मैच (8)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

IPL 2025: GT और RCB प्लेऑफ़ से एक जीत दूर, प्लेऑफ़ की दौड़ में अब भी हो सकता है बड़ा खेल

प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी सात टीमों के क्वालिफ़ाई करने के मौक़ों पर एक नज़र

ESPNcricinfo स्टाफ़
13-May-2025 • 4 hrs ago
Ashish Nehra doesn't seem to mind the rain, Mumbai Indians vs Gujarat Titans, IPL 2025, Mumbai, May 6, 2025

GT प्लेऑफ़ में पहुंचने से बस एक जीत दूर है  •  BCCI

IPL 2025 शनिवार को आठ दिन के अंतराल के बाद फिर से शुरू होने वाला है। ऐसे में प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी सात टीमों की स्थिति पर एक नज़र डालते हैं।
गुजरात टाइटंस
मैच: 11, अंक: 16, नेट रन रेट: 0.793
बचे हुए मुक़ाबले: DC (बाहर), LSG (घरेलू), CSK (घरेलू)
गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ़ में जगह बनाने से सिर्फ़ एक जीत दूर हैं।18 अंक किसी भी टीम को टॉप चार में जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त होंगे। हालांकि अगर वे अपने बचे हुए तीनों मुक़ाबले हार जाते हैं, तो वे बाहर भी हो सकते हैं क्योंकि अब भी चार टीमें 17 या उससे अधिक अंकों तक पहुंच सकती हैं।
GT के लिए उनका शेड्यूल भी अनुकूल है। उनके आख़िरी दो मैच अहमदाबाद में हैं, जहां इस सीज़न उनका रिकॉर्ड अब तक 4-1 का रहा है। उनका नेट रन रेट फ़िलहाल मुंबई इंडियंस (MI) के बाद दूसरे नंबर पर है, जो क्वालिफ़िकेशन या टॉप-2 में जगह मनाने पर उनकी मदद कर सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मैच: 11, अंक: 16, नेट रन रेट: 0.482
बचे हुए मुक़ाबले: KKR (घरेलू), SRH (घरेलू), LSG (बाहर)
GT की तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ़ एक जीत दूर है। अगर दूसरे मैचों के नतीजे उनके पक्ष में आएं तो RCB 16 अंकों पर भी टॉप-4 में जा सकती है। हालांकि टॉप-2 में पहुंचने के लिए दो जीत भी पर्याप्त नहीं होगी, क्योंकि GT और पंजाब किंग्स (PBKS) दोनों 20 या उससे अधिक अंकों तक पहुंच सकते हैं। GT का नेट रन रेट फ़िलहाल बेहतर है, जबकि PBKS अगर अपने सभी तीन मैच जीत जाए तो 21 अंक तक पहुंच सकती है।
पंजाब किंग्स
मैच: 11, अंक: 15, नेट रन रेट: 0.376
बचे हुए मुक़ाबले: RR (बाहर), DC (जयपुर), MI (जयपुर)
PBKS को क्वालिफ़ाई करने के लिए दो जीत ज़रूरी हैं। फ़िलहाल 17 अंक भी क्वालिफ़िकेशन के लिए काफ़ी नहीं है, क्योंकि पांच टीमें 17 या उससे ज़्यादा अंक तक पहुंच सकती हैं। जैसे अगर वे RR को हरा दें लेकिन DC और MI से हार जाएं, और DC, GT को हरा दें लेकिन MI से हार जाएं, तो RCB, GT, MI, DC और PBKS सभी के पास 17 या उससे अधिक अंक हो सकते हैं। हालांकि अगर PBKS, DC को हराते हैं और बाकी दो मैच हारते हैं, तो केवल MI या DC में से एक ही 17 तक पहुंच पाएगा, ऐसे में PBKS 17 अंकों पर क्वालिफ़ाई कर सकता है। अगर PBKS अपने तीनों मैच हार जाएं और 15 पर रह जाएं, तब भी वे क्वालिफ़ाई कर सकते हैं, बशर्ते DC अपने बाक़ी दोनों मुक़ाबले हार जाए और LSG तीन में से दो मैच से अधिक ना जीते। तब PBKS और DC (और अगर KKR अपने दोनों मैच जीतता है तो वह भी) के बीच नेट रन रेट पर एक आख़िरी स्थान का फ़ैसला होगा।
