मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

घर पर GT से हार का बदला लेने उतरेगी MI

अंक तालिका में इस समय MI तीसरे जबकि GT चौथे स्थान पर है

ESPNcricinfo स्टाफ़
05-May-2025 • 4 hrs ago
Hardik Pandya drew an edge from Aniket Verma, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2025, Hyderabad, April 23, 2025

Hardik Pandya की अगुवाई वाली MI इस समय तीसरे स्थान पर मौजूद है  •  Associated Press

IPL 2025 में मंगलवार को अंक तालिका में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज़ मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) का आमना-सामना होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम के खाते में 16 अंक हो जाएंगे और वह टीम दूसरे स्थान पर काबिज़ हो जाएगी। हालांकि लगातार बदलते प्लेऑफ़ के समीकरण के बीच गौर करने योग्य बात यह है कि MI ने GT से एक मैच अधिक खेला है, ऐसे में MI हर हाल में जीत हासिल कर अपनी दावेदारी को मज़बूत करना चाहेगी।

टीम न्यूज़ और संभावित XII

इस सीज़न MI शुरुआत में GT के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में हारी थी, ऐसे में MI की नज़र GT से बदला लेने पर भी होगी। MI की टीम ने अपने चित-परिचित अंदाज़ में बेहतरीन वापसी की है और रोहित शर्मासूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ भी फ़ॉर्म हासिल कर चुके हैं। वहीं एक मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण से लैस MI को घर पर हराना और भी मुश्किल साबित हो सकता है। MI को इसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ बाहर और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ घर पर मुक़ाबला खेलना है।
MI के लिए उंगलियों की चोट से जूझ रहे बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने लगातार दो दिन अभ्यास तो किया, लेकिन उनके कोच महेला जयवर्दने ने कहा कि उन्हें अभी 100 फ़ीसदी मैच फ़िटनेस प्राप्त करना बाक़ी है और उनके फ़िटनेस का आंकलन मैच वाले दिन ही होगा।
मुंबई इंडियंस संभावित XII : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा
कगिसो रबाडा अस्थाई निलंबन झेलने के बाद GT के दल से जुड़ चुके हैं और उन्हें खेलने की अनुमति भी मिल गई है। रबाडा MI के ख़िलाफ़ खेलने उतरते हैं तो इससे GT के गेंदबाज़ी आक्रमण को मज़बूती मिलेगी। हालांकि सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ मैच में ईशांत शर्मा चोटिल होने के चलते अंतिम ओवर नहीं डाल पाए थे, ऐसे में यह भी देखना होगा कि वह इस मुक़ाबले के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं।
GT इस समय 10 मैच में से सात मैच जीत चुकी है और इसके बाद उसे DC, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ मुक़ाबला खेलना है, जिसमें अंतिम दो मुक़ाबले उसे अपने घर पर खेलने हैं।
गुजरात टाइटंस संभावित XII : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जेराल्ड कोएत्ज़ी/कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा

पिच और परिस्थितियां

इस मैच में उसी पिच का प्रयोग होगा, जो RCB और CSK के ख़िलाफ़ मैच में प्रयोग हुआ था। जहां RCB के ख़िलाफ़ मैच में दोनों पारियों में 200 से अधिक रन बने थे, वहीं CSK के ख़िलाफ़ मैच में दोनों टीमें 170s में आउट हो गई थीं। मंगलवार शाम को बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन मैच पर इसकी बाधा बहुत कम ही पड़ने की संभावना है। हालांकि सोमवार शाम बारिश या हल्की बूंदा-बांदी से बचाने के लिए पिच को ढका गया था। अगर मैच के दिन भी इसे ढका रखा जाता है और इसे धूप नहीं मिलती है, तो शुरूआत में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।