
बाक़ी मैच: CSK (घर), SRH (बाहर), RCB (बाहर)
मैच: 11, अंक: 11, NRR: 0.249
बाक़ी मैच: CSK (घर), SRH (बाहर), RCB (बाहर)
15 अंक मिलने पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा, इसलिए वास्तविक रूप से उन्हें 17 अंक चाहिए होंगे ताकि उनकी दौड़ बनी रहे। इसके बावजूद यह बाक़ी नतीजों और NRR पर भी निर्भर करेगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स
मैच: 11, अंक: 10, NRR: -0.469
बाक़ी मैच: PBKS (बाहर), RCB (घर), GT (बाहर), SRH (घर)
मैच: 11, अंक: 10, NRR: -0.469
बाक़ी मैच: PBKS (बाहर), RCB (घर), GT (बाहर), SRH (घर)
DC की तरह, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी फॉर्म के लिहाज़ से जूझ रही है। उन्होंने लगातार तीन और पिछले पाँच में से चार मैच हारे हैं। अब वे अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकते हैं, अगर बाक़ी के तीनों मैच जीतें और उम्मीद करें कि कुछ मज़बूत टीमें अप्रत्याशित रूप से हारें। लेकिन अगर वे एक और मैच हारते हैं, तो LSG टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। उनका बहुत ख़राब NRR -0.469 भी उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है।
एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं. @rajeshstats