मुंबई इंडियंस
मैच: 12, अंक: 14, नेट रन रेट: 1.156
बचे हुए मुक़ाबले: DC (घरेलू), PBKS (जयपुर)
GT के ख़िलाफ़ हार के बावजूद MI अब भी अपने नतीजों से प्लेऑफ़ में जा सकती है। अगर वे अपने दोनों बाक़ी मैच जीतते हैं तो क्वालिफ़ाई कर लेंगे। हालांकि अगर वे 16 अंकों पर रुकते हैं तो उन्हें दूसरों नतीजों पर निर्भर रहने की ज़रूरत पड़ेगी। दोनों मैच हारने पर वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। उनका शानदार नेट रन रेट 1.156 है, जो काफ़ी निर्णायक साबित हो सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स
मैच: 11, अंक: 13, नेट रन रेट: 0.362
बचे हुए मुक़ाबले: GT (घरेलू), MI (बाहर), PBKS (जयपुर)
SRH के ख़िलाफ़ मैच रद्द होने से DC को एक क़ीमती अंक मिला है। 15 अंक उन्हें टॉप-4 में तब ले जाएगा, जब कई नतीज़े उनके पक्ष में जाएं, जबकि 17 अकों पर भी उनकी स्थिति दूसरों के नतीज़ों पर अधिक निर्भर हो सकती है। अब भी पांच टीमें 17 या उससे अधिक अंक तक पहुंच सकती हैं। अगर DC अपने बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो वे क्वालिफ़ाई कर लेंगे, लेकिन हालिया फ़ॉर्म देखते हुए (पिछले पांच में से केवल एक जीत) यह मुश्किल लग रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच: 12, अंक: 11, नेट रन रेट: 0.193
बचे हुए मुक़ाबले: RCB (बाहर), SRH (दिल्ली)
KKR लगभग बाहर होने की कगार पर है क्योंकि वह अब अधिकतम 15 अंक तक ही पहुंच सकती है और तीन टीमें पहले से ही 15 या उससे अधिक अंक पर है।
मान लीजिए कि ये तीनों टीमें क्वालिफ़ाई करती हैं, तो KKR को उम्मीद करनी होगी कि MI अपने दोनों बचे हुए मैच हार जाए और 14 अंकों पर ही रहे। MI का एक मैच DC से है, जो फ़िलहाल 13 पर हैं, तो वह मैच जीतने पर DC 15 अंकों पर पहुंच जाएगा। ऐसे में चौथा स्थान DC और KKR के बीच नेट रन रेट से तय होगा।
दूसरी ओर, अगर PBKS अपने तीनों मैच हार जाती है, तो MI 15 अंकों से आगे निकल जाएगी और DC, PBKS और KKR तीनों 15 पर होंगे और चौथे स्थान के लिए संघर्ष करेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स
मैच: 11, अंक: 10, नेट रन रेट: -0.469
बचे हुए मुक़ाबले: SRH (घरेलू), GT (बाहर), RCB (घरेलू)
LSG का फ़ॉर्म लगातार गिर रहा है। वे लगातार तीन मैच हार चुके हैं और पिछले पांच में से उनके नाम चार हारें हैं। अब उनका सबसे अच्छा मौक़ा यह है कि वे बचे हुए तीनों मैच जीतें, 16 अंकों पर पहुंचे और उम्मीद करें कि कुछ इन-फ़ॉर्म टीमें अचानक हारने लगें। लेकिन अगर वे एक और मैच हारते हैं, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। उनका बेहद ख़राब नेट रन रेट -0.469 भी उनके लिए मुश्किलें खड़ी करता है।