क्या ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के खिलाड़ी IPL शुरू होने पर लौट पाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के खिलाड़ियों को 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले WTC फ़ाइनल के लिए इंग्लैंड में जुटना है
शशांक किशोर
11-May-2025 • 18 hrs ago
Josh Hazlewood की वापसी पर है संशय • Getty Images
ऐसे में जब BCCI IPL 2025 को दोबारा शुरू कराने की कोशिश कर रहा है, तो यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के खिलाड़ी वापसी करेंगे जिन्हें 11 जून से लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में उतरना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण 9 मई को लीग को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था, लेकिन 10 मई की शाम को युद्ध विराम की घोषणा के बाद लीग के शीघ्र ही फिर से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा था, "BCCI उभरती स्थिति और घटनाक्रम पर बारीक़ी से नज़र रख रहा है और सभी हितधारकों और संबंधित सरकारी अधिकारियों से परामर्श करने के बाद IPL को फिर से शुरू करने पर फै़सला करेगा। अगले कुछ दिनों में हम बाक़ी बचे मैचों की मेज़बानी करने वाली फ्रैंचाइज़ियों, ब्रॉडकास्टरों, प्रायोजकों और राज्य संघों के साथ विचार-विमर्श शुरू करेंगे। इस समय IPL के महत्व को देखते हुए, इसे फिर से शुरू करने के लिए पहले भारत सरकार की अनुमति लेना भी विवेकपूर्ण और आवश्यक होगा। BCCI समय रहते पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद IPL को फिर से शुरू करने की तिथि की घोषणा करेगा।"
बीच में रद किए गए मैच सहित 13 लीग मैच IPL 2025 में बचे हैं। इसके बार चार प्लेऑफ़ मैच और 25 मई को कोलकाता में फ़ाइनल खेला जाना था।
जैसे ही शुक्रवार को IPL निलंबित हुआ, कई विदेशी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ़ ने अगले 24 घंटों में भारत छोड़ना शुरू कर दिया था और अगर BCCI अगले सप्ताह टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करता है तो सभी टीमों के लिए विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ को वापस बुलाना चुनौती होगी।
इस पर भी संशय है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जॉश हेज़लवुड वापसी करेंगे, जो तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ RCB के पिछले मैच से कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए थे। नौ मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध था, लेकिन अगर टूर्नामेंट बीच में नहीं रूकता तो वह बचे हुए पूरे सीज़न से भी बाहर हो सकते थे।
हेज़लवुड ने सीज़न की शुरुआत में कहा था कि IPL 2025 के दौरान रिहैब जारी रखेंगे। वह पिंडली की चोट और साइड स्ट्रेच की चोट के बाद वापसी कर रहे थे। चोट की वजह से वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी (दिसंबर-जनवरी) के कुछ मैच, श्रीलंका दौरा और चैंपियंस ट्रॉफ़ी (फ़रवरी-मार्च) नहीं खेले थे।
ESPNcricinfo को पता चला है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) उनकी चोट से वाकिफ़ नहीं है और उनके WTC फ़ाइनल से पहले जून के पहले सप्ताह के लिए इंग्लैंड में लगने वाले कैंप में उनके टीम में चुने जाने की संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ट्रैविस हेड को भी यह फ़ैसला करना है कि अगर IPL दोबारा शुरू होता है तो क्या WTC फ़ाइनल को ध्यान में रखते हुए वे वापसी करेंगे। कमिंस और हेड के सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ केवल तीन मैच बचे हैं, जबकि टीम पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है। स्टार्क की टीम दिल्ली कैपिटल्स अभी भी रेस में बनी हुई है और पांचवें स्थान पर है। स्टार्क उन खिलाड़ियों में मौजूद थे जिन्हें धर्मशाला से दिल्ली ट्रेन के द्वारा लाया गया था, क्योंकि आठ मई को पंजाब किंग्स बनाम DC मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था।
मिचेल सैंटनर और बेवन जैकब्स के अलावा बाक़ी न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख हेल्थ मिल्स के अनुसार मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सैंटनर और जैकब्स ने रुकने के अनुरोध पर सहमति व्यक्त की।
साउथ अफ़्रीका के खिलाड़ियों का बचे IPL में खेलना रविवार को क्रिकेट साउथ अफ़्रीका बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। अभी के लिए खिलाड़ियों को 25 मई तक की एनओसी मिली है, बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
WTC फ़ाइनल से पहले साउथ अफ़्रीका को जून के पहले सप्ताह में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वार्म-अप मैच खेलना है।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं।